सन्त धन्नी फकीर का 73 वां जन्मोत्सव 29-30-31जुलाई को

dhanni fakeerब्रह्मलीन परम पूजनीय शहंशाह सतगुरु देव सन्त धन्नी फकीर का 73 वां जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति धूमधाम से गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दिनांक 29-30-31जुलाई 2015 तीन दिवसीय बुधवार,गुरुवार,शुक्रवार को श्री धंनेश्वर मन्दिर ,जनता कॉलोनी ,वैशाली नगर ,अजमेर में मन्दिर संचालिका पूजनीय सन्त मोहनी देवी जी के सानिघ्य में मनाया जायेगा इस अवसर पर देश के आये अनेक सन्तों का मुखाउपदेश प्रवचन होंगे !
अतः समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं को सुचना है की प्रत्येक तीनो दिन सायं 6:30 से 9:00 आकर धर्म लाभ प्राप्त कर अनमोल जीवन सफल बनाये !
दौलत खेमानी

error: Content is protected !!