नगर निगम चुनावों को लेकर शिव सेना की मीटिंग सम्पन्न

IMG_20150628_121739अजमेर | शिव सेना द्वारा अजमेर नगर निगम चुनावो की तैयारी को लेकर मीटिंग का आयोजन रविवार 28 जून 2015 सुबह 11 बजे केसरगंज चाँद बावड़ी काली माता मन्दिर में किया गया । मीटिंग में नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई । मीटिंग में मुख्य अतिथि कार्यकारी प्रदेश प्रमुख ओम चौधरी ने बताया की आगामी नगर निगम चुनावों में शिव सेना मजबूती से अपने उम्मीदवार उतारेगी । शिव सेना के प्रदेश सचिव मुन्नालाल शर्मा ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया की नगर निगम चुनावों के लिए शिव सेना से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आवेदन लेना शरू कर दिया है ।
मीटिंग में उपस्थित होने वालों में शिव सेना राज्य प्रमुख ओम चौधरी , प्रदेश महासचिव देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश सचिव मुन्नालाल शर्मा, वरिष्ट नेता कृष्णकान्त शर्मा, मनोहर राजावत, दिलीप मोटवानी, दिलीप सिंह चौहान, संजय श्रीवास्तव, दिनेश गहलोत ,संजय मीणा और भी शिव सेना के पदाधिकारी और शिव सैनिक उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!