वैशालीनगर में निःशुल्क सिन्धी बाल सभा आयोजित की गई

b1b2वैषाली सिंधी सेवा समिति, वैषालीनगर अजमेर एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से निःषुल्क सिन्धी बाल सभा का आयोजन आज रविवार को मषहूर गीतकार व साहित्यकार होतचन्द मोरियाणी के नेतृत्व में श्रीझूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड वैषालीनगर में प्रातः 9.30 से 12 बजे तक आयोजित किया गया ।
बाल सभा का शुभारंभ झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष नेवंदराम बसरमलानी,समाज सेवी नारायणदास थदानी एंव महासचिव प्रकाष जेठरा व्दारा इष्ट देव श्रीझूलेलालजी के चित्र के समक्ष जोत प्रज्जवलित कराकर एंव माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर श्रीझूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष नेवंदराम बसरमलानी नें कहा कि सिंधी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति समर्पित होकर सामाजिक हित में कार्य करनें चाहियें । भारतीय सिंधु सभा के प्रदेष महामंत्री नें कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में सिंधी संस्कृति को बढावा मिलता है तथा बच्चों को सिंधी संतो की,सिंधी दिणवारों की सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी । श्री होतचंद मोरियानी व्दारा सिंधी महापुरूषों के जीवन परिचय,सिंधी गीत संगीत की जानकारी दी गई । श्रीमति मंजू लालवानी, श्रीमति भारती लालवानी व्दारा धार्मिक आयोजनों जैसे, गोगडो की कथा एंव थदडी त्योैहार क्यों मनाया जाता है,जन्माष्टमी आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी गई । श्रीमति मीरा टिक्यानी,नानकी मनवानी व्दारा लाद्ा, योग एंव सिंधी त्यौहारों का महत्व बताया गयाा । इस बाल सभा में कुल 60 बच्चों नें भाग लिया । उपाध्यक्ष वासुदेव गिदवानी नें बताया कि यह सिंधी बाल सभा हर माह के अंतिम रविवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी । कार्यक्रम में पुरूषोतम जगवानी, पुरूषोतम आसवानी, भैरूमल षिवनानी, महादेव नाथानी, रमेष रायसिंधानी, ईष्वरदास जेसवानी आदि उपस्थित गणमान्य लोगों नें इस कार्यक्रम को सराहा । अंत में महासचिव प्रकाष जेठरा नें सभी का आभार व्यक्त किया इस बाल षिविर का मुख्य उद्ेष्य छोटे छोटे बच्चों को सिंधी संस्कृति से जोडना है ।

error: Content is protected !!