सात दिवसीय मधुमेह मुक्त भारत योग शिविर का समापन

IMG_20150626_072037IMG_20150628_082351विवेकनन्द योग अनुसंधान केंद्र, आरोग्य भारती एवं भारत विकास परिषद अजमेर द्वारा आयोजित सात दिवसीय मधुमेह मुक्त भारत योग शिविर का समापन आज वैशाली नगर स्थित वीर उध्यान मे हुआ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अजमेर के प्रभारी श्री रामचरण गुप्ता ने बताया की यह शिविर दिनांक 22 जून से 28 जून अजमेर मे चार स्थानों पर आयोजित किए गये, जिसमे 150 लोगों ने लाभ उठाया। वैशाली नगर वीर उध्यान मे भारत विकास परिषद द्वारा जिसमे 80 व्यक्तियों ने, आदर्श विध्या निकेतन पुष्कर रोड मे विश्व हिंदू परिषद व एन एम ओ द्वारा जिसमे 25 व्यक्तियों ने, मधुबन कॉलोनी नाका मदार पर सेवा भारती व राष्टीय सेविका समिति जिसमे 25 व्यक्तियों एवं इसी प्रकार शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल भगवान गंज में विध्या भारती व सक्षम संस्था द्वारा जिसमे 25 व्यक्तियों ने शिविर मे हिस्सा लिया।
मीडिया प्रभारी शरद गोयल ने बताया की शिविर मे योग व घ्यान के माध्यम से मधुमेह से मुक्त रहने का पूरा पाठ्यक्रम बताया गया । प्रतिदिन अलग अलग विषयों पर आयुर्वेदचार्यों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य रहने के उपाय बताए गये, जेसे आहार विहार, आदि व्यादि, वायु रोग, मोटापा, जोड़ों का दर्द आदि के आयुर्वेद के उपचार बताए गये। प्रथम व अंतिम दिन सभी का शुगर टेस्ट किया गया एवं योग के माध्यम से सात दिनों मे मधुमेह में आए परिवर्तन की जाँच की गई । आज शिविर के समापन पर सभी को योग की पुस्तक दैनिक आहार चार्ट व मधुमेह से मुक्त करने वाली योग की कुछ क्रियाओ का चार्ट सभी को दिया गया। आज समापन के अवसर पर विवेकनन्द केंद्र के श्री दिनेश अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा श्री राजेश खत्री, भारत विकास परिषद के श्री राधेश्याम अग्रवाल, भारत भूषण बंसल, आनंद अरोड़ा , डा. बिहारी लाल शर्मा, डा. संगीता, डा. राधा, डा. अनुपमा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शरद गोयल ने किया।
शिविर के समापन पर भारत विकास परिषद द्वारा सभी योग प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया शिविर मे सात दिन भारत विकास परिषद के श्री राधेश्याम अग्रवाल भारत भूषण बंसल सुरेश गाबा राजेश अग्रवाल जितेंद्र मरोतिया आशीष गार्गिया विश्व हिंदू परिषद के श्री आनंद प्रकाश अरोड़ा सेवा भारती के मोहन यादव सक्षम के श्री भार्तेश मंगल एन एम ओ के डा. राजेश खत्री सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आपनी सेवाएँ प्रदान की ।
मीडिया प्रभारी
शरद गोयल
9414002132

error: Content is protected !!