अब विषेष बच्चे भी पढ़ेंगे लेपटॉप से

20150825_125107अजमेर/ अब विषेष बच्चे भी नई तकनीक से जुड़कर लेपटॉप से पढ़ाई करेंगे। इनके इस सपने को साकार करने के लिए राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान, भारत सरकार सिकन्दराबाद के सौजन्य से मानसिक विकलांग बच्चों को निःषुल्क लेपटॉप वितरित किए गए।
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था परिसर, चाचियावास में आयोजित इस कार्यक्रम में पुष्कर विधानसभा क्षैत्र के विधायक श्री सुरेष सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में षिरकत करते हुए लेपटॉप वितरण किए। विषिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़ उपनिदेषक सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, जय बहादुर माथुर अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, मदनलाल नायक परिवीक्षा अधिकारी, सूरजकरण गूर्जर सरपंच चाचिावास श्री सागरमल कौषिक संस्थापक राजस्थान महिला कल्याण मण्डल आदि ने षिरकत की।
संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेष कुमार कौषिक व मीनू स्कूल के बच्चों ने मुख्य अतिथि एवं सभी विषिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान की ऑफिसर इन्चार्ज डॉ0 अमृता सहाय ने संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता मन्त्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्थान द्वारा मानसिक मन्दता में माइल्ड और मोडरेट श्रेणी के अनुसुचित जाति के 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के 9 छात्र-छात्राओं व विषेष बच्चों के लिए संचालित 3 स्कूलों को लेपटॉप वितरण किया गया है। राकेष कुमार कौषिक ने अभिभावकों को सम्बाधित करते हुए कहा कि अगर उचित अवसर व सही मार्गदर्षन उपलब्ध कराया जाए तो विषेष आवष्यकता वाले बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह तकनीकि का प्रयोग करके आगे बढ़ सकते है तथा अपने विकास के साथ समाज व देष के विकास में भी अपना योगदान दे सकते है।
कार्यक्रम में राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था अजमेर द्वारा संचालित मीनू स्कूल के 6, आषा का झरना नवलगढ़ झुझुनु से 1, आषा स्कूल जोधपुर से 1 व मर्सी रिहेब्लीटेषन सोसाइटी सवाईमाधोपुर से 1 छात्र व मीनू स्कूल अजमेर, आषा का झरना झुझुनु, नवज्योति स्कूल जोधपुर को एक-एक लेपटॉप वितरण किया गया। राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान सिकन्दराबाद के तकनीकि विषेषज्ञ मि.सैदुलु द्वारा अभिभावको व बच्चों को लेपटॉप संचालन व देखरेख का प्रषिक्षण दिया गया एवं संस्थान की प्रषासनिक अधिकारी श्रीमती सुरजीत कौर ने सहयोग किया।
मीनू स्कूल के बच्चों ने मेरा रंग दे बसन्ती चोला पर देष भक्ति और मीरां कृष्ण के रूप धर कर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियॉ देकर कार्यक्रम की रोचकता को बढ़ाया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राकेष कुमार कौषिक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन नानूलाल प्रजापति ने किया तथा तरूण शर्मा, खुषबु सोनी, पद्मा चौहान, भगवान सहाय शर्मा, रणसिंह चीता, मोनू सिंह व मीनू स्कूल के स्टाफ ने सहयोग किया।
(राकेष कुमार कौषिक)
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, संस्था
मो. न. 982914992

error: Content is protected !!