वार्ड पार्षद अर्चना जैंन के पति की मनमानी से ढाबा गली दुर्दशा का शिकार। फोटो- सुमन प्रजापतिब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर मे नगर परिषद ने कई वार्डो मे नाली एवं सडक निर्माण के लिए विकास कार्य शुरु किए है। इसी कडी मे वार्ड नं 17 की गली मे भी विकास कार्य को लेकर वार्ड पार्षद अर्चना जैंन के पति सम्पत जैंन क्षैत्रवासियो के साथ मनमानी करते हुए अपने मन मुताबिक विकास कार्य करने हेतु क्षैत्रवासियो को बाघ्य कर रहे है। वार्डवासी हेमन्त जैंन ने बताया कि क्षैत्र की ढाबा गली मे नाली निर्माण कार्य के दौरान पार्षद पति जैंन ने गली मे स्थित अधिकतर घरो के सामने खुदाई कर दी। लेकिन अपने निवास एवं अपने चहेते के निवास के बाहर खुदाई नही की। वार्ड वासी ने कहा कि जब हमने पार्षद के समक्ष परेशनी होने की बात रखी मतो पार्षद पति सम्पत्त तेज आवाज मे बोलते हुए धमकाने लगे। हमने पार्षद पति को पक्षपात नही करने की बात की तो तेज आवाज मे बात कर भयभीत करने लगे। वार्डवासी ने संबधित विभाग एवं प्रशासन को वार्ड विकास को समान कराने एवं पार्षद पति की हठधर्मिता से मुक्ति दिलाले की मांग की।