पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत सउनि रिछपाल सिंह थाना रामगंज अजमेर को जरीये मुखबीर सूचना मिली कि कंचन नगर चौधरी फार्म हाउस के पास अजमेर पर 4-5 व्यक्ति जुआ खेल रहे है जिस पर रिछपाल सिंह जाप्ता के रवाना होकर मुताबिक मुखबीर इतला के कंचन नगर चौधरी फार्म हाउस के पास अजमेर पहुंचे जहां पर हमराह पुलिस जाप्ते की मदद से जुआ खेल रहे 1,पुष्पेन्द्र उर्फ राजू पुत्र रामेष्वर लाल नोगि रेगर उम्र 24 साल निवासी बडी मस्जिद के पास खानपुरा थाना रामगंज अजमेर 2, रामप्रसाद पुत्र छीतरमल जाति रेगर उम्र 28 साल निवासी कच्ची बस्ती ग्राम दौराई थाना रामगंज अजमेर 3 ,रणजीत उर्फ कालू पुत्र श्री गणपत जाति रेगर उम्र 20 साल निवासी कंचन नगर दौराई थाना रामगंज अजमेर 4, जीवराज पुत्र जंगलाराम जाति रेगर उम्र 21 साल निवासी कंचन नगर दौराई थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से जुआ (पांच रकम 5980 रू हजार नो सौ अस्सी रू) बरामद किये जाकर उक्त मुल्जिमानो को 13 आरपीजीओ मे गिरफतार किया गया।
4 मुल्जिम थाना रामगंज मंे गिरफतार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध जुआ सटटा के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत ताज मौहम्मद सउनि थाना रामगंज अजमेर को जरीये मुखबीर सूचना मिली कि पहाडगंज पांच दुकान के पास अजमेर पर 4-5 व्यक्ति जुआ खेल रहे है जिस पर ताज मौहम्मद सउनि मय जाप्ता के रवाना होकर मुताबिक मुखबीर इतला के पहाडगंज पांच दुकान के पास अजमेर पहुंचे जहां पर हमराह पुलिस जाप्ते की मदद से जुआ खेल रहे 1- श्री धर्मेन्द्र पुत्र श्री छगन लाल जाति जटिया उम्र 35 साल निवासी जटिया कोलोनी पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर 2- श्री ताराचंद पुत्र श्री राम लाल जटिया उम्र 37 साल निवासी जटिया कोलोनी पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर 3- श्री नरेष पुत्र श्री कन्हैया लाल जटिया उम्र 39 साल निवासी जटिया कोलोनी पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर 4- श्री रमेष पुत्र श्री वासुदेव जटिया उम्र 22 साल निवासी जटिया कोलोनी पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से जुआ रकम 255 रू (दो सौ पचपन रू) बरामद किये जाकर उक्त मुल्जिमानो को गिरफतार किया गया। थाना थाना रामगंज पर मु0न0 209/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया है।
पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर के दिशा निर्देशानुसार थाना क्षेत्र से एक जुआ की कार्यवाही जिसके मु.नं. 654/15 धारा 13 आपीजीओ में, 1. विनोद उर्फ बब्लू पुत्र बाबूराम पुत्र ढोली उम्र्र – 32 साल निवासी – गढी थोरियान ब्यावर, 2. मिठू सिंह पुत्र घीसा सिंह रावत उम्र- 34 साल निवासी – मूसदा रोड ब्यावर को गिरफ्तार किया गया।
गाली गलौच व मारपीट के आरोप मे दो व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना दरगाह मे नितिन उर्फ पिन्टु पुत्र स्व भवरलाल जाति धोबी उम्र 25 साल निवासी धोबी कहार मोहल्ला दरगाह अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट विषाल व नानु पवन व गोलु व सुनिल व अन्य 4-5 व्यक्तियो के खिलाफ एक राय होकर मारपीट करना एवं जाति सुचक संबधो का प्रयोग करते हुऐ गाली गलोच करने के संबंध में प्राप्त हुई जिस पर मुन. 111/15 धारा 143,341,323 एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर तफ्तीष नियमानुसार रामदेव पुलिस उप अध्ीाक्षक एससी/एसटी सैल अजमेर सुपर्द की गई एव सुनिल शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा जाति ब्रहामण उम्र 48 साल निवासी होलीदडा दरगाह अजमेर ने भी एक रिपोर्ट अभियुक्तगण खेमचंद प्रकाष ,संुनिल राकेष व जीवण राहुल व अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करना व जान से मारने की धमकिया देने के संबंध में पेष की जिस पर मुकदमा नम्बर 112/15 धारा 143,452,384 प्रकरण की घटना का कॉस केस होने से तफ्तीष नियमानुसार रामदेव पुलिस उप अध्ीाक्षक एससी/एसटी सैल अजमेर सुपर्द की गई।
गुमशुदा महिला के दिल्ली से दस्तयाब किया
पुलिस थाना गजं मे दर्ज गुमषुदगी संख्या 34 में से गुमषुदा महिला निकिता पुत्री बाबूलाल उम्र 25 साल को दस्तयाब कर उसकी माता सन्तोषदेवी पत्नी बाबूलाल नि. 224 राधाविहार कॉलोनी पुष्कर रोड के सुपुर्द किया।
12 वर्षीय बालक घर से लापता मुकदमा दर्ज तलाष जारी
पुलिस थाना गंज मे मोहम्मद हारून पुत्र मोहम्मद जहीर जाति मुसलमान उम्र 45 साल नि. गली न.01 लक्ष्मी मोहल्ला छोटी नागफणी अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीर रिपेार्ट पेष की कि मेरा पुत्र मो. सुल्तान उम्र 12 वर्ष घर से बाहर खेलने गया जो आज तक वापस नहीं आया तथा सभी जगह तलाष की नहीं मिला आदि रिपोर्ट पर मु.न. 198/15 धारा 342,363 भादस में दर्ज किया गया । हुलिया:- रंग सांवला, लम्बाई करीब 105 सेमी, आगे के दांत बाहर दिखाई देते है।
मिलावटखोर पिता-पुत्र को भेजा जेल
पुलिस थाना पिसांगन मे गिरफ्तार मिलावटखोर पिता-पुत्र मु.न. 143/15 अपराध धारा 420.482.272.273. आईपीसी व 78.79 टैªड मार्का अधि.मे रामचन्द्र पुत्र नारायण जाति तेली उम्र 65साल निवासी भूतियो की ढाणी पीसांगन व रामेश्वर लाल पुत्र रामचन्द्र जाति तेली उम्र 35साल निवासी भूतियो की ढाणी पीसांगन जिला अजमेर को न्यायलय मे पेश किया जिन्हे जेल भेजा गया ।
मारपीट का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे अंकित कोषिक पुत्र रविप्रकाष जाति शर्मा निवासी बोहरा कॉलोनी केकडी ने उप0 थाना होकर एक रिपोर्ट पेष की कि शाम को समय 07.30 बजे की बात है कि मेरे साथ फरीद, गब्बार, नाथू,रफीक का लडका साथ मे थें पंेट्रोल पम्प के पास लाकर गाली गलौच व मारपीट करना। आदि पर मुकदमा न0 484/15 धारा 323,341 आईपीसी मे दर्ज कर तफतीष एएसआई नरेन्द्र सिह के द्वारा प्रारम्भ की गयी।
पिकअप कि टक्कर से एक व्यक्ति की मृत्यु
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे परिवादी गोपाल पुत्र धूकल जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी साम्प्रोदा थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर ने बमुकाम अस्पताल नसीराबाद में एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि आज समय 11.45 ए.एम. पर मै मेरे घर से खैत पर जा रहा था तालाब के पास साम्प्रोदा से आकोडिया रोड पर एक पिकअप सफेद रंग आकोडिया की तरफ से तेजगति से आती हुई सीताराम पुत्र देवराज जाति भांबी उम्र 18 साल निवासी साम्प्रोदा के टक्कर मार दी जिससे चोटें लगने से सीताराम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
एचएमटी केन्टिन मे कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये बाहर निकालने पर केन्टिन कर्मचारियों का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना रामगंज मे एचएमटी ब्यावर रोड के केन्टिन के कर्मचारियों को बिना नोटिस केन्टिन से बाहर निकालने पर केन्टिन के कर्मचारी श्री बाबू खान एंव लाल सिंह प्रथम को अजमेर एचएमटी ब्यावर रोड अजमेर में क्रमिक अनषन पर बैठे है।
पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर के दिशा निर्देशानुसार थाना क्षेत्र से एक जुआ की कार्यवाही जिसके मु.नं. 654/15 धारा 13 आपीजीओ में1, विनोद उर्फ बब्लू पुत्र बाबूराम पुत्र ढोली उम्र्र – 32 साल निवासी – गढी थोरियान ब्यावर 2 ,मिठू सिंह पुत्रघीसा सिंह रावत उम्र- 34 साल निवासी – मूसदा रोड ब्यावर को गिरफ्तार किया गया।
मिषन मदमस्त में 224 गिरफ्तार
सबसे अधिक कार्यवाही सिविल लाईन ,गंज , भिनाय , ने एवं सबसे कम कार्यवाही जवाजा ,विजयनगर टाटगढ ने कि
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार ष्षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले व 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना आदर्षनगर 3, गांधीनगर 1, सिविल लाईन 7, ब्यावर सदर 8, अलवरगेट 05, विजयनगर रूपनगढ 3,रामगंज 4,नसीराबादसदर 10 मंदनगंज 4,क्रिंष्चनगंज 2, कोतवाली2, क्लॉक टावर 5, गंज 1, मागंलियावास 3, गेगल2, ब्यावरसिटी 7, ब्यावरसदर 8, किशनगढ 1, बांदरसिदंरी 1, रूपनगढ 3, अरांई2, गांधीनगर 1 ,भिनाय 2, कुल 74 दिनांक 30.08.2015 व 510 कि कार्यवाही में मंागलियावास 4, गेगल1, मसूदा 4, भिनाय 5, बान्दरसिंदरी 2 अराई 3,, रूपनगढ 1, कुल 20 पुलिस एक्ट 60 में कोतवाली 2, क्रिंष्चनगंज 2, सिविल लाईन 10, क्लॉक टावर 2, अलवरगेट 3,गांधीनगर 3, क्लॉकटावर 2, आदर्षनगर 1 दरगाह 6, ब्यावरसिटी 2,मदनगंज 3,बोराडा 4, सरवाड4, सिविल लाईन 6, रामगंज 4, मदनगंज 1,कुल 55 207 कि कार्यवाही दरगाह 4, गेगल2, मदनगंज 3, किषनगढ 2,बान्दरसिन्दरी 4, बोराडा 2, श्रीनगर 1, कुल 18 व अन्य एम वी एक्ट चालान मे थाना सरवाड 1, कुल 01
षांति भंग में 64 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना , सिविल लाईन 1, अलवरगेट 5, गंज 13 ,दरगाह 3, मागंलियावास 1, ब्यावरसिटी 1, ब्यावरसदर 4, मसुदा 8, मदंनगज 1, किषनगढ 8, रूपनगढ 5, गांधीनगर 3, केकडी 2,सरवाड 2, भिनाय 4, नसीराबादसदर 3, नसीराबादसिटी 1, गेगल
आरएन.सी एक्ट 4/6 मे आदर्षनगर मे 5 गिरफ्तार ,
289 ए कन्टोनमेन्ट मे 5 गिरफ्तार
चार लाख के गाजे सहित तस्कर गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना रामगंज भूपेन्द्र सिंह थानाधिकारी को जरीये मुखबीर ने इतला दी कि एक व्यक्ति उम्र करीब 45 साल जो गोतम नगर में निवास करता है 2-3 दिन पहले एक पार्सल जैसा पैकेट लेकर आया था जिसमें गांजा पैक किया हुआ है जो गांजा की पुडिया बनाकर बेचता है जो आज उस पैकेट को एक काले रंग के बैग में रखकर रेल्वे कोलोनी की दीवार के छोटे गेट के पास झाडियों के पास बैठा है जिसने नीले रंग की बुषर्ट व काली पेन्ट पहन रखी है जो अभी वहां पर गांजे की पुडिया बनाकर बेचेगा जिसको अभी चैक किया जावे तो बैग मे रखे पार्सल मे गंाजा मिल सकता है आदि सूचना पर मन थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह, चौकी भगवानगंज से सउनि श्री मुकेष कुमार मय जाप्ता कानि बालकृष्ण, कानि फूल सिंह, कानि सोनवीर सिंह की टीम बनाकर मुखबीर की इतलानुसार दबिष देकर श्री कमल पुत्र श्री गोपालकृष्ण जाति कोली उम्र 48 साल निवासी मकान नं0 464/20 शीतल षिवजी मंदिर के पास गौतमनगर थाना रामगंज को गिरफतार किया गया जिसके कब्जे से 03 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया मुल्जिम के विरूद्व थाना हाजा पर मु0न0 207/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अपहरण का फरार आरोपी व हिस्ट्रीशीटर शान्ति भंग मे गिरफ्तार
थाना सिविल लार्इ्र्रन थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई ने बताया कि आज दिनांक 29.08.15 को थानाधिकारी ने शान्ति भंग करने के आरोप मे रामलाल उर्फ रामा पुत्र रामस्वरूप जाति गंुर्जर उम्र 30 साल नि- चांद होटल के पीछे पीलीखान लोहालखान अजमेर को दौराने गस्त चांद की होटल पीलीखान से अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया। मुकदमा नं0 101/15 धारा 342,363 भादस मे फरार चल रहे मुल्जिम श्री शशि कुमार पुत्र श्री बदलू प्रसाद नि- सीरगोवर्धनपुरा थाना लंका वाराणसी युपी को प्रकरण हाजा मे श्री रामनिवास सउनि0 द्वारा धारा 342,366 भादस मे गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान जारी है।
अवैध मिलावटी तेल के धंन्धे का पर्दाफांष
पुलिस अधीक्षक के जिले मे अपराध नियंत्रण कार्यवाही के तहत पुलिस थाना पीसांगन उ. नि. प्रशिक्षू श्री कंवरपाल सिह मय कानि. छोटूराम कानि संजय कानि प्रभूराम के मुखबीर खास की ईमला पर मिलावटी तेल की कारवाई करते अवैध फैक्ट्री भूतियो की ढाणी पीसांगन मे छापा मारा मौके से मुल्जिम पिता -पुत्र श्री रामचन्द्र पुत्र नारायण जाति तेली उम्र 65साल निवासी भूतियो की ढाणी पीसांगन व श्री रामेश्वर लाल पुत्र रामचन्द्र जाति तेली उम्र 35साल निवासी भूतियो की ढाणी पीसांगन व एक टेम्पो आर जे 02 जीए 1452 पीले रग का जिसमे विभिन्न ब्रांडो के 34 पीपे ,15 किलोग्राम के,व एक पीकअप आर जे 01 जीबी 3116 जिस पर हरे रग का तिरपाल ढंका हुआ जो रस्से से बंधा हुआ जिसमे 64 पीपे विभिन्न ब्रांडो के मिले ।केसरिया सोयाबीन तेल , कमल तिलहन ,पार्वती तेल ,श्रीराम मुगफली तेल ,स्वास्तिक तेल, गणेश तिली बा्रंन्ड नामो के करीब 410 लेबल मिले ।व 1000 हजार लीटर की प्लास्टिक की टंकी,40 खाली कर्टन,20 नग खाली पीपे ,22 नग प्लास्टिक की पीपी , 1 नग इलैक्टोनिक काटा,2 किलो पन्नी, 2 पैकिग मशीने जब्त की व मौके पर खाध्ा सुरक्षा एव स्वास्थ्य विभाग अजमेर जोन के अधिकारी श्री रमेशचन्द सैनी व जिला अधिकारी राजेश त्रिपाठी सैम्पल लेकर कार्यवाही की जाकर जब्त शुदा माल व वाहन व गिरफतार शुदा मुल्जिम के अपराध धारा 420.482.272.273. आईपीसी व 78.79 टैªड मार्का अधि.मे मुकदमा दर्ज किया है ।
सडक हादसे मे एक व्यक्ति की मोत दो घायल
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे बकरा मण्डी के पास ब्यावर रोड पर अल्टो वाहन नम्बर आर जे 01 सी बी 4927 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकिल नम्बर आर जे 01 एस एम 3991 एंव आर जे 01 बी एस 1149 के टक्कर मार दी जिसमे श्री सोहन सिंह रावत निवासी मायापुर अजमेर की मोत हो गयी एंव दो अन्य व्यक्ति घायल हो गये जिस पर थाना पुलिस थाना रामगंज पर मु0न0 205/15 धारा 279,337,304ए भादस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज रात्री को अजयनगर बस स्टैण्ड के पास परिवादी श्री संजय पुत्र श्री गोरधान दास जाति मोची उम्र 28 साल निवासी 3/61 हाउसिंग बोर्ड कोलोनी अजयनगर अजमेर के साथ विक्रम एम/ओ तारादेवी निवासी इन्दिरा कोलोनी मीरषाहअली व अन्य साथीयों ने मारपीट करने पर पुलिस थाना रामगंज पर मु0न0 206/15 धारा 323,341 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
जुआ खेलते हुये 02 गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों प्रभावि कार्यवाही करने के दौरान पुलिस थाना गांधीनगर ने मुकदमा नं. 227/15 धारा 13 राज0 जुआ अध्यादेष में मुलिजम 1. इस्लाम पुत्र श्री जुम्मा रंगरेज उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं.3 हमदर्दनगर थाना गांधीनगर 2. दिनेष पुत्र श्री खाजू रेगर उम्र 21 साल निवासी पीली टंकी के पास गांधीनगर थाना गांधीनगर को सार्वजनिक स्थान पर 700 रुपये दाव पर लगाकर जुआ खेलते हुये को गिरफ्तार कर मु0नं0 227/15 धारा 13 त्च्ळव् में दर्ज कर अनुसंधान जाररी है।
सड़क दुर्घटना में हुयी दो व्यक्तियों की मृत्यु व अन्य घायल
पुलिस थाना रूपनगढ पर भूरी डूगरी के पास मेगा हाईवे रोड पर एक ट्रक आरजे. 07-यू.एं.-3594, वैन आर.जे.42 यू.ए. 0142 व एक मोटर साईकील तीन वाहने मे टक्कर हुयी। जिसमें वेन चालक लाल चंद राज पुत्र राम देव मेघवाल निवासी तित्यारी पुलिस थाना गेगेल 2 यूसुफ भाई उम्र 60 साल दोनों व्यक्तियों की होस्पीटल ले जाते समय बीच रास्ते में मृत्यु हो गई। और अन्य वैन में सवार क्रमंषः व्यक्ति मौहम्मद रियाज, गफ्फार उम्र 60, सुरमीन, इमरान, बाबू उर्फ रहीस मोहम्मद शैरू, व मोटर साईकील पर सावित्री पत्नि दिनेष चंद लखौहिया उम्र 40 साल, दिनेष चंद लखौटिया पुत्र लक्ष्मी नारायणउम्र 42 साल को मन थानाधिकारी मय जाप्त के वाई.एन.एच. किषनगढ ले गये वहां से सभी घायलों को अजमेर रेफर कर दिया गया । मुस्तगीस श्री भंवरलाल मेघवाल पुत्र रामदेव मेघवाल उम्र 48 साल निवासी तित्यार पुलिस थाना गांधीनगर जिला अजमेर ने रिपोर्ट पेष की आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 118/15 धारा 279,338,304 आईपीसी में दर्ज किया गया।
टेलर व रोडवेज बस के हुयी टक्कर
पुलिस थाना रूपनगढ पर मुस्तगीस जीतू सिंह पुत्र मदन सिंह ने अजमेर से चुरू के लिये रवाना होकर सुरसुरा गउ साला पर पहूचे कि सामने से रूपनगढ की तरफ से टेªलर नम्बर आर.जे. 09.जी.ए. 8121 जिसका चालक बड़ी तेजगति व लापवाहीसे चला कर लाया और मेर रोडवेज बस के टक्कर मार दी उस समय रोडवेज 70 सवारिया बेठी थी आज रक्षा बंधन का त्यौहार होने के कारण महिलाओ की यात्रा निःषुल्क होने के कारण सवारिया ज्यादा थी । चालक निर्घारित गति से चला रहा था । चालक व अन्य 5 – 7 सवारियो के चोट आयी जिन्हे 108 एम्बूलेंस की मदद से किषनगढ हॉस्पीटल पहुचाया गया । आदि रिपोर्ट पेष करने पर मुकदमा नम्बर 119/15 धारा 279,337,338 आईपीसी में दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया गया।
8/27 एनडीपीएस एक्ट में 1 मुक्दमा दर्ज कर 01 मुल्जिम गिरफतार किया
थानाधिकारी पुलिस थाना आदर्श नगर दिनांक 28.08.2015 को उ.नि शम्भूदयाल मय हैड कानि सोहनलाल कानि धीर सिह ,कानि धनपाल के वास्ते करने गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना आदर्श से रवाना होकर गस्त ग्राम माखूपुरा बडगंाव करता हुआ बडगांव के श्मशान पर पहॅुचा कि एक व्यक्ति श्मशान के तिबारे के पीछे झाडियों की ओट में नीचे गर्दन करके कुछ पीता हुआ नजर आया जिसकेा पास जाकर देखा तेा मुॅह में सिल्वर कलर की पन्नी का पाईप व बाये हाथ में सिलवर कलर की पन्नी से माचिस की तिल्ली से सिल्वर कलर की पन्नी के नीचे जला कर सिल्वर कलर की पाइप के जरिये पन्नी से उठा धुॅंआ जला जैसा पदार्थ पीता हुआ नजर आया जिसने पुलिस को देखकर पन्नी में रखी स्मैक को मिट्टी में मिला दिया,तब उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजय पलासिया पुत्र रतनलाल पलासिया जाति मंेघवशी उम्र 29 साल निवासी रामदेवजी के मंदिर के पास ,नया बडगांव थाना आदर्शनगर जिला अजमेर,राज. का होना बताया जिससे पुछा गया कि यहॉ अकेले में बैठकर क्या कर रहे हो तेा संजय पलासिंया ने बताया कि मै स्मैक पी रहा हॅु। संजय पलासिया की तलाशी लि तो उसके बॉये हाथ में सिल्वर कलर की पन्नी जिस पर काला कीट जैसा पदार्थ लगा हुआ एव मुॅह में सिल्वर कलर की पन्नी की पाईप तथा दाहिने हाथ में माचिस की तिल्ली अधजली दाहिने पैर के पास माचिस की डिबिया सिल्वर कलर वाली पन्नी पर लगा काला कीट पदार्थ केा सुॅंघने व अनुभव के आधार पर स्मैक पीना पाया गया संजय पलासिया के विरूद्ध थाना आदर्श नगर ने मुक्दमा न. 226/15 धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज गिरफतार किया गया।
डीजल व तांबा चोरी करते 3 मजदुर गिरफतार
पुलिस थाना सावर को परिवादी श्री गोपाल प्रसाद पुत्र हनुमान प्रसाद जाति ब्राहाम्ण निवासी जयपुर हाल मेनेजर गणेषपुरा चान्दना मार्बल माईन्स सावर ने उप थाना होकर तहरीरी रिपोर्ट इस आष्य की पेष कि हमारी चान्दना मार्बल माईन्स मे डीजल व तांबा मजदुर चोरी कर रहै है कर्मचारी हेमराज ने महेन्द्र ,जीतु,सुल्तान व तेजपाल को तांबा उठाते देखा है व डीजल निकालते पकडा जिन्होने डीजल छीतर व जयलाल गुर्जर को बेचा है आदि पर मु.न. 133/15 धारा 379 पचब दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया । दौराने अनुसंधान बयान परिवादी व गवाहान के लेखबद्ध किये गये व घटनास्थल का निरीक्षण कर नक्शा मौका मूर्तिब किया गया व तलाष मुल्जिम कर मुल्जिमान 1.श्री महेन्द्र पुत्र श्री रामकुमार जाति जाट उम्र 20 साल निवासी फतेहगढ पुलिस थाना कोटडी जिला भीलवाडा 2.श्री सुलतान पुत्र श्री सुन्दरलाल जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी गुढारोजडी पुलिस थाना जहाजपुर जिला भलवाडा 3.श्री जीतु पुत्र श्री रामदेव जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी गुढारोजडी पुलिस थाना जहाजपुर जिला भलवाडा 4.श्री तेजपाल पुत्र श्री घीसालाल जाति मीणा उम्र 23 साल निवासी हथोडिया पुलिस थाना पण्डेर जिला भीलवाडा 5.श्री जयलाल पुत्र श्री उगमा गुर्जर उम्र 20 साल निवासी गणेषपुरा थाना सावर जिला अजमेर को गिरफतार कर मुताबिक सुचना 27 साक्ष्य अधिनियम के माल मषरूका बरामद किया गया तथा मुल्जिमानो के पेष न्यायालय किया गया।
पंखे के लटक कर फांसी लगाई
थाना अलवरगेट जयप्रकाश पुत्र सुरेश जाति हरीजन उम्र 21 साल निवासी शक्तिनगर आम का तालाब नाकामदार अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि हम तीन भाई है और अपनी मॉ के साथ रहते है एक ही मकान मे रहते है दिनांक 27.8.15 को मेरा बडा भाई सुमित उम्र 24 साल शहर से घर आया व खाना खाया व अपने कमरे मे सोने चला गया समय करीबन रात्रि 9.30 पीएम मैने बडे भाई को आवाज लगाई वापस जबाब नही आने पर दरवाजा देखा तो अन्दर से बन्द था तब पास वाले कमरे की खिडकी से अन्दर देखा तो मेरा बडा भाई सुमित छत की पंखे से लटका हुआ दिखा जिस पर मे व मेरा छोटा भाई अभिषेक ने दरवाजा तोडकर मेरे भाई सुमित की लाश को नीचे उतार देखा तो मौत चुकी थी फिर सरकारी अस्पताल लेकर गये मेरे भाई सुमित ने स्वयं ने पंो से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है हमारे को भाई की मौत मे और कोई शंक सुबा नही है हम तीनो भाई अवविाहीत थे। कार्यवाही करे। आदि रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 27/15 धारा 174 सीआरपीसी मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
थाना किषनगढ दिनाक 29.08.15 को समय 12 पीएम पर जरिये दुरभाष इतला मिली कि रेगर बस्ती बरना मे एक व्यक्ति ने अपने घर मे पंखे के रस्सी बांधकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आदि इतला पर सउनि नन्दुसिंह मय जाप्ता के मौके पर पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति अपने कमरे मे फांसी के फंदे से उतारा हुआ मृत मिला जिसके मुंह से झाग व पानी व वीर्य आये हुए थे फांसी के लक्षण पाये मृतक के चचेरे भाई राधेष्याम ने रिपोर्ट दि की सीताराम पुत्र श्री मोटा रेगर उम्र 40 साल निवासी बरना आदतन षराब पीने का आदि था जिसने स्वयं ने कमरे के अन्दर दरवाजा बन्द कर पंखे से रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह कमरा नही खालने पर किवाड की फाड मे से लटका हुआ दिखा जिस पर दरवाजे की चिडी को उतार कर अन्दर घुसे तथा नीचे उतारा तो मृत मिला आदि रिपोर्ट पर मर्ग न. 12/15 धारा 174 सीआरपीसी मे दर्ज कर मृतक की लाष को यज्ञनारायण अस्पताल लाकर फर्द पंचायतनामा कार्यवाही की जाकर बाद पोस्टमार्टम लाष वास्ते अंतिम संस्कार हेतु वारिसान की सुपुर्द की गई।
कीटनाषक दवा के सेवन से एक की मृत्यु
थाना सरवाड षिवराज पुत्र हजारी काति बैरवा उम्र 238 साल निवासी सनोदिया थाना सरवाड मृतक द्वारा कपास की फसल मे कीटनाषक दवा छिडकने के बाद मे दवा के हाथ से पानी पीने से दवा का अंष षरीर मे जाने से मृत्यु होने पर मर्ग नं. 16/15 दिनांक 28.8.2015 समय 5.00 पी.एम. दर्ज कर अनुसंधान षुरू किया गया।
चोरी के आरोपी गिरफ्तार
थाना क्लॉकटावर दिनांक 29.08.15 को रमेन्द्र सिह हाडा पु.नि. ने लक्ष्मण पुत्र मोहन जाति बागरिया उम्र 40 साल निवासी शांती कालोनी विजयनगर अजमेर हाल खाना बदोश जी.सी.ए के पास ब्यावर रोड अजमेर को मुकदमा न 175/15 धारा 380,457 आई .पी.सी मे गिरफ्तार कर माल मस्रूका 2 कुकर बरामद किये गये ।
दो गुमषुदा बहिने दस्तयाब
थाना पुष्कर दिनांक 11.8.2015 की गुमषुदा 2 महिला 1 श्रीमती लीला पुत्री स्व. श्री पाचु उम्र 21 साल जाति बागरिया 2. श्रीमती सुगनी पुत्री स्व. श्री पाचु उम्र 19 निवासी महागुरू आश्रम देवनगर रोड़ पुष्कर को दस्तयाब किया गया इस संबंध मे थाना हाजा पर एमपीआर नं 12/15 दर्ज हो रखी है।
मिषन मदमस्त मे 117 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार शराब पीकर उत्पाद मचाते एवं शराब पीकर वाहन चलाने के मामले व 185 एम.वी. एक्ट की कार्यवाही मे नसराबाद सदर न 11, ब्यावर सिटी 6, भिनाय, किषनगढ ने 4-4, सिविललाईन, गंज, नसीराबादसिटी 3-3, आदर्षनगर, दरगाह, मसूदा, बोराडा, विजयनगर मदनगंज 2-2, क्रिष्चनगंज, कोतवाली, मांगलियावास, गॉधीनगर 1-1 कुल 56 , 510 की कार्यवाही मे बान्दर सिन्दरी 2 भिनाय 3, मांगलियावा, मसूदा, सरवाड, नसीराबाद सदर, श्रीनगर, 1-1 कुल 10, 60 पुलिस एक्ट मे ब्यावरसिटी 6, गंज 5, कोतवाली, दरगाह, गॉधीनगर, बोराडा 4-4, सिविललाईन, रामगंज 3-3, क्रिष्चनगंज, 2, मदनगंज 1,कुल 32, 207 एम.वी.एक्ट मे मदनगंज 7,श्रीनगर 5, गेगल 4, सिविल लाईन, बोराडा 2-2, सावर 1, कुल 19
शान्ति भंग के आरोप में 37 गिरफ्तार
गंज थाना पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 1 सत्यनारायण पुत्र श्री बाबूलाल जाति तेली उम्र 48 साल नि. शोभराज होटल के पास थाना गंज अजमेर व 2. कैलाष पुत्र शैतानसिंह जाति गवारिया उम्र 32 साल नि. श्यामनगर गली न. 02 काली मन्दिर फायसागर रोड अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया। शान्ति भंग मे थाना नसीराबाद सिटी 7, मदनगंज 6, मसूदा 5, भिनाय 4, गज, दरगाह, ब्यावरसिटी, केकडी, विजयनगर 2-2, क्लॉकटावर, गॉधीनगर 1-1 को गिरफ्तार किया। सबसे अधिक कार्यवाही ब्यावर सिटी, नसीराबाद सदर व सबसे कम कार्यवाही क्लॉकटावर व सावर ने की।