4117 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अजमेर, 09 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज अजमेर जिले की 6 ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर में 4117 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज पुष्कर के अरडका, ब्यावर के सरमालिया, किशनगढ़ के झिरोता, केकड़ी के सावर, मसूदा के नाड़ी एवं सरवाड़ के भगवानपुरा में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।
पुष्कर (अरड़का)
पुष्कर के अरड़का में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 99, खाता दुरूस्ती के 76, खाता विभाजन के 7, सीमाज्ञान के 7, राजस्व नकलें 299 अन्य 28 प्रकरणों सहित कुल 516 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
ब्यावर (सरमालिया़)
ब्यावर के सरमालिया में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 252, खाता दुरूस्ती के 189, खाता विभाजन 14, सीमाज्ञान के 26, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन 26, राजस्व नकलें 40 एवं अन्य 48 प्रकरणों सहित कुल 595 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
किशनगढ़ (झिरोता)
किशनगढ़ के झिरोता में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 216, खाता दुरूस्ती के 209, खाता विभाजन 8, सीमाज्ञान के 4, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदन एक, राजस्व नकलें 262 एवं अन्य 7 प्रकरणों सहित कुल 707 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
केकड़ी (सावर)
केकड़ी के सावर में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 273, खाता दुरूस्ती के 420, खाता विभाजन के 22, धारा 251 के एक, गैर खातेदारी से खातेदारी 2, राजस्व नकलें 376 एवं अन्य 9 प्रकरणों सहित कुल 1103 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

मसूदा (नाडी)
मसूदा के नाड़ी में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 317, खाता दुरूस्ती के 215, खाता विभाजन के 7, नये ग्राम के प्रस्ताव एक, सीमाज्ञान के 5, प्राप्त सीमाज्ञान के आवेदनों की संख्या 5, धारा 251 के 10, राजस्व नकलें 426 एवं अन्य 58 प्रकरणों सहित कुल 1044 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
सरवाड़ (भगवानपुरा)
सरवाड़ के भगवानपुरा़ में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में नामान्तरकरण के 50, खाता विभाजन के 2, गैर खातेदारी से खातेदारी के 6, राजस्व नकलें 64 एवं अन्य 30 प्रकरणों सहित कुल 152 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
कल यहां आयोजित होंगे शिविर
अजमेर, 09 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल 10 जुलाई को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। जिसके तहत पुष्कर के बबायचा, पीसांगन के रामपुरा डाबला, ब्यावर के किशनपुरा, किशनगढ़ के बांदरसिंदरी, केकड़ी के कादेड़ा, मसूदा के झाक, सरवाड़ के गोयला एवं भिनाय के कुम्हारियां में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!