ब्यावर। राजस्थान सरकार व विद्युत निगम की ‘‘ डिस्कॉम आपके द्वार ’’ संयुक्त योजना के अन्तर्गत विद्युतिकृत ग्राम व ढाणियों में विद्युत से वंचित घरेलू आवासों को मौके पर ही समस्त कार्यवाही अंज़ाम देकर उन्हें विद्युत कनेक्शन दिए जाने हेतु विद्युत निगम सितम्बर माह में 13 एवं 27 सितम्बर को द्वारा शिविर लगाये जाएंगे। जिन्हें सफल बनाने हेतु केलिए अधिशाषी अभियन्ता(वितरण) दिनेश सिंह द्वारा अधीनस्थ सभी संबंधित सहायक अभियन्ताओं एवं कनिष्ठ अभियन्ताओं को वांछित दिशा-निर्देश प्रदान करने के साथही जन-प्रतिनिधियों से जरूरतमंद वंचित लोगों को लाभान्वित कराने की दिशा में सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की गई है।
13 सितम्बर को यहां लगेंगे डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर
अधिशाषी अभियन्ता(वितरण) दिनेश सिंह ने बताया कि हर घर बिजली -डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत माह सितम्बर में 13 सितम्बर को छावनी पावर हाउस में शिविर आयोजन रखा गया है। जिसमें सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम के अधीनस्थ ब्यावर शहर के वार्ड नं. 10 से 17 अर्थात् गोपालजी मौहल्ला, आमला मार्ग, कुन्दन भवन, सुनारान मौहल्ला, दर्जी गली, सर्राफान गली, नरसिंहगली, छीपा मौहल्ला, खजांची गली, सनातन स्कूल ,जामा मस्ज़िद, कसाई मौहल्ला, शाहपुरा मौहल्ला, औड़ानचौक, नया बास, ढाबा गली व चरखी गली क्षेत्रा के निवासी लाभ उठाने सकेंगे।
अधिशाषी अभियन्ता के अनुसार हर घर को बिजली: डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 13 सितम्बर को सहायक अभियन्ता रीको खण्ड ब्यावर के अधीनस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालय देलवाड़ा, गोहाना व राजियावास में शिविर लगाया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत देलवाड़ा पर लगने वाले शिविर में देलवाड़ा पंचायत के साथ ही ग्राम पंचायत बलाड़ व सुहावा के जरूरतमंद लोग फायदा उठा सकेंगे। गोहाना पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले शिविरान्तर्गत गोहाना के साथ ही नरबदखेड़ा व नून्द्री मालदेव पंचायत के क्षेत्रावासी जबकि राजियावास पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले शिविर में राजियावास पंचायत के साथ ही अतीतमण्ड, सरवीना व सुरड़िया पंचायत क्षेत्रा के लोग लाभान्वित किये जाएंगे।
अधिशासी अभियन्ता दिनेश ंिसंह ने बताया कि 13 सितम्बर को ही मसूदा पंचायत समिति क्षेत्रान्तर्गत रामगढ़ पंचायत मुख्यालय पर शिविर लगाया जाएगा जिसमें रामगढ़ पंचायत के साथ ही लोडियाना, शेरगढ़, देवास, जीवाना, दौलतपुरा-प्रथम व दौलतपुरा-द्वितीय ग्राम पंचायत क्षेत्रा के जरूरतमंद लोग लाभ उठा सकेंगे।
वीर तेजा मेला आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू
ब्यावर, 1 सितम्बर। भाद्रपद माह में तेजा दशमी एवं जलझूलनी एकादशी को ब्यावर में भरने वाले सुप्रसिद्ध तेजा मेला को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित कराने की दृष्टि से नगर परिषद ब्यावर द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस आशय की जानकारी नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान ने दी।
मेला एवं उत्सव समिति की बैठक 26 अगस्त को आयोजित की गई जिसमें संयोजक विनोद खाटवा तथा सदस्य सर्वश्री गोपाल प्रजापत, कैलाश गहलोत, श्रीमती लीला देवी प्रजापत, निशा डागरा, सोहन लाल व भगवत सिंह ने शिरकत किया एवं वीर तेजा मेला आयोजन केा धूमधाम एवं सुव्यवस्थित रूपसे सम्पन्न कराने के बारे में चर्चा की गई। इस चर्चा में तेजा मेला दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों में मेला ग्राउण्ड का समतीलकरण, झूला व दुकानों का चिन्हीकरण, मेला संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, अतिथि स्वागत एवं पुरूस्कार वितरण , मनोरंजन, साफ-सफाई, रंग-रोगन, टेन्ट, लाईट , डेकोरेेशन, पेचवर्क, विज्ञापन , हॉर्डिंग, कानून व सुरक्षा, खान-पान, झूला /चकरी/ दुकान सहित अन्य आईटम की वसूली दर निर्धारण, मेलार्थियों व शहरवासियों के हितार्थ नगर में मेला का सीधा प्रसारण इत्यादि विभिन्न बिन्दुआंे पर हुआ विचार-विमर्श शामिल है।
गुरूवार को जवाजा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई
ब्यावर, 1 सितम्बर। एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरूवार 3 सितम्बर को प्रातः 10 बजे पंचायत समिति जवाजा कार्यालय परिसर स्थित सभागार में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक आयोजित होगी। एसडीओ नमित मेहता के अनुसार ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई में विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा हलके के समस्त पटवारी एवं ग्रामसेवकगण मौजूद रहेंगे।
एसडीएम द्वारा तेजा मेला हेतु 11 सितम्बर को बैठक आहूत
ब्यावर, 1 सितम्बर। ब्यावर में 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आयोजित होने वाले वीर तेजा मेला को दृष्टिगत रखते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे एक आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी।
एसडीएम नमित मेहता ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त सहित राजस्व,पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व स्वास्थ्य, टेलीफोन, पुलिस आदि के विभागीय अधिकारियों , स्वयंसेवी संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।