अनिल पाराशरकहते हे की राजनीती एक ऐसा गंदगी का दलदल हे की इसमें न तो कोई समाज रिश्तेदारी देखते हे इसमें देखते हे सिर्फ अपना स्वार्थ और अक्सर यही होता आ रहा हे और यही हो रहा हे अब अजमेर में भी एक बार हमारे जिले के स्वार्थी मंत्री सामान्य वर्ग के साथ कुठराघात करने की तेयारियो में लग रखे हे अजमेर में सामान्य की सीट होने के बावजूद सत्ता के लालची और यह स्वार्थी मंत्री अपनी दुकाने चलाने के लिए ऐसे व्यक्ति को मेयर बनाने जा रहे हे जो पहले तो ओ बी सी वर्ग से हे तो दूसरा अजमेर की जनता उन्हें पहले परख चुकी हे की वो अजमेर का कितना विकास करवा सकते हे जबकि सामान्य में एक जाना पहचाना इमानदार और हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहने वाले ज्ञान जी सारस्वत मेयर के प्रबल दावेदार मोजूद हे पर यह मंत्री इनको मेयर इसलिए नही बनाना चाहते की इनमे एक कमी हे की यह एक इमानदार नेता हे जो इनको पसंद नही हे अगर इमानदार को मेयर बना देंगे तो इनकी दुकाने केसे चलेगी ।जो नेता लाखो रूपये खर्च करके चुनाव जीतकर आता हे सोचो वो क्या विकास करेगा क्या ऐसे नेता से विकास की उम्मीद की जा सकती हे ।साथियों वो पहले अपना विकास करेगा। इन मंत्रियो के कारण ही आज अजमेर की दुर्दशा हो रखी हे इन्होने अपनी दुकाने चलाने के लिए करोड़ो रूपये खर्च करके अपने लोगो को चुनाव जिताया तो वही दूसरी तरफ ज्ञान सारस्वत एक मात्र ऐसा नेता हे जो अपनी ईमानदारी और कार्य के बलबुत्ते पर भारी मतो से जीत हासिल की हे ऐसे इमानदार नेता को अगर नजर अंदाज किया जाता हे तो यह अजमेर और सामान्य वर्ग के लिए दुर्भाग्य होगा । अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर
1 thought on “स्वार्थी नेता सामान्य के साथ नही कर दे कुठराघात”
Devnani ji Ki manmani ko Ajmer me rokne ke liye ,sabhi general category ke parsado ko eak jut hona padega
Devnani ji Ki manmani ko Ajmer me rokne ke liye ,sabhi general category ke parsado ko eak jut hona padega