न.प. उप चुनाव: पीओ एवं पीओ प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण

beawar samacharब्यावर, 11 अगस्त। नगर परिषद ब्यावर के वार्ड नं. 9 के पार्षद पद हेतु 17 अगस्त को होने वाले उपचुनाव हेतु गठित मतदान दल के पीओ (पीठासीन अधिकारी) एवं पीओ-ा ( मतदान अधिकारी प्रथम) का प्रथम प्रशिक्षण बुधवार सायं 4 बजे तहसील कार्यालय परिसर स्थित सभागार में रखा गया है। जिसमें संबंधित पीओ एवं पीओ-प्रथम आवश्यक रूप से भाग लेंगे। रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) नमित मेहता के अनुसार प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले पीओ अथवा पीओ-ा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथही राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 एवं निर्वाचन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
–00–
ब्यावर में मंगलवार को 26 एम.एम.बारिश
ब्यावर, 11 अगस्त। मंगलवार 11 अगस्त को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक ब्यावर (सिंचाई) में 26 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई। इस आशय की जानकारी जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ0पी0मिश्रा ने दी।
–00–
गुरूवार को होगी विभागीय समीक्षा बैठक
ब्यावर, 11 अगस्त। एसडीओ नमित मेहता द्वारा क्षेत्राधीन अधिकारियों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षार्थ गुरूवार 13 अगस्त को सायं 4 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बैठक आहूत की गई है। बैठक में उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत संचालित विभागों के अधिकारीगण रिपोर्ट सहित भाग लेंगे।
–00–
स्वाधीनता दिवस समारोह हेतु संयोजकों की बैठक 13 अगस्त को
ब्यावर, 11अगस्त। उपखण्ड स्तर पर स्वाधीनता दिवस समारोह हेतु की जा रही तैयारियांे को लेकर एसडीओ नमित मेहता 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे संबंधित समस्त संयोजकों व सदस्यों की डाक बंगला में बैठक लेंगे। एसडीओ के अनुसार इस बैठक में स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजन की तैयारी संबंधित प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

error: Content is protected !!