अजमेर – 19 अगस्त । सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन जयन्ती के असवर पर आगामी 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन स्मारक, हरिभाउ उपाध्याय नगर पर हिंगलाज माता पूजा अर्चना, महाराजा दाहरसेन को श्रृद्धांजलि के साथ देशभक्ति आधारित गायन व नृत्य प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा व झूलेलाल चालीहो व जयन्ती की पूर्व संध्या पर समिति की ओर से 24 अगस्त को सांय 6 बजे स्मारक पर दीपदान, महाआरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा एवं ईष्टदेव झूलेलाल की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन के साथ पंझडे भी गाये जायेगंे। उक्त निर्णय स्वामी कॉम्प्लेक्स, में आयोजित बैठक में समारोह समिति की ओर से लिया गया एवं प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली टीमों को सम्मानित किया जायेगा
नगर निगम,अजमेर, पर्यटन विभाग के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से उक्त आयोजन किया जायेगा।
(मोहन तुलस्यिाणी)
कार्यक्रम समन्वयक
मो 9413135031
