जोताया। समीपस्थ ग्राम डबरेला स्थित अटल सेवा केन्द्र पर बुधवार को आरोग्य प्लस परियोजना भिनाय के सौजन्य से ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता जल एवं पोषण समितियों का दो दिवसीय फॉलोअप प्रषिक्षण आयोजित हुआ जिसमें समितियों ने अपने गांव की वर्तमान स्थिति का आंकलन कर अपने सपनो का गंाव बनाने के लिए गंभीरता के साथ मंथन किया गया। सभी ने स्वस्थ एवं खुषहाल बनाने की हुंकार भरी है। ब्लॉक कॉर्डिनंेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि प्रषिक्षण में पीएचसी मोहम्मदगढ क्षेत्र के 11 गांवो की समितियों से ए.एन.एम.,आंगनबाडी कार्यकर्ता,आषा सहयोगिनी,ग्राम साथिन, जनप्रतिनिधि एवं अन्य सदस्यों सहित कुल 41 लोगो ने भागीदारी निभायी। प्रषिक्षण के दौरान संभागियों को समितियों के लक्ष्य,कार्यप्रणाली,अनटाइड फण्ड का सदुपयोग,महिला एवं षिषु स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण दिवस को प्रभावी बनाने के तरीके, जेडंर संवेदनषीलता, स्वास्थ्य पतन के कारण, आंगनबाडी केन्द्र एवं स्वास्थ्य सेवाओ से जुड़ाव बढाना, षौचालय निर्माण, स्वस्थ एवं खुषहाल गांव बनाने आदि मुद्दो पर रोल प्ले एवं समुह चर्चा के माध्यम से समझ मजबुत करने का प्रयास किया गया। प्रषिक्षण के दौरान सभी समितियों ने अपने गांव में नाखुन काटो, हाथ धुलाई,मच्छर मारो, पौधरोपण, बेटी बचाओ एवं श्रमदान आदि प्रमुख अभियान करने की कार्ययोजना तैयार भी की है। प्रषिक्षण में मुख्य प्रषिक्षक रणजीतसिंह केषावत,मधु परिहार एवं डॉ.प्रीति ने भी संदर्भ प्रदान किया। प्रषिक्षण सहायक कुसुमलता ने भी अपनी सेवा दी। इस दौरान डबरेला सचिव तेजराम मीना ने सभी को स्वच्छता की षपथ भी दिलवायी। मेलनर्स कान्तीलाल, एएनएम निषासिंह,नियोमी मेसी, आषा सहयोगिनी सीमा षर्मा एवं आं.बा.कार्यकर्ता सीमा माहेष्वरी आदि ने भी अपने विचार रखे।
