आधुनिक नवीनिकरण के साथ काम करेगा पुलिस कन्ट्रोल रूम

aaअजमेर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन पर सूचना देने के लिये नही करना पडेगा इन्तजार जिले के किसी भी जगह से फोंन सीधा कन्ट्रोन रूम पंहुचेगा।
पुलिस महनिरीक्षक मालिनी अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आधुनिक नवीनीकरण कन्ट्रोल रूम का उदघान किया । कन्ट्रोल रूम मे सबसे बडी सुविधा है कि यंहा चार फोन एक साथ कामे करेगे और सूचना देने वाले को इन्तजार नही करना पडेगा, इसका सबसे ज्यादा फायदा दुर्घटना ग्रस्त और मौके से अपराध की सूचना देने वाले को फायदा मिलेगा।
कन्ट्रोल रूम से आई0डी कालर भी लगाया है जिससे सूचना देने वाले की जानकारी मिल जायेगी। कन्ट्रोल रूम अपराध की सूचना सीेधे सम्बंधित पुलिस थाने को देगा और साथ घटना स्थल पर 8 मिनट मे सिग्मा और 15 मिनट मे चेतक भी पंहुच सकेगी। कन्ट्रोल रूम का कास फायदा यह होगा कि मोबाईल मे बेलेन्स नही होने या मोबाईल लॉक होने पर भी 100 नम्बर डायल किया जा सकेगा।
जिला पुलिस का अपराध रोकधाम और सूचना तंत्र को मजबूत बताने की यह पहल है जिससे अपराध पर त्वरित लगाम लगाई जा सके। आमजन को इससे यह फायदा होगा कि सूचना सीधे जिला कन्ट्रोल रूम पंहुचेगी। पहले डॉयल 100 नम्बर केवल सम्बधिंत पुलिस थोनो से जुडे हुए थे लेकिन अब यह जिला स्तर पर कार्य करेगा।

डायल 100
आधुनिक नवीनिकरण के साथ काम करेगा पुलिस कन्ट्रोल रूम
अजमेर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम के फोन पर सूचना देने के लिये नही करना पडेगा इन्तजार जिले के किसी भी जगह से फोंन सीधा कन्ट्रोन रूम पंहुचेगा।
पुलिस महनिरीक्षक मालिनी अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आधुनिक नवीनीकरण कन्ट्रोल रूम का उदघान किया । कन्ट्रोल रूम मे सबसे बडी सुविधा है कि यंहा चार फोन एक साथ कामे करेगे और सूचना देने वाले को इन्तजार नही करना पडेगा, इसका सबसे ज्यादा फायदा दुर्घटना ग्रस्त और मौके से अपराध की सूचना देने वाले को फायदा मिलेगा।
कन्ट्रोल रूम से आई0डी कालर भी लगाया है जिससे सूचना देने वाले की जानकारी मिल जायेगी। कन्ट्रोल रूम अपराध की सूचना सीेधे सम्बंधित पुलिस थाने को देगा और साथ घटना स्थल पर 8 मिनट मे सिग्मा और 15 मिनट मे चेतक भी पंहुच सकेगी। कन्ट्रोल रूम का कास फायदा यह होगा कि मोबाईल मे बेलेन्स नही होने या मोबाईल लॉक होने पर भी 100 नम्बर डायल किया जा सकेगा।
जिला पुलिस का अपराध रोकधाम और सूचना तंत्र को मजबूत बताने की यह पहल है जिससे अपराध पर त्वरित लगाम लगाई जा सके। आमजन को इससे यह फायदा होगा कि सूचना सीधे जिला कन्ट्रोल रूम पंहुचेगी। पहले डॉयल 100 नम्बर केवल सम्बधिंत पुलिस थोनो से जुडे हुए थे लेकिन अब यह जिला स्तर पर कार्य करेगा।

error: Content is protected !!