बूढ़ा पुष्कर फीडर का काम प्रगति की समीक्षा हुई

बूढ़ा पुष्कर फीडर के निर्माण का निरीक्षण करते राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत व अन्य
बूढ़ा पुष्कर फीडर के निर्माण का निरीक्षण करते राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत व अन्य
अजमेर 09 जुलाई। बूढ़ा पुष्कर सरोवर में बरसाती पानी को लाने के लिये बनने वाले फीडर का आज राजस्थान धरोहर संरक्षक एवं प्रौन्न्ति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर भौतिक निरिक्षण किया। श्री लखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिया की समयबद्ध रूप से फीडर निर्माण की गुणवत्ता की जांच करायी जाये। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गत 13 जून को बूढ़ा पुष्कर फीडर निर्माण का शिलान्यास किया था और बूढ़ा पुष्कर के विकास हेतु 9 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की थी।
श्री लखावत ने बताया कि लगभग 400 मीटर पक्की फीडर बन चुकी है और बादर माता की ओर से आने वाले बरसाती जल के लिये फीडर का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
श्री लखावत ने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियेां के साथ बूढ़ा पुष्कर में निर्मित हो रहे मुख्य द्वार एवं अन्य कार्यो का निरिक्षण किया और निर्देश दिया कि कार्य ऐसा किया जाये जो मरम्मत से मुक्त हो और पत्थर का उपयोग किया जाये। बूढ़ा पुष्कर के तीर्थ यात्रियों के लिये पेयजल हेतु बिछाई जा रही लाईन का भी निरीक्षण किया। धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री टी.सी. बोहरा ने फीडर निर्माण की सभी तकनीकि पहलुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
आज बूढ़ा पुष्कर के निर्माण कार्य को एवं घाटो को भी देखने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरूण सिंह, पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका पुष्कर के अध्यक्ष कमल पाठक, श्री बूढ़ा पुष्कर विकास एवं समारोह समिति के प्रतिनिधि श्री सम्पत सांखला, नन्द किशोर पाराशर, नगर पालिका के उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमावत, श्री कुलदीप धंकड़ ने भी निर्माणाधीन कार्य को देखा।
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री माथुर एवं अधिशासी अभियन्ता श्री अमरचन्द ने निर्माण कार्य की भावी रूपरेखा की जानकारी दी।

श्री बूढ़ा पुष्कर विकास एवं समारोह समिति
मो. 9414003177

error: Content is protected !!