बिजली चोरी का विशेष सतर्कता अभियान

50 लाख 45 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 24 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार निगम के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गत दिवस विभिन्न वृत्तांे में की गई विशेष छापामार कार्यवाही के तहत 365 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 356 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 50 लाख 45 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए गत दिवस को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 107 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 106 स्थानों पर चोरी पकड़कर 12 लाख 84 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 27 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 49 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 5 लाख 75 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 23 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 7 लाख 45 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 61 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 11 लाख 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 37 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 4 लाख 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 26 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। बांसवाड़ा वृत्त में 2 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 85 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 18 स्थानों पर जांच कर 17 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 24 स्थानों पर जांच कर 17 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 15 हजार का राजस्व निर्धारण किया गया।
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि नियमित रूप से चल रहे इस अभियान के तहत सोमवार को भी 88 स्थानों पर छापामार कार्यवाही के तहत बिजली चोरी की जांच कर 85 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई जहां 9 लाख 77 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर कुल 8 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 10 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 137 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 25 हजार 866 रूपए की वसूली की गई जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 7 हजार 457 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार मकराना में 3 प्रकरणों में 17 हजार 40 रूपए, रींगस में 2 प्रकरणों में 41 हजार 566 रूपए, बांसवाड़ा में एक प्रकरण में 3 हजार 334 रूपए तथा डूंगरपुर में एक प्रकरण में 4 हजार 874 रूपए की वसूली की गई।
—000—
हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान
शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

अजमेर, 24 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान के तहत विभिन्न वृत्तों में लगाए जाने वाले शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया हैं। यह शिविर विद्युत उपखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होंगे।
अजमेर जिला वृत्त
अजमेर जिला वृत्त के अधीक्षण अभियंता डी. एन. जांगिड़ ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर सब डिवीजन कार्यालय -प्रथम एवं द्वितीय ब्यावर, ब्यावर खास, हरराजपुरा, जवाजा, सब डिवीजन कार्यालय किशनगढ़, सब डिवीजन कार्यालय रीको किशनगढ़, रूपनगढ़, अरांई, रामसर, भिनाय, केकड़ी, सावर तथा सरवाड़ में आयोजित होंगे। इसी प्रकार 13 सितम्बर को सब डिवीजन कार्यालय ब्यावार-प्रथम, गोहाना, देलवाड़ा, रामगढ़, राजियावास, सब डिवीजन कार्यालय किशनगढ़, सब डिवीजन कार्यालय रीको किशनगढ़, कोटड़ी, पाटन, श्रीनगर, बांदनवाड़ा, कालेड़ा कृष्णगोपाल, कादेड़ा एवं सराना में आयोजित होंगे। इसी प्रकार 27 सितम्बर को सब डिवीजन कार्यालय ब्यावार-प्रथम एवं द्वितीय, पीपलाज, अमरसिंह का बाडि़या, काबरा, सब डिवीजन कार्यालय किशनगढ़, सब डिवीजन कार्यालय रीको किशनगढ़, खरखेड़ी, सिलोरा, भवानीखेड़ा, बिजयनगर, प्राणहेड़ा, सडारा तथा बोराड़ा में आयोजित होंगे। जबकि 11 अक्टूबर को सब डिवीजन कार्यालय ब्यावार-प्रथम, दुर्गावास, सब डिवीजन कार्यालय रीको ब्यावर, मसूदा, आसन्न, सब डिवीजन कार्यालय किशनगढ़, सब डिवीजन कार्यालय रीको किशनगढ़, मारवा, सहायक अभियंता कार्यालय किशनगढ़, नसीराबाद, जालिया, बघेरा, बाजता तथा जालिया में आयोजित होंगे।
अजमेर शहर वृत्त
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता वी. एस. भाटी ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर पड़ाव 33 केवी जीएसएस, फिल्टर प्लांट, बधिर विद्यालय, राजकीय विद्यालय दंाता नगर, तारागढ़, आदर्श नगर, गुलाब बाड़ी राजा कोठी स्कूल, सहायक अभियंता कार्यालय काकेरड़ा, जेपी नगर, नेहरू नगर, कल्याणी पुरा, गनाहेड़ा एवं सराधना में आयोजित होंगे। इसी प्रकार 13 सितम्बर को मोतीकटला, सीआरपीएफ, पंचशील सामुदायिक भवन, टीटी काॅलेज मीरशाह अली, केसरगंज, मोखमपुरा, धोलाभाटा सामुदायिक भवन, गगवाना, पीसांगन एवं मांगलियावास में आयोजित होंगे। इसी प्रकार 27 सितम्बर को नवल भवन मलूसररोड़, हाथी भाटा सामुदायिक भवन, हरिभाऊ सामुदायिक भवन, राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन, सुभाष नगर, सेदरिया, नगरा नानकी भवन, नरवर, गोविन्दगढ़ तथा नागेलाव में आयोजित होंगे। जबकि 11 अक्टूबर को आर्यपुत्राी स्कूल डिग्गी बाजार, लौंगिया सब स्टेशन, भक्तिधाम बलदेव नगर, सामुदायिक केन्द्र कुन्दन नगर, चन्द्रवरदाई नगर, हटूण्डी, श्रीनगर रोड़ लक्षण चैक जादूनगर, गेगल, कडै़ल तथा बासनवाटा में आयोजित होंगे।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 24 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 25 अगस्त मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 25 अगस्त को सेदरिया, हरराजपुरा, काबरा, सिरोंज, भदून, बेवंजा, बांदनवाड़ा, बिड़ला, केकड़ी एवं मेहरूंकलां के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 25 अगस्त को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन ऊंटड़ा पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन गनाहेड़ा पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन नागेलाव पर आयोजित होगी।

error: Content is protected !!