नॉर्थन इंडिया रीजनल कॉउन्सिल की रेजीडेंशियल रीजनल कॉन्फ्रेन्स -2024 आयोजित

17 से 19 मई 2024 को NIRC of ICMAI द्वारा *रेसिडेंशियल रीजनल कॉन्फ्रेंस- 2024* का सफल आयोजन उत्तराखंड के रामनगर (Jim Corbett Park) अंनतम गेटवे रिसॉर्ट मैं प्रोग्राम थीम *” विकसित भारत – 2047- ग्रोथ विथ ग्रीन एनर्जी (Viksit Bharat 2047 : Growth with Green Energy “* पर आयोजित की गई।

रीजन चेयरमैन सीएमए एस.एन. मित्तल ने बताया कि नार्थन रीजनल कॉउन्सिल की टीम ने इसे बहुत ही कम समय 28 दिन में सफल बनाया। उसके लिए समस्त टीम, कॉउन्सिल मेम्बर्स, कॉरपोरेट डेलिगेट्स, मेम्बर्स डेलिगेट्स फैमिली मेम्बर्स एवं स्टाफ को समस्त कॉउन्सिल की तरफ से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
सभी मेम्बर्स कॉरपोरेट डेलिगेट्स का फैमिली मेम्बर्स के साथ बसों में एक साथ जाना, आना एवं कॉन्फ्रेंस के साथ फेलोशिप का अविस्मरणीय अनुभव रहा।
सभी पार्टीसिपेंट्स ने अपने परिवार के साथ इस प्रोफेशनल कॉन्फ्रेंस में टेक्निकल सेशन के साथ कल्चर प्रोग्राम में शिरकत करी।
प्रथम दिन रामनगर की लोकल कल्चर टीम द्वारा वेलकम एवं शाम को लोकल फॉल्क डांस का भी आयोजन किया गया।
प्रथम दिन टेक्निकल सेशन स्पीकर सीएमए महेश कुमार मित्तल ( Former DF, NHPC) ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स पर पब्लिक फाइनेंसिंग को पीपीटी द्वारा विस्तार से बताया। सम्मानित अतिथि सीएमए संजय जिंदल (डायरेक्टर फाइनेंस, इंजीनियर इण्डिया लिमिटेड) थे।
दूसरे दिन के टेक्निकल सेशन में स्पीकर सीएमए संदीप कुमार भट्ट (Former Chairman, NIRC) ने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स की लागत के मुख्य घटक(मेजर एलिमेंट्स) के बारे में पीपीटी द्वारा विस्तार से बताया। समानित अतिथि फॉर्मर प्रेसीडेंट दिनेश कुमार बजाज, एवं विजेंदर शर्मा थे।
कॉन्फ्रेंस में सीएमए नवरतन गुप्ता, डायरेक्टर फाइनेंस (ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड,) भारत भूषण गुप्ता (डायरेक्टर फाइनेंस, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण), कॉउन्सिल मेम्बर सीएमए मनोज कुमार आनन्द, सीएमए नवनीत कुमार जैन, माधुरी कष्यप ( ट्रेजरार, NIRC of ICMAI) रीजनल कॉउन्सिल मेम्बर सीएमए हनी सिंह, सीएमए मनीष कांडपाल, सीएमए जीवन चन्द्रा थे।
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त (पद्मश्री से सम्मानित) गुलाबो टीम द्वारा वेलिडेटरी सेशन के बाद शानदार अविस्मरणीय कल्चर प्रोग्राम किया गया।

*कॉन्फ्रेंस में 11 कंपनी कॉरपोरेट ( GAIL, POWER GRID, NHPC, IOCL, IGL, NBCC, NFL,NTPC,ONGC(Videsh), RITES, EIL) से स्पॉन्सरशिप एवं इनके अलावा विभिन्न कंपनियों के कॉरपोरेट डेलिगेट्स, करीब 14 CMA चैप्टर्स प्रतिनिधियो, कॉउन्सिल मेम्बर्स एवं फैमिली मेम्बेर्स सहित करीब 340 पार्टिसिपेंट्स ने सहभागिता की।*

*कॉन्फ्रेन्स का संचालन सीएमए संतोष पन्त, सेक्रेटरी एनआयीआरसी ने किया तथा को-ऑर्डिनेट सीएमए राकेश यादव वाईस चेयरमैन NIRC ऑफ ICMAI ने किया*।

सीएमए एस. एन. मित्तल
चेयरमैन
म- 9414275078

सीएमए संतोष पन्त
सेक्रेटरी
म 9873343042

error: Content is protected !!