परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर होंगें अनैक कार्यक्रम

Sharad Goyal 1भारत विकास परिषद के 10 जुलाई को 53 वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर शाखा द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर 10 जुलाई से 18 जुलाई तक स्थापना साप्ताह मानने का निर्णय परिषद की साधारण सभा मे लिया गया।
परिषद के प्रांतीय संयोजक व अजमेर के प्रवक्ता शरद गोयल ने विस्तार से बताते हुआ कहा की 10 जुलाई को पीसंगन स्थित ग्राम पगारा मे विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसमे मोतियाबिंद के चयनित रोगियों का 11 जुलाई को आदर्श नगर स्थित सेटेलाईट अस्पताल मे निशुल्क आपरेशन किए जाएँगे। 12 जुलाई को हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित मूकबधीर एवं अन्ध आवासीय विध्यालय में 101 वृक्षों का वृक्षरोपण किया जाएगा।
13 जुलाई को अजमेर के समस्त स्कूल मे चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, 14 जुलाई को द टर्निंग पॉइंट स्कूल मे वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार 15 जुलाई को रक्तदान शिविर, 16 जुलाई को निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन निकटवर्ती गाव मे किया जाएगा।
18 जुलाई को समापन के अवसर पर राजस्थानी कला संस्कृति को समर्पित समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं सात दिनों तक चले विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओ एवं सहयोगियो को पुरस्कृत किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी
शरद गोयल
9414002132

error: Content is protected !!