यादव के समर्थन वार्ड ६ में निकली विशाल रैली

pवार्ड छह के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप यादव ने के समर्थन में आज गंज,चटाई गंज, महावीर सर्किल, आगरागेट, नसियां, सब्जी मंडी के सामने,पृथ्वी राज मार्ग व बालूगोमा गली, देहलीगेट, कमेला मोहल्ला, बाबूगढ़, अम्बेडकर नगर, रेगर बस्ती, कोली बस्ती,जाटव बस्ती व कमला बावडी़आदि स्थानों से हजारों कि तादात मे रैली निकाली l
जनता ने व्यापक समथर्न जताते हुए पृताप यादव पिछले 40 साल िक सेवाओं के बदले जगह जगह पगडी बधंवा कर व मालायें पहना सेकडों जगह स्वागत किया अपने लिए मत व समर्थन पृाप्त करने हेतु निवेदन मतदाताओं से अपील कि.
त्रस्त जनता ने जगह जगह माला पहना कर व साफा बंधवा कर भव़्य स्वागत किया.
जनता ने पृताप यादव को भरोसा दिलाया कि हम इस वार्ड में १५ साल से परेशान है व हम नागफणी व बाबूगढ़ का विकास अपनी् आखों से देखकर आये है व हमें विकास चाहीए हम विकास पुरूष के रूप में पृताप यादव को देखते है .
इसलिए हम पृताप यादव का हाथ के सामने क़ा नीला बटन दबा कर उन्हे विजयी बनावे्गें . रैली पृताप यादव के निवास पर जाकर समाप्त हुई
अतं में पृताप यादव ने जनता का आभार व्यक्त किया वह जनता के व्दारा मिल रहे प्यार,दुलार व भरोसे से भाव विभोर हो गये l

error: Content is protected !!