श्रेष्ठ रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान

beawar samacharब्यावर, 20 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ब्यावर में संचालित विभिन्न ट्रेड्स अन्तर्गत अध्यनरत् प्रशिक्षणार्थियों के लिए गत दिनों आयोजित की गई चार्ट्स एवं मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने प्रशिक्षणार्थियों को शनिवार को संस्थान परिसर में विधायक शंकर सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य एवं संस्थान आईएमसी चैयरमैन एन0के0जैन की अध्यक्षता तथा श्री सीमेन्ट लिमिटेड ब्यावर के प्रतिनिधि पी0सी0झंवर , पूर्व प्राचार्य ओ0पी0भाटी, नगर परिषद ब्यावर सभापति बबीता चौहान, जवाजा प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत व सरपंच कानाराम गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह दौरान प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर जीवन में कौशलवान बनने का आह्वान किया गया।
प्राचार्य एस0बी0माथुर के अनुसार संस्थान के जिन प्रतियोगी प्रशिक्षणार्थयों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया उनमें इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेड: जूनियर वर्ग में रज्ज़ाक काठात को चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्ति हेतु , सुरेश सिंह चौहान को मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं संदीप कुमार को चार्ट प्रतियोगिता मंे द्वितीय स्थान पाने हेतु जबकि इलेक्ट्रोॅनिक्स: सीनियर वर्ग में हुकम सिंह व ईश्वर सिंह को मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम, महेन्द्र सिंह व प्रेम चन्द को मॉडल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान , सुश्री निर्मला को चार्ट प्रतियोगिता में पहला व सुश्री जसोदा को चार्ट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित करने पर प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया गया।
फीटर ट्रेड : जूनियर वर्ग में चार्ट प्रतियोगिता में सुश्री प्रिया प्रथम रही तथा मॉडल प्रतियोगिता में दीपक सिंह व गोविन्द सिंह ने प्रथम स्थान पाया । फीटर ट्रेड: सीनियर वर्ग की चार्ट प्रतियोगिता में सीमा कंवर व महावीर बौराना ने प्रथम एवं मॉडल प्रतियोगिता में सुनीता चौहान ने प्रथम स्थान पाया जबकि चार्ट प्रतियोगिता में मधु कंवर व कमलेश सिंह ने द्वितीय स्थान पाया।
इलेक्ट्रिशियन ट्रेड : सीनियर वर्ग में चार्ट प्रतियोगिता में मधु रेगर व कुसुमलता प्रथम तथा मॉडल प्रतियोगिता में हेमन्त त्रिपाठी व तारा सिंह ने स्थान पाया। इलेक्ट्रिशियन : जूनियर वर्ग में मॉडल प्रतियोगिता में किशन, सुखदेव व किरण प्रथम तथा हेमन्त कुमार व रितु सिंह दूसरे स्थान पर रहें, जबकि चार्ट प्रतियोगिता में प्रवीण ने प्रथम स्थान एवं दिग्विजय सिंह ने दूसरा स्थान पाया।
कोपा(कम्प्यूटर) ट्रेड : के अन्तर्गत चार्ट प्रतियोगिता में देवमाया ने प्रथम स्थान एवं निशा ने द्वितीय स्थान पाया जबकि मॉडल प्रजेन्टेशन में राम निवास ने प्रथम एवं सुश्री जिज्ञासा ने दूसरा स्थान पाया। मैकेनिक डीजल ट्रेड : के अन्तर्गत चार्ट प्रतियोगिता में नेहा सांगेला ने प्रथम स्थान एवं राकेश पालड़िया ने दूसरा स्थान जबकि जूनियर वर्ग की चार्ट प्रतियोगिता में दिनेश जांगिड़ ने प्रथम व पिंकी मौर्य ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
प्राचार्य के अनुसार राजकीय आईटीआई ब्यावर में प्रशिक्षणार्थियों में कौशल प्रतिभा को तराशने हेतु समूह अनुदेशक लक्ष्मी नारायण देवड़ा, इलेक्ट्रिकल अनुदेशक तुलसाराम चौधरी, फीटर ट्रेड अनुदेशक हरीश पुरोहित व इलेक्टॉनिक्स ट्रेड अनुदेशक सुशील गर्वा के श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं सहयोगी कुशल प्रशिक्षण टीम मय कार्यालय स्टाफ सहित पूरी लगन एवं निष्ठा पूर्वक जुटी हुई है।
एमआरएस बैठक
ब्यावर, 20 जुलाई। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर से संबंधित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी (एमआरएस) बैठक चिकित्सालय परिसर स्थित लेक्चर हॉल में 21 जुलाई को प्रातः 10 बजे संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग (अजमेर-जोन) की अध्यक्षता में रखी गईहै। पीएमओ डॉ0 प्रमोद पोरवाल ने उक्त जानकारी दी।

ब्यावर में 8 एम0एम0बारिश
ब्यावर, 20 जुलाई। ब्यावर में सोमवार को 8 एम0एम0 बारिश हुई। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ0पी0 मिश्रा ने बताया कि सोमवार प्रातः 8 बजे तक ब्यावर (सिंचाई) में 8 एम0एम0 बारिश रिकार्ड की गई।

error: Content is protected !!