254 स्थानों पर की बिजली चोरी की जांच

33 लाख 84 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 28 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत शुक्रवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 254 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 245 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 33 लाख 84 हजार 120 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 28 अगस्त को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 50 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 5 लाख 93 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 29 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 3 लाख 75 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 23 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 5 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 44 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 10 लाख 62 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 38 स्थानों पर जांच कर 37 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 4 लाख 10 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 28 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। बांसवाड़ा वृत्त में 6 स्थानों पर जांच सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 42 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 17 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 54 हजार 120 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर 17 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 90 का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 10 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 11 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 41 हजार 945 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 20 हजार 743 रूपए की वसूली की गई जबकि भीलवाड़ा में एक प्रकरण का निस्तारण कर 4 हजार 101 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार सीकर में 2 प्रकरणों में 38 हजार 223 रूपए, रींगस में 2 प्रकरणों में 18 हजार 344 रूपए, प्रतापगढ़ में 2 प्रकरणों में 16 हजार 427 रूपए, उदयपुर में एक प्रकरण में 44 हजार 107 रूपए की वसूली की गई तथा मकराना में एक प्रकरण दर्ज किया गया।
—000—
हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान
30 अगस्त को लगेगा प्रथम शिविर:ः समस्त तैयारियाँ पूर्ण
अजमेर, 28 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान के तहत विभिन्न वृत्तों में प्रथम शिविर आगामी 30 अगस्त को लगेगा शिविरों के आयोजन के लिए समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
अजमेर जिला वृत्त
अजमेर जिला वृत्त के अधीक्षण अभियंता एस. एन. चावला ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर सब डिवीजन कार्यालय-प्रथम एवं द्वितीय ब्यावर, ब्यावर खास, हरराजपुरा, जवाजा, सब डिवीजन कार्यालय किशनगढ़, सब डिवीजन कार्यालय रीको किशनगढ़, रूपनगढ़, अरांई, रामसर, भिनाय, केकड़ी, सावर तथा सरवाड़ में आयोजित होंगे।
अजमेर शहर वृत्त
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता वी. एस. भाटी ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर पड़ाव 33 केवी जीएसएस, फिल्टर प्लांट, बधिर विद्यालय, राजकीय विद्यालय दंाता नगर, तारागढ़, आदर्श नगर, गुलाब बाड़ी राजा कोठी स्कूल, सहायक अभियंता कार्यालय काकेरड़ा, जेपी नगर, नेहरू नगर, कल्याणी पुरा, गनाहेड़ा एवं सराधना में आयोजित होंगे।
उदयपुर वृत्त
उदयपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता के.एस. सिसोदिया ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर 33 केवी जीएसएस गुलाब बाग दिवान शाह, 33 केवी जीएसएस गुलाब बाग मोती चैटा, 33/11 केवी जीएसएस गारियावास, अटल सेवा केन्द्र रघुनाथपुरा तथा 33/11 केवी जीएसएस मादरी में आयोजित होंगे। उदयपुर वृत्त के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 अगस्त को यह शिविर अटल सेवा केन्द्र टीडी, अटल सेवा केन्द्र थाम्ला, अटल सेवा केन्द्र चान्देशरा, पई अटल सेवा केन्द्र, बडगांव अटल सेवा केन्द्र, भीण्डर पंचायत समिति सभाघर भीण्डर, अटल सेवा केन्द्र वल्लभनगर, अटल सेवा केन्द्र कुराबड़, अटल सेवा केन्द्र खेरवाड़ा, अटल सेवा केन्द्र डगार, अटल सेवा केन्द्र अदकालिया, अटल सेवा केन्द्र झाड़ोल, अटल सेवा केन्द्र भूधर, अटल सेवा केन्द्र अम्बेरी, अटल सेवा केन्द्र सायरा, अटल सेवा केन्द्र कोटड़ा, अटल सेवा केन्द्र झाड़ोल, अटल सेवा केन्द्र डाकन कोटड़ा तथा अटल सेवा कल्लडवास में आयोजित होंगे।
सीकर वृत्त
सीकर वृत्त के अधीक्षण अभियंता ए.के. गुप्ता ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर रामगढ़, करड़, लामिया, रोलसाबसर, बेसवा, नारोदारा, जाजोड़, कछावा, रामगढ़, सहायक अभिंता कार्यालय कांवट, अटल सेवा केन्द्र कोटड़ी, मंडी, गोर्वधनपुरा, पाटन, थोई, अजमेरी, अटल सेवा केन्द्र कोचर, रींगस, श्रीमाधोपुर, पुराना पावर हाऊस सीकर, डाक बंगला सीकर, सरदार थाना सीकर, थूर, धोद, कुरली, मूंडवारडा तथा कुदान में आयोजित होंगे।
बांसवाड़ा वृत्त
बांसवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता एम. एल. मीणा ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर ठीकरिया जीएसएस, रोहीनी नगर जीएसएस, तलवाडा, घाटोल, पलोदा जीएसएस, घारी, बारोडिया, आनंदपुरी एवं कुशलगढ़ में आयोजित होंगे।
झुंझुनूं वृत्त
झुंझुनूं वृत्त के अधीक्षण अभियंता डी. एन. जांगिड़ ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर चनाना, नाटस, मोरवा, भगीना, दुलानिया, पीपली, सुरजगढ़ नगर पालिका क्षेत्रा, सेहीकलां, काजरा, जिनी, घंडावा, फरट, देव रोड़, अरदावटा, घरदाना कलां, गिडानिया, पिछांवा, अरूका, लाखू, दालमियां की ढाणी, अरदावटा, गडाखेड़ा, हीरवा, किडवाना, चेलासी, धानिया, गुढागौडजी, दुदिया, टोडी, तीतनवाड, गुढ़ाभवानी, बाम्लास, केद, धुंदलोद, केरू, पाबाना, चिराना, तोडपुरा, देवीपुरा बानी, देवां की ढाणी, बागरियों की ढाणी, लोहरगल, टोंक चिल्लारी, बासवा, झंाझर, किरोद, मोहनवाड़ी, लालपुर, कासिमपुरा, लांबा, बुडाना, बुडानिया, मलसीसर, तामकोर, जबासर, बुद्धा का बास, गोखरी, कालियासर, बेडत, जाटवा खुर्द, अलसीसर, भरूंडा ख ुर्द, इंडाली, खाजपुर, पुरोहितों की ढाणी, भरूंडा कलां, कुलोथ कलां, नर्सिंह पुरा, अजारी खुर्द, खेतपुरा, जाखडांे का बास, बड़गांव, पातुसरी (मलसर), कुलोथ कलां (डोरासर), हंसलसर, सीथल, कुहरवास, उदामंडी, झारोड़ा, काजला, धुलवा, रामकुमारपुरा, बादलवास, सिहर, भैंसरेड़ा, घरदाना खुर्द, घरदाना कलां, धानधोट खुर्द, खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्रा, गोठरा, नानूवाली बावड़ी, राजोटा, मनोताकलां, नऊ, भोजासर, बहादुरवास, अजीतगढ़, सीरीयासर, गांगीयासर, निरधानू, ढीलसर, कोडेसर, पिलानीखुर्द एवं झुंझुनूं के वार्ड संख्या 1 से 8, 16, 17 तथा 33 से 35 में आयोजित होंगे।
चित्तौड़गढ़ वृत्त
चित्तौड़गढ़ वृत्त के अधीक्षण अभियंता डी. पी. दुबे ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर मीरा नगर (चित्तौड़गढ़), कश्मोर, विजयपुर, घटियावली, कुंवालिया, आवलहेड़ा, इकलिंगपुरा, सिंहपुर, ढिंढोली, आकोला, गादोला, जावदा, बोहेड़ा, डूंगला, मांगरोल तथा भदेसर में आयोजित होंगे।
राजसमंद वृत्त
राजसमंद वृत्त के अधीक्षण अभियंता एन. एस. सहवाल ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर पिपरडा, सुन्दरचा, रेलमगरा, केलवा, सरदारगढ़, लसानी, भीम, केलवाड़ा, उथनोल, शिशोदा एवं बिलोता में आयोजित होंगे।
डूंगरपुर वृत्त
डूंगरपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता वी.के. पांचाल ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर अटल सेवा केन्द्र विकास नगर, अटल सेवा केन्द्र रामपुर, सहायक अभियंता कार्यालय बिच्छीवाड़ा, सहायक अभियंता कार्यालय धंबोला, अटल सेवा केन्द्र पुंजपुर, अटल सेवा केन्द्र सामलिया, अटल सेवा केन्द्र नान्दोड़, अटल सेवा केन्द्र बोड़ीगामा एवं अटल सेवा केन्द्र भामाई में आयोजित होंगे।
प्रतापगढ़ वृत्त
प्रतापगढ़ वृत्त के अधीक्षण अभियंता आर. एस. चैहान ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर नगर परिषद प्रतापगढ़, सुहागपुरा, अरनोद, रठाजना, अटल सेवा केन्द्र छोटी सादडी, बम्बोरी एवं धरियावाद में आयोजित होंगे।
नागौर वृत्त
नागौर वृत्त के अधीक्षण अभियंता एम. बी. पालीवाल ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर बासनी, रूण, पाॅचला, जसनगर, मेड़ता रोड़, हरसोर, रियाबड़ी, मनाना, बागौट, बिबियाद, कुचामन जी एस एस, देवली कलां, चितावा, खुनखुना, कसनाऊ एवं मौलासर में आयोजित होंगे।
भीलवाड़ा वृत्त
भीलवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 अगस्त को यह शिविर तिलक नगर, पुर, सांगानेर, लेबर काॅलोनी, भुणास, रायपुर, बिजौलिया, पारोली, सिंगोली, आरजिया, बरड़ौद, बनेड़ा हुरड़ा, खजूरी, उंचा, फूलियां कलां, आसीन्द, बदनौर, करेडा एवं माण्डल में आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!