विकास कार्यों में नहीं आने देंगे धन की कमी-प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने किया 1.43 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शुभारम्भ
PROAJM Photo (1) Dt. 11 July 2015अजमेर, 11 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर के विकास के लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता के साथ कार्य कर रही है। शहर के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को 1.43 करोड़ रूपए की लागत से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट व हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित होने जा रहे अजमेर में राज्य सरकार विकास कार्य कराने में कोई कमी नहीं छोड़ रही। पिछले डेढ़ सालों में अजमेर में अरबों रूपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। स्थानीय आवश्यकताओं और क्षेत्रावासियों को होने वाली परेशानी के निराकरण के लिए यह कार्य करवाए जा रहे हैं।
प्रो. देवनानी ने आज वार्ड संख्या 1 में सुन्दर नगर पुष्कर रोड में 8 लाख रूपए का नाली निर्माण कार्य, आजाद नगर व सरपंच का बाडिया क्षेत्रा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क व नाले पर पुलिया निर्माण के 20 लाख रूपए के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने वार्ड संख्या 53 में राजीव काॅलोनी से शान्तिपुरा की ओर जाने वाले नाले के 20 लाख रूपए का कार्य , वार्ड संख्या 26 मंे क्रिश्चयनगंज बाजार से रेम्बल रोड शिव मन्दिर तक सड़क निर्माण के 25 लाख, वार्ड 25 में वैशाली नगर एन. ब्लाॅक में सड़क व नाली निर्माण के 25 लाख, वार्ड 55 में शिव विहार काॅलोनी रामेश्वर मन्दिर के पास नाले का 20 लाख रूपए, वार्ड संख्या 54 में पंचशील सी. ब्लाॅक सेन्ट स्टीफन स्कूल से माकड़वाली रोड तक डिवाईडर निर्माण का 15 लाख का कार्य एवं वार्ड संख्या 52 में शास्त्राी नगर विस्तार में डिवाईडर, प्रवेश द्वार व काउ केचर निर्माण के 10 लाख रूपए के कार्य का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, सीताराम शर्मा, पार्षद नीरज जैन, दयालराम सवासिया, दीपेन्द्र लालवानी, दीपक शर्मा, वीरेन्द्र वालिया, राजेन्द्र राठौड़, राजकुमार ललवानी, सुरेश चारभुजा, राजू कुमावत, गंगाराम सैनी, महेन्द्र जादम, शेखर थौरी, टीपू रावत, कुन्दन सिंह नरूका, जगदीश सिंह राजावत, जितेन्द्र चैहान, राजू धावा, रश्मि शर्मा, विनोद कंवर राठौड़, राजेश शर्मा, रामबाबू शर्मा, श्याम शर्मा, रमेश चैहान, धर्मेन्द्र शर्मा, रतन लाल टांक, हरजी रावत, जोधा पटेल, जयकिशन सोनी, अनीश कपूर, विकास जैन, राजेश भाटीया, नरेन्द्र आसुदानी, सीमान्त भारद्वाज, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश आसुदानी, ओमप्रकाश हीरानन्दानी सुनिल सिंह राजावत सहित क्षेत्रावासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!