अजमेर, 4 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे चिन्हित किए गए हाई रिस्क प्वाइंट्स को 15 जुलाई तक आवश्यक रूप से दुरूस्त करें।
प्रबंध निदेशक शनिवार को डिस्काॅम के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार चिन्हित किए गए हाई रिस्क प्वाइंट में प्रमुख रोड़ एवं चैराहे, धार्मिक स्थल, ऐसे सार्वजनिक स्थल जहां भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है, वह स्थान जहां से धार्मिक जुलूसों एवं रेलियों को निकाला जाता है, को शामिल किया गया हैं। उन्होंने कहा कि हाई रिस्क प्वाइंट में तैयार की गई रिपोर्ट में झूलते और ढ़ीले तार, तारों की ऊंचाई, हादसों की संभावना वाली जगह, ट्रांसफार्मरों की स्थिति को सम्मिलित किया गया हैं, ऐसे प्वाइंट्स को 15 जुलाई से पूर्व आवश्यक रूप से ठीक करें। उन्होंने बताया कि सब डिवीजन गोद लेने वाले अधिकारी 15 जुलाई के पश्चात् संबंधित प्वाइंट का भौतिक सत्यापन कर मुख्यालय को रिपोर्ट प्रेषित करेगें।
विधानसभा प्रश्नों के उत्तर प्राथमिकता से दें-
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि अधिकारी विधानसभा के बकाया प्रश्नों के उत्तर देने में गंभीरता बरतें तथा इस कार्य को प्राथमिकता देवें। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्राी प्रकोष्ठ, ऊर्जा विभाग, सम्पर्क पोर्टल, सुगम पोर्टल, लोकायुक्त कार्यालय, कलक्टर कार्यालय एवं सांसद एवं विधायक के स्तर पर जो भी समस्याएं/शिकायतें दर्ज होती हैं उनका तत्काल समाधान का प्रयास किया जाएं। इस कार्य में समय पर मामलों का निस्तारण नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
विद्युत लाइन के नीचे भवन निर्माण न होने दें-
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि ऐसे भवन निर्माण जो विद्युत लाइन के नीचेे बन रहे हैं उन्हें तत्काल रोकने तथा लाइन हटाने के लिए निगम नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर लाइन हटने के पश्चात् ही भवन निर्माण होने दें। इसके लिए निगम के सीसीए/लाइनमैन द्वारा संबंधित भवन मालिक को नोटिस दिया जाएगा। नोटिस देने के तीन दिन बाद भी भवन निर्माण का कार्य नहीं रूकता है तो संबंधित कनिष्ठ अभियंता के साथ ही उपखण्ड अधिकारी, तहसीदार एवं पुलिस थाने को भी सूचित किया जाए।
सुरक्षात्मक उपाय के लिए जागरूकता पैदा करंे-
बैठक में प्रबंध निदेशक ने कहा कि गंभीर हादसों को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा की जाए जिसमें विद्युत लाइन के निकट बन रहें मकानों के समय जिन सावधानियों को अपनाया जाना है को पैम्पलेट के माध्यम से प्रचारित करंे।
समाचार पत्रों में विद्युत संबंधी खबरों पर तत्काल हो कार्यवाही-
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वृत के अधीक्षण अभियंता के टी.ए. प्रत्येक दिवस को प्रातः अपने क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समाचार पत्रों की मोनिटरिंग करेंगे तथा जो भी विद्युत संबंधी खबरें प्रकाशित हुई हैं। उसकी रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर मुख्यालय को पे्रषित करेंगे। यदि विस्तृत रिपोर्ट समय पर प्रेषित नहीं हो पा रही है तो उसकी अंतरिम रिपोर्ट भिजवाएंगें।
घातक दुर्घटनाओं की रिपोर्ट तत्काल भिजवाएं –
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि निगम क्षेत्रा में कोई भी घातक दुर्घटना घटित होती है उसकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए निगम स्तर पर भी छः टीमों का गठन कर दिया गया है।
राजस्व बढ़ाने के प्रयास करें-
बैठक में प्रबंध निदेशक ने सभी से निगम हित में कार्य करते हुए राजस्व बढ़ाने एवं लोसेज कम करने के लिए विशेष प्रयास करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री एन.एल. सालवी (योजना) सहित वृतों के टीए टू एस ई तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।