अजमेर 9 जुलाई। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आयोजित महिलाओं के लिए निःषुल्क कम्प्यूटर प्रषिक्षण के अजमेर जिला समन्वयक केन्द्र की तरफ से शुभारम्भ कार्यक्रम जी.बी.आई संस्थान पर आयोजित किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल रही। मंत्री महोदया का स्वागत जिला समन्वयक केन्द्र की तरफ से अभिषेक वर्मा द्वारा किया गया। माननीया राज्य मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मंत्री महोदया द्वारा नारी शक्ति को बढावा देने के लिए कई बात कहीं। मंत्री महोदया ने सभी महिलाओं / बालिकाओं को इस कोर्स को अच्छे से सीखने व भविष्य में कम्प्यूटर षिक्षा को बढावा देने हेतु प्रेरित किया। मंत्री महोदया ने नारी शक्ति का उदाहरण देकर बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक पुरूष सिखता है तो वह खुद के लिए सिखता है मगर जब एक महिला सिखती है तो उसका पूरा परिवार सिखता हैं।
बजरंग मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत जी भी इस मौके पर उपस्थिती थे उन्होंने बताया कि समय समय पर राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं के हित में कई योजनाऐं निकाली जाती हैं। राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को पूर्ण तरह से लाभान्वित किया जा रहा हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सोहन लाल जी पालीवाल ने बालिकाओं को षिक्षा की तरफ अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। और इस कोर्स को महिलाओं / बालिकाओं के लिए रोजगार उन्मुख कोर्स बताया। संस्थान के संस्थापक डाॅ. अरविन्द शर्मा ने निःषुल्क कम्प्यूटर कोर्स के शुभारम्भ होने पर मंत्री महोदया का आभार व्यक्त किया।
Ranu Bhagchandani
Director
Parwati Enterprises
District Lead Center,Ajmer RKCL
Mob.: 9829498888, 8946876666
Tel.: 0145-2643987