पी.टी.ई.टी. परीक्षा 2015 का परीक्षा परिणाम जारी

mds univercity 1अजमेर। मदस विवि के बृहस्पति भवन में कुलपति प्रो. कैलाश सोड़ाणी द्वारा पी.टी.ई.टी. परीक्षा 2015 का परिणाम जारी किया गया। परीक्षा परिणाम जारी करने हेतु आयोजित समारोह में समन्वयक पी.टी.ई.टी. 2015 प्रो. बी.पी. सारस्वत, कुलसचिव सुश्री रेणु जयपाल, पी.टी.ई.टी. सह समन्वयक, डॉ. प्रवीण माथुर, डॉ. आशीष पारीक उपस्थित थे। परीक्षा परिणाम जारी करने के पश्चात् प्रो. सोड़ाणी ने प्रेस को बताया कि पी.टी.ई.टी. परीक्षा में कुल 283997 अभ्यर्थीयों ने आवेदन किया था जिनमें से 271025 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 12971 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। एक विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम अनुचित साधनों का उपयोग करने के कारण निरस्त किया गया। समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि पी.टी.ई.टी. परीक्षा में श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला नागौर तथा श्री सतपाल देहरू, जिला नागौर दोनों अभ्यर्थीयों ने 494 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किय सुश्री पूजा रानी निवासी हनुमानगढ़ ने 493 अंक प्राप्त कर राज्य में द्वितीय स्थान तथा महिला श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री ओम प्रकाश माली निवासी भीलवाड़ा ने 491 अंक प्राप्त कर राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार महिला वर्ग में सुश्री पूजा रानी ने 493 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सुश्री मैना निवासी चुरू ने 482 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा सुश्री आरशी खान, निवासी उदयपुर ने 480 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
संकायवार परीक्षा परिणाम में कला संकाय में प्रथम स्थान श्री सुरेन्द्र सिंह 494 अंक, विज्ञान संकाय में श्री सतपाल देहरू 494 अंक तथा वाणिज्य संकाय में कृष्ण कुमार यादव ने 470 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि शीघ्र ही ऑनलाईन कांउसलिंग की तिथियां घोषित की जाएंगी। जिसमें अभ्यर्थी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर काउंसलिंग में सम्मिलित होकर अपने विकल्प ऑनलाईन भर सकते हैं।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक, पी.टी.ई.टी. 2015

error: Content is protected !!