गांवों में शौचालय निर्माण को गम्भीरता से लें अधिकारी- डाॅ. मलिक

जिला कलक्टर ने की स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा
जनप्रतिनिधियों से भी अभियान में व्यक्तिगत रूचि लेकर समाज को अभिशाप से मुक्ति दिलाने का आग्रह

aarushi a malik thumbअजमेर, 5 अगस्त। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि गांवों में खुले में शौच समाज के लिए शर्मिंदगी का विषय है। गांवों को इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने तथा शत-प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण के लिए अधिकारियों को पूरी गम्भीरता से कार्य करना होगा। जिले के जनप्रतिनिधि भी इस पुनीत कार्य में रूचि लेकर सहयोग करें। आगामी 14 अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिंल करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम सेवक एवं संबंधित विकास अधिकारी को 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्राता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बुधवार को जिला परिषद में पंचायत समितियों के प्रधान, विकास अधिकारियों एवं सरपंचों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि खुले में शौच एक अभिशाप है। हमें अपने घर, मौहल्ले, गांव और जिले को इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे। हम सभी मिलकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करें तो निश्चित रूप से शानदार परिणाम सामने आएंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि खुले में शौच सबसे ज्यादा महिलाओं और बालिकाओं के लिए शर्मिंदगी और परेशानी का कारण है। घर में शौचालय नहीं होने से उन्हें अंधेरे में असुरक्षित और गंदगी भरे स्थानों पर शौच के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में जहां छेड़छाड़ और दूसरी तरह की आपराधिक गतिविधियों की आशंका बढ़ जाती है। वहीं उन्हें बीमारियां भी लग सकती है। खुले में शौच गंावों में कई तरह की बीमारियों का कारण भी बनती है।
जिला कलक्टर ने कहा कि गंावों के पुरूषों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। जनप्रतिनिधि, गांव के स्कूली बच्चे और जागरूक युवा भी खुले में शौच करने वालों को हतोत्साहित करें। इसके लिए खुले में शौच करने वालों को देखकर सीटी बजाने, उन्हें माला पहनाने सहित अन्य उपाय किए जा सकते है।
डाॅ. मलिक ने कहा कि सरकार गांवों में शौचालय बनवाने के लिए 12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दे रही है। ग्रामीण अपने निवास पर शौचालय का निर्माण करवाएं, उन्हें तुरन्त सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिस भी ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत शौचालय बन जाएंगे वहां केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाखों रूपए के विकास कार्य भी करवाएं जाएंगे।
उन्होंने पंचायत समितिवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस भी ग्राम पंचायत पर 14 अगस्त तक शत-प्रतिशत आवासों में शौचालय निर्माण करवा लिया जाएगा उन पंचायतों के सरपंच, ग्राम सेवक एवं विकास अधिकारियों को 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्राता दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
बैठक को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश चैहान, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र हेडा सहित अन्य अधिकारियों ने सम्बोधित किया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में गांव में शौचालय निर्माण के प्रति ग्रामीणांे को प्रेरित कर शीघ्र ही शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंगे।

error: Content is protected !!