25985 रूपये सहित चार सटोरी गिरफ्तार

crime newsजिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे मदमस्त अभियान के तहत पुलिस थाना अलवरगेट सउनि बुद्धाराम मय कानि नरेन्द्र सिह मय सरकारी एमवी मय अनुसंधान बॉक्स के मुताबिक इत्तला एसआईएस टीक के कानि पुखराज राजेन्द्र टांक बृजलाल कानि ने नगरा केरिीज रोड परडेयरी की केबिन के पीछे गौरव गुप्ता पुत्र श्री राकेश गुप्ता जाति बनिया उम्र 32 साल निवासी शीशाखान पीर रोड डिग्गी बाजार गली नम्बर 7 क्लॉक टावर बताया जिनकेा चैक किया तो यार्ट की उपर की जेब मे दो पीले रंग की पर्चीया एक बाल पेन मिले पर्ची जुआ सटटा की 12560 रूपये के अंक लिखे मिल पेन्ट की बायी जेब 12560 रूपये जुआ सटटा रकम मिली दूसरे ने अपना नाम विजय कुमार पुत्र गोपाल दास जाति मोची उम्र 35 साल निवासी तोपदडा मोची मोहल्ल थाना क्लॉक टावर अजमेर होना बताया जिसको चेक किया तो शर्ट की उपर की जेब मे एक बाल पेन एक गुलाबी रंग की जुआ सटटा कटी पर्ची जिस पर मधु 6600 रूपये के अंक लिख हुऐ मिले पेन्ट की बायी जेब मे 6600 रूपये नगद जुआ सटटा रकम मिली तीसरे ने अना नाम तेजेन्द्र सिह पुत्र श्री महेन्द्र सिह जाति कोली उम्र 21 साल निवासी नौ नम्बर पेटोल पम्प भजनगंज अजलवरगेट अजमेर बताया जिनको चेक् किया तो टी शर्ट की उपर की जेब मे एक बाल पेन एक गुलाबी रंग का जुआ सटटा की पर्ची मिली जिस पर मधु और 5600 के अंक पर लिखे हुऐ मिले पेन्ट की दाहिनी जेब मे 5600 रूपये नगद जुआ सटटा रकम मिली चौथे व्यक्ति ने अपना नाम हिम्मत सिह पुत्र लक्ष्मण जाति कोली उम्र 22 साल निवासी नोनकरण का हत्था गोपाल मन्दिर के पिछे नगरा थाना अलवरगेट अजमेर ताया जिनको चैक किया तो टीशर्ट की जेब एक बाल पैन एक गुलाबी रंग की पर्ची जिस पर मधु 1225 रूपये के जुआ सटटा अंक मिले व पेन्ट की बायी जेब 1225 रूपये नगद जुआ सटटा रकम मिले इस प्रकार हर चारो व्क्तियो का सार्वजनिक स्थान पर हारजीत का दाव लगाकर जुआ सटटा की पर्चीया काटना अपराध धारा 13 आरपीजीओ का अपराध घटित होने पर जुआ सटटा रकम 25985 रूपये व पाच पर्चीया के गिरफतार किया गया। मुकदमा नमबर 220/15 धारा 13 आरपीजीओ मे पंजीबद्ध किया गया।

एक महिला सटोरी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर के दिशा निर्देशानुसार संघन चैकिंग के दौरान पुलिस थाना ब्यावरसिटी ने दिव्या उर्फ पूजा पत्नी जयप्रकाश जाति – सिंधी उम्र- 30 साल निवासी – प्रताप नगर गली नं. 2 ब्यावर में गिरफ्तार में 1190 रूपये बरामद कर मु.नं. 653/15 धारा 13 आर.पी.जीओ जमानत ली गई।

देह व्यापार करते दो महिला व दो पुरूष गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे मदमस्त अभियान के तहत पुलिस थाना पुष्कर रात्रि को जरिये मुखबिर मिली इत्तलानुसार कस्बा पुष्कर स्थित होटल महाराजा मे देह व्यापार करते 1.षिल्पा पुत्री नुरजलार जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बेलापुर थाना चूडंगाजिला जिला जीवनगर पष्चिम बंगाल दलाल 2. इन्द्रा पुत्री भंवर पत्नी प्रहलाद जाति बावरी उम्र 40 साल निवासी मुमताज मार्केट के पीछे किषनगढ हाल शीषा खान डिग्गी बाजार अजमेर 3. गोपालसिह पुत्र दीवानसिह जाति ठाकुर उम्र 27 साल निवासी सबलुवाछाना पोस्ट देघाट, थाना भिकयासेन जिला अलमोडा उत्तराखण्ड व होटल संचालक 4.सत्यनारायण पुत्र भंवरलाल जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी देवनगर रोड बडी बस्ती पुष्कर को गिरफतार किया गया। इस संबंध मे पुलिस थाना पुष्कर पर मु0नं0 215/15 धारा 3,4,5 देह व्यापार निवारण अधिनियम मे दर्ज किया।

एक को गिरफतार कर चोरी कि मोटर साईकिल बरामद
जिसके विरूद्व पुर्व मे भी 10 मुकदमे दर्ज है
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे मदमस्त अभियान के तहत थाना मसूदा ने गष्त मुख्बीर खास की ईतला पर तेजाराम उनि मय कानि0 बलवन्त सिहं, कानि0 विजय सिहं के थाना से रवाना होकर भिनाय बस स्टैण्ड पहुंचा, जहां पर एक व्यक्ति मोटर साईकिल न0 त्श्र.36.ड.2094 हिरो होण्डा स्पेलण्डर पर बैठा नजर आया जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा जिसे घेरा देकर रोककर नाम पता पूछा तो अपना नाम कैलाष चन्द पुत्र गोकुल चन्द बैरवा उम्र 32 साल निवासी रतनपुरा थाना मसूदा होना बताया, जिससे मोटर साईकिल के कागजात मांगे तो नहीं होना बताया व गाडी चोरी की होना बताया। उक्त मुल्जिम मोटर साईकिल चोरी का सक्रिय अपराधी है जिसके विरूद्व पुर्व मे भी 10 मुकदमे दर्ज है जिस पर मुल्जिम कैलाष को गिरफतार कर मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस लेकर मु0नं0 240/15 धारा 411 भा0द0सं0 में दर्ज किया गया।

गुमषुदा बालिका दस्तयाब
थाना मांगलियावास एम.पी.आर. नं. 05/2015 मेें गुमषुदा बालिका दस्तयाब को सउनि श्री कान सिंह नरूका मय कानि. 1425 बलबीर द्वारा एम.पी.आर.नं. 05/2015 दिनांक 24.8.2015 में गुमषुदा बालिका कोमल पुत्रीष्षौकिन गेना जाति जाट उम्र 19 साल निवासी जेठाना थाना मांगलियावास जिला अजमेर को जम्मू रेलवे स्टेषन से तलाष कर दस्तयाब किया गया तथा परिजनों को सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा की तलाश
पुलिस थाना अलवरगेट को परिवादी श्री भगवतप्रसाद पुत्र श्री रामस्वरूप जाति पटवा निवासी एयरलाईट स्कूल के पीदे सूर्यनगर गहलोतो की डूगरी धोलाभाटा अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि प्रार्थी की पुत्री चंचल उम्र 19 साल दिनांक 26.8.15 सुबह 8.30 बजे कम्प्यूटर सेनटर के लिए निकली थी दोपहर बाद तक जब घर नही आई तो हमने उसे खोजना शुरू कर दिया सभी जगह खोजने के बाद भी वह अभी तक नही मिली है हुलिया कद छोटा बाल लम्बे रंग सांवला पीला कुर्त्ता लालपजामी पहन रखी है। रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 21/2015 दर्ज कर गुमशुदा की तलाश जारी है।

अपहरण की कहानी का मामला झूठा
पुलिस थाना अलवरगेट में दिनांक 17.08.15 को परिवादी श्री मदनलाल उर्फ मुकेश जाति-महादेव, उम्र-45 साल, निवासी-शिवचौक पालबीचला ने थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की दिनांक 17.08.15 को मेरे भतीजे की पत्नि पार्षद चुनाव में खड़ी होने से मैं चुनावी भाग दौड़ में लग रहा था दोपहर करीब 02 पी.एम. पर मैं मेरी स्कूटी क्रिश्चयन कॉलोनी में खडी की तभी पीछे से काले रंग की अल्टों गाड़ी मेरे पास आकर रूकी उसमें सवार चार लोंगो ने मुझे पकड़ कर जबरन गाड़ी में बिठा लिया व मेरे मुह पर कपड़ा डाल दिया। मुझे दूदू से 01 किलोमीटर पहले गाड़ी से फंेक दिया। रास्ते में मेरे साथ मारपीट की। मेरे घर पर फोन करने पर मेरे घर वाले मुझे अजमेर लेकर आये। हमें विपक्षी पार्टी के प्रत्यासी बिन्दू टांक के परिवार वालों पर शक है। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं0-212/15 धारा-323,365 भा.द.स.में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
अनुसंधान के दौरान घटनास्थल के पास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज व हाई-वे पर स्थित टोल नाका की फुटेज के अवलोकन से व मुस्तगीस एवं गुप्त अनुसंधान से परिवादी की कहानी संदिग्ध पायी जाने से पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान किया जाकर परिवादी से गहन पूछताछ पर परिवादी ने बताया कि- उस दिन मैं थकान होने से गोली ले ली उसके बाद मुझे नीद के झोंके आने लग गये, उसके बाद मैं स्वयं ही पैदल-पैदल चल कर जयपुर रोड़ से गाड़ी में बैठकर चला गया व दूदू से पहले उतरा तब मुझे चिंता हुई की चुनाव के दिन चले जाने से मेंरे घर वाले मुझे डाटेगें, इसी सोच के कारण मैंने घर पर फोन कर अपहरण की कहानी बता दी। अनुसंधान से मामला झूठा पाया गया है।

देषी व अंग्रेजी षराब की दुकान मे चोरी के आरोप मे 01 गिरफ्तार
थाना किषनगढ में दिनांक 27.08.2015 को परिवादी श्री ष्योराज जाट निवासी बरना थाना किषनगढ जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष कि की मै बरना देषी व अंग्रेजी षराब की दुकान पर सैल्समैन हुं तथा दिनांक 27.08.2015 को सुबह लगभग 6 बजे देखा तो ष्षराब की दुकान का गेट व चैनल गेट टुटा हुआ था उसमे रखी षराब कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 236/15 धारा 457,380 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान मुकदमा 251/15 धारा 19/54 राज.आबकारी अधि. मे तफतीष के दौरान मुकदमा हाजा मे चोरी करना बताया पर मुल्जिम राजवीर पुत्र श्री मोहनसिंह जाति राजपुत उम्र 18 साल निवासी बडगांव थाना किषनगढ की न्यायालय से जमानत होने के पष्चात दस्तयाब कर बाद पुछताछ कर मुकदमा नम्बर 236/15 धारा 457,380 आईपीसी मे गिरफतार किया गया।

शराब देषी बेचने वाला गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर आज सउनि श्री नन्द सिंह कानि स्वरूपा राम कानि शंकर लाल ने कोटा चोराहा पर शराब देषी बेचने वाला छोटू पुत्र काना जाति कीर उम्र 22 साल निवासी ग्राम कादेडा थाना केकडी जिला अजमेर के कब्जे से 50 पव्वे देषी शराब को पकडा जिस पर थाना पुलिस थाना नसीराबाद सदर पर मुकदमा न0 280/15 धारा 19/15 में दर्ज की गई ।

1 thought on “25985 रूपये सहित चार सटोरी गिरफ्तार”

  1. आदरणीय भारत के राष्ट्रिय नागरिक महोदय व् नागरिक बन्धुओं हमारे भरत के नागरिकों पर राज करने वाले राष्ट्रिय नागरिकों से विनम्र अपील हमारे देश का कोई भी प्रधानमंत्री अगर किसी राज्य में बीस करोड़ की मदद देने की घोषणा करते है यह तो अच्चा है परन्तु मान लो की किसी राज्य की जनता पेड़ के पत्तों के पत्तल दोने का व्यापर करने में सक्षम है तो प्रधानमन्त्री जी को यह घोषणा करने की करपा करनी चाहिए की केन्द्र सर्कार दस करोड़ नगद देगे और दस करोड़ के सालाना राज्य की जनता से पेड़ के पत्तों के पत्तल दोने खरीदेंगे फिर देश की जनता को भोज के लिए हर गैस सरेण्डर के साथ मुफ्त देंगे जो देश की जनता जल पानी बर्बादी से जानलेवा मलेरिया व जल पानी बर्बादी से स्टील के बर्तन व् स्टील के ठीकरे धोनें पर चमड़ी कटने की बीमारी न हो जो जितना आमिर आदमी उतना बरबाद क्यों उसका इलाज ही नहीं होता स्टील के बर्तन को धोने वाले की परेशानी दूर बर्तन धोने वाले को रोज लगभग दोनों समय 150 ठकरे धोने से निजात मिलेगी स्टील के बरतन को धोने से जो जल बहता है जल बहने से मलेरिया के मछरों का आतंक मिट सकता है मलेरिया की बिमारियों पर परिवार बरबाद होने में कमी आएगी दवाइयों में शासनात्मक कमीशन बाजी व घोटाले बाजी जो देश को बरबाद करने में तुली हुई ह उसमें कमी आ सकती है यह योजना हर परिवार के पास पहुचती है तो हर परिवार ६ सदस्य ४० हजार रूपये की बचत व सरकार को मलेरिया के लिए परेशानी में कमी आएगी मानव व जानवरों को एलरजी नमक बिमारियों से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी और किसी राज्य का मुख्यमंत्री जो अपने राज्य को मेहनतकस व महत्वाकान्सी आत्म शक्तिशाली बनाना चाहता है तो अपनी राज्य की जनता को पेड़ के पत्तों के पत्तल दोने का व्यापर करवाने व पेड़ के पत्तों के पत्तल दोने में खाने का प्रचार होना चाहिए सरकारें जनता नो पेड़ के पत्तों के पत्तल दोने का व्यापर का अनुदान देगी तो उस राज्य में हरियाली की कमी कभी नहीं आएगी

Comments are closed.

error: Content is protected !!