जल की हिफाज़त करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी

a2a3अजमेर, 22 अगस्त। केन्द्रीय राज्य मंत्राी जल संसाधन , नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय प्रो0 सांवर लाल जाट द्वारा शनिवार को अजमेर जिले में पहाड़ी इलाके वाली पंचायत समिति जवाजा की देवाता ग्राम पंचायत के कलात खेड़ा ग्राम एन0एच0आठ पर देवाता फीडर निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भूमि पूजन करने बाद गैंती चलाकर एवं विधायक शंकर सिंह रावत से फावड़ा चलवाकर शिलान्यास किया गया एवं भावी निर्माण संबंधी शिलालेख पट््िटका का अनावरण किया। मगरावासियों के हितों से जुड़ी बहुप्रतीक्षित इस देवाता फीडर निर्माण कार्य का शिलान्यास जल संसाधन विभाग भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्राी के कर-कमलों से हुआ तो समारोह स्थल पर मौजूद ग्रामीणों के चेहर खुशी खिल उठे मानो राम और राज दोनों की मेहरबानी एक साथ हो गई । देवाता फीडर निर्माण का यह कार्य करीब दो वर्ष में पूर्ण हो जाने की उम्मीद है।
इस मौके पर आयोजित समारोह में केन्द्रीय राज्य जल संसाधन मंत्राी प्रो0 सांवर लाल जाट ने मुख्य अतिथि के रूपमें सम्बोधित करते हुए कहा कि जल के बिना प्राणी मात्रा के अस्तित्व की कल्पना ही नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जल एवं खून प्रकृति प्रदत्त उपहार है, जिनका जिसकी हिफाज़त करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत के द्वारा आम जन से जुड़े एवं क्षेत्रा विकास हेतु प्रस्तुत किये जाने वाले प्रस्ताव/ कदमों को सराहनीय बताया तथा कहा कि जिस देवाता फीडर निर्माण का शिलान्यास किया गया है वह इस मगरा अंचलवासियों के लिए जीवनोपयोगी सिद्ध होगा। प्रो0जाट ने जल संसाधन विभाग के आला अधिकारियों से कहा कि जन प्रतिनिधियों से तालमेल रखते हुए फीडर निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र अंज़ाम दें ताकि जरूरतमंद लोगों को राहत मिल सकें।
समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्राी प्रो0 सांवर लाल जाट ने विधायक शंकर सिंह रावत द्वारा कातला-पत्थर विक्रय कर जीविकोपार्जन करने वाले लोगों के हितार्थ राॅयल्टीमुक्ति संबंधी अनुरोध पर कहा कि इस बारे में मुख्य मंत्राी से बातचीत करेंगे। उन्होंने भारत के प्रधान मंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश हित में विश्व के विभिन्न देशों के साथ मैत्राीपूर्ण व्यवहार में अभिवृद्धि तथा मनरेगा व स्वच्छता अभियान सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित मिड-डे-मिल सरीखे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भी ज़िक्र किया।
समारोह की अध्यक्षता करतेहुए विधायक शंकर सिंह रावत ने उपखण्डवासियों की ओर से केन्द्रीय राज्य मंत्राी प्रो0 सांवर लाल जाट केा साधुवाद देते हुए कहाकि विगत कई वर्षेां से चिरप्रतीक्षित देवाता फीडर निर्माण कार्य का आज मंत्राीजी के हाथों शिलान्यास होने से मगरावासियों के चेहरे खिले उठे हैं और जब यह फीडर पूर्ण रूपसे बन जाएगा तो उसके सुखद दीर्घकालीन परिणाम फलीभूत हांेगे, जिसके लिए यहां की जनता सदैव आपकी आभारी रहेगी। विधायक श्री रावत ने केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी से ट्रिपलआर्ट योजना के तहत मगरांचल के सुरेघाटा फीडर व सारौठ फीडर सहित अन्य अपूर्ण तालाबों का जीर्णाेद्धार करवाने अनुरोध भी किया।
जवाजा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती गायत्राी देवी रावत ने मगरावासियोंकी ओर केन्द्रीय राज्य मंत्राी प्रो0जाट सहित अन्य अतिथियों के देवता फीडर निर्माण हेतु शिलान्यास समारोह में आगमन पर स्वागत किया। वहीं अतिथियों के सम्मान में जवाजा राजकीय विद्यालय की छात्राओं ने ‘‘ आप पधारे लाएं खुशियां अपार’’ एवं नन्हें बालक महेन्द्र कुमार ( थूनीथाक) व बालिका दीपिका( बाघाना )ने आकर्षक भवाई नृत्य की प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।
समारोह में जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता (जयपुर-संभाग) विनोद शाह , अधीक्षण अभियन्ता (वृत अजमेर) संदीप माथुर , अजमेर के अधिशासी अभियन्ता अमर चन्द तथा ब्यावर के अभियंता ओ.पी.मिश्रा ने देवाता फीडर निर्माण से संबंधित विभागीय व तकनीकी जानकारी से अवगत कराया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
समारोह में ब्यावर एसडीओ नमित मेहता, तहसीलदार मदन लाल, विकास अधिकारी विजय सिंह रावत व बीईईओ संतोष सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी तथा नगर परिषद ब्यावर की सभापति बबीता चैहान व उप सभापति सुनील कुमार मून्दड़ा सहित अन्य पार्षद, ग्रामीण अंचल से जुडे़ प्रतिनिधियों में जवाजा उप प्रधान पदम सिंह सुहावा, देवाता पंचायत सरपंच श्रीमती इन्दिरा व अन्य सरपंचगण पंचायत समिति / जिला परिषद सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता जेठूसिंह गौहाना, भौमसिंह बलाड, पप्पू काठात लसाड़िया, नरेन्द्र सिंह रावत, नरेन्द्र चैहान इत्यादि तथा ब़डी़ तादाद में दूर-दराज़ से आए ग्रामीणजन उपस्थित हुए। समारोह का संचालन जवाजा बीईईओ संतोष सिंह चैहान ने किया एवं आभार प्रदर्शन जवाजा उपप्रधान पदम सिंह सुहावा ने दिया।

error: Content is protected !!