हमें राष्ट्र के प्रति अध्ययन व चिन्तन कर जीवन को जीने के दर्शन करने चाहिए

DSC_0006अजमेर, 23 जुलाई। अखिल भारतीय संस्कृति समन्वय संस्थान की बैठक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के निवास स्थान पर आयोजित की गयी। इस अवसर पर अखिल भारतीय, धर्म जागरण विधि व विधि प्रमुख राम प्रसाद जी ने बताया कि हमें राष्ट्र के प्रति अध्ययन व चिन्तन कर जीवन को जीने के दर्शन करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अजमेर इकाई के कार्यकर्त्ताओं को आकड़ों का अध्ययन कर भविष्य में आने वाली समस्याओं पर चिन्तन करना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री आशुतोष पंथ ने बताया कि सनातन संस्कृति के दो ही मार्ग है- सत्य व मानवता और व्यक्ति का मत बदलता है तभी आदमी का विचार बदलते हैं। हमें कार्यशालाऐं कर चिन्तन व समाधान पर कार्य करना चाहिए। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बीएल चौधरी, राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष कमल शर्मा ने भी अपने विचार रखे। अजमेर जिला इकाई के संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने आगुंतकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ के अजमेर इकाई के अध्यक्ष एम.के. सिंह ने सभी का परिचय कराया तथा विश्वास दिलाया कि अजमेर इकाई अपने दायित्वों पर पूरा उतरेगी। कार्यक्रम का संचालन असगर अली ने किया। आभार प्रस्तुत डॉ. सुभाष महेश्वरी ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारत माता के चित्र के आगे पुष्प अर्पित किये। बैठक में चित्तोड प्रान्त व भीलवाडा व अजमेर इकाई के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश किशनानी
संरक्षक
9829070059

error: Content is protected !!