श्री धर्मध्वजा रोहण

IMG-20150827-WA0028श्री पंचायती अखाडा बडा उदासीन निर्वाण द्वारा श्रीत्रयंबकेश्वर कुंभ (सिंहस्थ) महापर्व पर आज श्री धर्मध्वजा रोहण (स्थापना) श्रीसत् पंच परमेश्वर व पूज्य भेख भगवान उपस्थित थे जिसमें कुंभ मेला प्रबन्धक श्रीमान् महन्त रघु मुनि जी, श्री महन्त महेश्वरदास, महन्त संतोष मुनि जी, महन्त दुर्गादास, तपोमूर्ति महामण्डलेश्वर श्री गुरशरणानन्द जी, रमण रेती वृन्दावन, महामण्डलेश्वर श्री आनन्द भास्कर जी, गुरू गंगेश्वरधाम दिल्ली, महामण्डलेश्वर गीता मनीषी जी वृंदावन, महामण्डलेश्वर श्री परमानन्द जी, श्री दिगम्बर मुनि अखाडा सिंगलवाला पंजाब, हरिशेवाधाम उदासीन आश्रम के श्रीमहन्त हंसराम जी, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजमेर के स्वामी स्वरूपदास जी, श्रीसंत हनुमान उदासी, पुष्कर, श्रीमहन्त भगवानदास जी हिमाचल प्रदेश, महन्त दामोदर दास जी, महन्त मोहनदास जी हरिद्वार, निर्वाण मण्डल संतजन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश जी विजयवर्गीय सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं भारतवर्ष से महामण्डलेश्वर, महन्त, संत, निर्वाण मण्डल व श्रृद्धालू सम्मिलित हुये।
आज प्रवेश शाही गुरू का आश्रम त्रयंबकेश्वर से प्रारम्भ होकर शहरके मुख्य मार्गों से होती हुई जहां स्वागत सत्कार किया गया।

error: Content is protected !!