अजमेर 28 अगस्त । केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट कल 29 व 30 अगस्त को अजमेर जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रो. जाट कल 29 अगस्त को जयपुर से प्रस्थान प्रातः 9 बजे अजमेर आएंगे वे यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। अगले दिन 30 अगस्त को प्रातः 10.15 बजे पीसांगन में जिला स्तरीय बालीबाॅल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे बाघसूरी में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
