श्री रमा वैकुंठ नया रंग जी का मंदिर मे आज आठवाँ झुला महोत्सव के दिन शीश महल झूला मंडप मेँ भगवान कि बहुत ही सुंदर झांकी सजाई गई है जिसमेँ यशोदा माता भगवान श्री कृष्ण के लिए दही बिलो कर माखन निकालते हुए अति सुंदर झांकी सजाई गई है बाल रुप मेँ भगवान श्री कृष्ण माता यशोदा से माखन खा रहे है आज की यह झांकी स्वर्ण रत्न जडीत आभूषण से सजाई गई है माता यशोदा व श्री बालकृष्ण का श्रंगार भक्तगणोँ को दर्शन देकर मंत्रमुग्ध कर रहे है उत्सव मंडप मेँ महालक्ष्मी जी का विशेष श्रृंगार किया गया है व दोनोँ मंडप के मध्य भजनोँ का आनंद एवँ रसधार कलाकार द्वारा बिखेरा जा रहा है भगवान एवँ भक्तगण अति आनंद महसूस कर रहे है भजनोँ मेँ सभी को आनंदित करते हुए संगीतकार श्री विजय पाठक भजनोँ की गंगा बहा रहे हैँ तथा मंदिर के बाहर परिक्रमा मार्ग मेँ आज जनकपुरी नगरी को दर्शाया गया है जिसमेँ राजा जनक का महल र व सीता स्वयंबर मेँ पधारे सभी राजा लोग धनुष भंग के लिए अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए व श्री राम जी द्वारा धनुष भंग करते हुए सीता स्वयंबर की अद्भुत झांकी दिखाई गई है साथ मेँ भगवान की बरात अपने चारोँ भाईयों के साथ अयोध्या से जनकपुरी हाथी घोड़ोँ पर जाते हुए की झांकी दर्शाई गई है व लक्ष्मण परशुराम संवाद की झांकी भी सजाई गई एवँ चलचित्रोँ मेँ भगवान श्री कृष्ण राधा जी कमल के पुष्प मे अनेक गोपियो के साथ रासलीला की झॉकी व यशोदा माता भगवान के लिए गाय का दूध निकालती हुई दही बीलोती हुए भगवान श्रीराम द्वारा अहिल्या का उद्धार की झांकी वह राधा कृष्ण झूुला झूलाते हुए हैँ छोटी रास मेँ भगवान श्री कृष्ण व राधा गोपियोँ के साथ नृत्य करते हुए की झांकी सजाई गई है व दर्शन के लिए भक्तजनोँ का सैलाब उमड़ा हुआ मंदिर मेँ झूलो का दर्शन समय प्रतिदिन सॉय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहता है दर्शन का लाभ सभी भक्तजन उठावे
विशेष दिनांक 26/8/2015 एकादशी के दिन बड़े झूले का समय साँय काल 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर
