अजमेर, 30 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल कल एक जुलाई को सांयकाल 4 बजे अजमेर आएंगी और कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। सांयकाल 5 बजे एल.ई.डी. लाईट वितरण समारोह में भाग लेंगी। 2 जुलाई को भीलवाड़ा जाएंगी तथा 3 जुलाई को प्रातः 11 बजे जनसुनवाई, निरीक्षण एवं समीक्षात्मक बैठक में भाग लेंगी सांयकाल में अजमेर पहुंचेगी। 4 व 5 जुलाई को अजमेर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/06/a-bhadel-5.jpg)
ANITA BHADEL KI KAEE SALON KE BAAD PIC DEKHKAR DIL ATI PRASANN HO GAYA HAI, AB LEKH KO PADNA ZAROORI NAHIN HAI