प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों संयुक्त बैठक

proajm  7-8-15 p1अजमेर 7 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ने अजमेर जिले में निकाय चुनाव से जुडे़ सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्रा मतदान कराना हमारा प्रमुख लक्ष्य है और इसके लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए जा रहे हैं। आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना करानी होगी सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है।
कलक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने साफतौर पर कहा है कि संबंधित क्षेत्रा के रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उस क्षेत्रा के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर एक साथ दौरा करें । सभी मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर 10 अगस्त तक इन केन्द्रों पर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं लाईट, पानी, छाया एवं रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। संबंधित नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम द्वारा बैरिकेंटिग, छाया, पानी, सफाई, रैम्प आदि की व्यवस्था करेंगे।
अजमेर जिले की नगर निगम अजमेर, नगर परिषद किशनगढ़ तथा नगर पालिका केकड़ी सरवाड़ व बिजयनगर के 180 वार्ड के चुनाव हेतु 510 मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। ब्यावर नगर परिषद के एक वार्ड के उप चुनाव हेतु दो मतदान केन्द्र स्थापित होंगे। मतदान 17 अगस्त को प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होगा। अजमेर नगर निगम के 60 वार्ड हेतु 326 मतदान केन्द्र, केकड़ी नगर पालिका के 30 वार्ड हेतु 30 मतदान केन्द्र, बिजयनगर नगर पालिका के 25 वार्ड हेतु 25 मतदान केन्द्र, किशनगढ़ नगर परिषद के 45 वार्ड के लिए 107 मतदान केन्द्र एवं सरवाड़ नगर पालिका के 20 वार्ड हेतु 20 मतदान केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषी मलिक ने इन चुनाव के लिए संबंधित क्षेत्रों में 17 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर ने चुनाव के रिटर्निग अधिकारियों से कहा कि वे उनके स्तर से ही मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण प्रभावी दें जिसे किसी प्रकार का संशय नही रहे। इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन भी पर्याप्त संख्या में रिर्जव में रखे तथा पूरी तत्परता व मेहनत के साथ चुनाव सम्पन्न कराएं ।
पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के एक साथ दौरे करने से प्रत्येक स्थिति सामने आएगी और उनका तत्काल इंतजाम किया जा सकेंगा। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रिवेटिंव कार्यवाही शीघ्र अमल में लाए। मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी तक चुनाव के दिन किसी भी प्रकार की कोई राजनैतिक गतिविधि नही हो इसे सुनिश्चित कर लें।
मतदान भवनों पर कैमरे लगाए जाएंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ आरूषी मलिक ने बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र जिन भवनों मंे स्थित हंै उन भवनों में कैमरे लगाए जाएंगे जिससे किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पूरी नजर रखी आ सकें।
मतदान दल संबंधित स्थानों से ही रवाना होंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि मतदान दलों को प्रशिक्षण देने, मतदान दलों को रवाना करने वापस सामान एकत्रित करने तथा 20 अगस्त को मतगणना का कार्य संबंधित रिटर्निग अधिकारी अपने मुख्यालय पर करेंगे। इस प्रकार अजमेर, केकड़ी, किशनगढ़,सरवाड व बिजयनगर से ही मतदान दल रवाना होंगे तथा यही पर मतगणना होगी। 10 व 11 अगस्त को मतदान दल के पीठासीन अधिकारी व मतदान दल अधिकारी द्वितीय को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अनुपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि मतदान दलों में लगाए गए अधिकारी व कर्मचारी यदि निर्धारित तिथि को चुनाव प्रशिक्षण में भाग नही लेकर अनुपस्थित रहते हंै तो उनके विरूद्ध तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएंगी। उन्होंने संबंधित रिटर्निग अधिकारियों को ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पांच मिनट में कहीं पर भी सुरक्षा जाप्ता पहुंचेगा
पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे है पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध है। किसी भी स्थान से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती हैं तो पांच मिनट में सुरक्षा का जाप्ता उपलब्ध हो जाएगा और स्थिति को नियंत्राण को करेगा।
प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो सुरक्षाकर्मी: संवेदनशील पर अतिरिक्त जाप्ता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री प्रवीण जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सतीश कुमार ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो सुरक्षा कर्मी उपलब्ध रहेंगे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पांच सुरक्षाकर्मियों का जाप्ता उपलब्ध रहेगा। दस वार्ड पर एक सुपरवाईजर पुलिस अधिकारी रहेगा जिसके साथ तीन सुरक्षा कर्मी होंगे। जिले में 52 मोबाईल सुरक्षा पार्टी बनायी गई है जो पांच स्थानों पर चुनाव कराने हेतु लगातार भ्रमण करेंगी।
13 अगस्त से जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस दल का भ्रमण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 अगस्त से ही जोनल मजिस्ट्रेट व उनके साथ के पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रा में भ्रमण करंेगे और प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को अंजाम देंगे।
मतगणना स्थल
निकाय चुनाव के लिए मतगणना स्थल निर्धारित किए गए हंै । अजमेर नगर निगम की मतगणना पाॅलीटेक्निक काॅलेज अजमेर, किशनगढ़ नगर परिषद की मतगणना आर.के. पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़, सरवाड़ नगर पालिका की मतगणना राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सरवाड, बिजयनगर नगर पालिका के चुनाव की मतगणना कृषि उपज मंडी भवन तथा केकडी नगर पालिका की मतगणना नगर पालिका के सामने स्थित राजकीय पायलट स्कूल में होगी।
नियंत्राण कक्ष स्थापित
स्थानीय निकाय चुनाव हेतु कलेक्ट्रेट में चुनाव नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 2624135 है।

error: Content is protected !!