पुरस्कार के लिए निमंत्रण दिया मगर दिया नहीे, देवनानी से शिकायत

complaintsमाननीय प्रो0 वासुदेव जी देवनानी,
शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार,
जयपुर
विषयः- जिला स्तरीय पुरुस्कार के लिए निमंत्रण देकर पुरुस्कार न देकर अपमानित किए जाने
के संबंध में।
महोदय,
मेरा पुत्र केशव कुमार शर्मा केन्द्रीय विद्यालय नं 1, अजमेर में बारहवीं कक्षा का छात्र है जिसे
स्वच्छता मिशन के तहत हुई प्रतियोगिता में 15 अगस्त 2015 के अवसर पर जिला स्तरीय पुरुस्कार से
पटेल मैदान, अजमेर में आयोजित समारोह में सम्मानित किए जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा
ईमेल विद्यालय के माध्यम से प्राप्त हुआ (प्रति संलग्न)।
पुरुस्कार प्राप्त करने हेतु मेरा पुत्र केशव निर्धारित समय पर पटेल मैदान पहुंच गया तथा वहाँ पर
शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी निर्धारित स्थान पर नहीं मिला तथा यहाँ वहाँ भटकने के बाद भी
उसका नाम किसी भी सूची में नहीं मिला। इससे तीन घण्टे वहीं पर रहने के बावजूद उसे किसी भी
प्रकार का पुरुस्कार नहीं मिल सका ।
मुझे यह बताते हुए अत्यंत दुःख है कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुशील कुमार
गहलोत से चलदूरभाष पर बात की गई परंतुउनके द्वारा भी इस संबंध में कोई उचित समाधान नहीं मिल
सका।
मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे पुत्र को पुरुस्कार प्राप्त न होने का कोई अफसोस नहीं है किंतु
प्रशासकीय व्यवस्थाओं से उत्पन्न त्रुटियाँ बाल मन पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं तथा प्रशासनिक
अधिकारी भी इसके प्रति अत्यंत कैजुअल रवैया अपनाते हैं यह एक गंभीर विषय है।
मेरा आपसे निवेदन है कि इस संबंध में दोषी अधिकारियों के प्रति कड़ी कार्यवाही करें जिससे
आगे से किसी अन्य बालक के साथ ऐसा दुवर््यवहार न होने पाए।
सादर,
भवन्निष्ठ,
(डॉ. स्वतन्त्र कुमार शर्मा)
अभिभावक
दूरभाषः 9414259410

error: Content is protected !!