‘ज्योत से ज्योत जलाते चलो विकास का प्रकाश फैलाते चलो’

a1अजमेर 11 अगस्त। महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आज वार्ड संख्या 29 30 31 33 34 35 36 37 39 व 40 के चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा प्रारम्भ की गयी इन योजनाओं में उस क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में क्षेत्र की नालियंा व सड़के, पीने के लिये शुद्ध जल और क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि ‘ज्योत से ज्योत जलाते चलो विकास का प्रकाश फैलाते चलो’ इन नगर निगम चुनाव में अजमेर के सभी वार्डो को भाजपा का परचम फैलाकर अजमेर को स्मार्ट बनाने की ओर जोर दिया। भाजपा के प्रत्याक्षीयों को विजयी बनाने के लिये जनता का समर्थन व साथ मांगा।
इस अवसर पर पार्टी के पूर्व सांसद रासासिंह रावत, जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, विशाल वर्मा, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, रंजन शर्मा, देवी शंकर, दलजीत सिंह, सोमरत्न आर्य, अरविन्द सिसोदिया, सीमा गोस्वामी, राजेश बडाना, नवीन, कमलेश बोहरा, उमा रावत, नारायण सिंह, लक्ष्मण जी, गजेन्द्र कालू, गंगा सिंह, डॉ. सुनारिया, ईश्वर सिंह, राजेन्द्र प्रजापति, यादराम, अरूण, पूर्व जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी व वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने उदबोधन में भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की और विकास का वादा किया।
कल 12 अगस्त बुधवार को महिला व बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल द्वारा सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक जनसम्पर्क व वार्ड संख्या 42 में सांय 5 बजे और वार्ड संख्या 44 में सांय 7 बजे कार्यालयों का उदघाटन किया जायेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
पूर्व जिला प्रचार मंत्री
मो. 9829070059

error: Content is protected !!