नून्द्री मालदेव में राजस्व लोक अदालत से ग्रामीण लाभान्वित

कोर्ट संबंधी 32 प्रकरण किये निस्तारित
beawar samacharब्यावर, 24 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को नून्द्री मालदेव पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र पर एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में राजस्व लोक अदालत का आयोजन हुआ।कोर्ट संबंधी 105 में से 32प्रकरण निस्तारित हुए।
जवाजा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत ने भी नून्द्री मालदेव में चल रही राजस्व लोक अदालत का अवलोकन किया तथा इस पंचायत क्षेत्रा वासियों को उनके यहां आयोजित होरही आयोजन का पूरा फायदा उठाने का आह्वान किया ताकि अपने राजस्व प्रकरणों का निवारण कराने हेतु बाद में उन्हें अन्यत्रा चक्कर न काटना पडे़। प्रधान ने मौके पर मौजूद प्रगति प्रसार अधिकारी मूल चन्द अग्रवाल को जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा में अटल सेवा केन्द्र आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालत मे पंचायत राज विभाग की ओरसे ग्रामीणों के हितार्थ जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने लिए निर्देशित किया।
एसडीएम श्री मेहता ने बताया कि राजस्व लोक अदालत में रीडर अनुपम सिंह की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्यवाही अंज़ाम देतेहुए नून्द्री मालदेव पंचायत से संबंधित कुल 105 में से 32 प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया। नून्द्री मालदेव ग्राम में हुई लोक अदालत के मौके पर धारा-53, धारा-188 एवं पत्थरगढ़ी संबंधी एक-एक प्रकरण, धारा-88 के 9, धारा-136 के 66 एवं धारा-.212 के 16 तथा इज़राय संबंधी 2 मामलें निपटाये गए।
तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने बताया कि उनके निर्देशन में भूअभिलेख निरीक्षक प्रवीण आर्य व धर्मराज एवं हलका पटवारी प्रभूसिंह रावत तथा ललिता सुनारीवाल सहित राजस्व पटवारियों की संयुक्त राजस्व टीम ने तत्परतापूर्वक विभिन्न प्रकरणों का निवारण करवाकर ग्रामीणों को राहत दिलायी। इसमें 90 नामान्तरणकरण तस्दीक कर, 10 खाता-विभाजन, 12 सीमा ज्ञान प्रकरण तथा 46 नकलें ज़ारी किये जाने के साथ ही 20 जन्म-मृत्यु सहित अन्य 42 मामले निपटाये गए।
राजस्व लोक अदालत में नून्द्री मालदेव सरपंच कानाराम, सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज व दयाल सिंह, अभिभाषक चन्द्र विजय सिंह, जवाजा प्रगति प्रसार अधिकारी मूलचन्द अग्रवाल ने ग्रामीणों के हितार्थ शिविर संबंधी गतिविधियों को अंज़ाम देने में अपेक्षित सकारात्मक सहयोग किया।

विद्यालय खेल मैदान की 4 बीघा भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
ब्यावर, 24 जून। बुधवार को ग्राम नून्द्री मालदेव में राजस्व लोक अदालत शिविर दौरान पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम नमित मेहता को यह शिकायत मिली कि ग्राम के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय को खेल मैदान के आवंटित हो रखी भूमि पर अतिक्रमण हो रखा है तो उन्होंने इस मामलें को काफी गंभीरता से लिया ।
एसडीएम ने तहसीलदार मदन लाल जीनगर एवं हलका पटवारी प्रभूसिंह रावत को जे0सी0बी0 मंगवाकर मय टीम सहित मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। तहसीलदार मदन लाल जीनगर के अनुसार इससे पूर्व, एसडीएम द्वारा उक्त राजकीय सीनियर विद्यालय के शिक्षकों व स्टाफ को विद्यालय की खेल भूमि पर हुए अतिक्रमण केा लापरवाही मानते हुए कड़ी फटकार लगाई और उन्हें पाबंद किया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करें तथा राजकीय सम्पति की सुरक्षा व देखभाल सुनिश्चित करेंगे।
तहसीलदार मदन लाल जीनगर ने बताया कि एसडीएम के आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय नून्द्री मालदेव को आंवटित करीब चार बीघा खेल मैदान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उसके चहुंओर खाई खुदवाकर एसडीएम को सूचित कर दिया गया है।

गुरूवार को बनजारी एवं शुक्रवार को सुहावा में राजस्व लोक अदालत
ब्यावर, 24 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार 25 जून को बनजारी में एवं शुक्रवार 26 जून को सुहावा में राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी । पीठासीन अधिकारी एसडीएम नमित मेहता ने बताया कि राजस्व लोक अदालत में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर निवारण कर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।उन्होंने संबंधित पंचायतवासियों से उनके यहां अटल सेवा केन्द्र पर लग रही राजस्व लोक अदालत का पूरा फायदा उठाने का सुझाव दिया है।

error: Content is protected !!