रखरखाव कार्य हेतु 3 सित.रहेगी विद्युत सप्लाई बाधित

beawar samacharब्यावर, 2 सितम्बर। विद्युत निगम द्वारा जन्माष्टमी के मध्यनज़र विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य करने हेतु गुरूवार 3 सितम्बर को 11 के.वी.सेन्दड़ा रोड़ फीडर से जुड़े क्षेत्रांे की विद्युत सप्लाई प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता (सीएसडी-प्रथम) महेन्द्र सिंह चौधरी ने उक्त जानकारी दी।सहायक अभियन्ता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में पुष्कर गंज, महावीर गंज, सेन्दड़ा रोड़, प्रताप नगर, जमालपुरा, सुन्दर नगर, श्रीनाथपुरम् कॉलोनी, हेडा हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, किशनगंज, सोमानी नगर, संजय नगर, नन्द नगर, भवानी कॉलोनी, प्रेम नगर इत्यादि संबंधित इलाका शामिल है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर जरूरी दस्तावेज़ 10 सितम्बर तक अवश्य जमा कराएं
: एसडीओ नमित मेहता
ब्यावर, 2 सितम्बर। राज्य सरकार ने वृद्धजन, विधवा एवं विशेष योग्य जन, सरीखे सामाजिक सुरक्षा पेन्शनरों को पेंशन प्राप्ति में आने वाली परेशानियां समाप्त करने हेतु समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को उनके बैंक खाते में पेंशन का भुगतान करना सुनिश्चित किया है। एसडीओ नमित मेहता ने इस आशय की जानकारी दी।
एसडीओ ने बताया कि जिन पेंशनरों द्वारा तहसील कार्यालय/वार्ड जमादार/आंगनबाडी कार्यकर्ता/ सहायिका को अभी तक अपने जरूरी दस्तावेज जमा करवा दिये हैं तो ऐसे पेंशनरों को दस्तावेज जमा नहीं कराने हैं। लेकिन जो पेंशनर ऐसे जरूरी दस्तावेज अभी तक जमा कराने से बकाया चल रहे हैं तो ऐसे पेंशनरों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे आगामी 10 सितम्बर तक तहसील कार्यालय अथवा उपखण्ड कार्यालय में पेंशन का आधार कार्ड/रसीद, भामाशाह कार्ड/रसीद, पीपीओ नम्बर, राशन कार्ड, बैंक खाता संख्या की प्रतिलिपि जमा कराकर अपनी पेंशन सुचारू रूप से ज़ारी रख सकते हैं, अन्यथा अगले माह से पेंशन प्राप्त नहीं हो पाएगी।

सभी ई-मित्रा केन्द्रों के बाहर दो दिवस में लग जाएगी उपलब्ध सेवाओं की निर्धारित रेट लिस्ट
ब्यावर, 2 सितम्बर। एसडीओ नमित मेहता ने ब्यावर उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त ई-मित्रों को निर्देशित किया है कि वे अपने ई-मित्रा केन्द्र के बाहर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की हुई रेट-लिस्ट निर्धारित प्रपत्रा व साईज़ के अनुसार दो दिवस में लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर अनुसार ही ई-मित्रा पर उपलब्ध सेवाओं की राशि वसूलेंगे।

शिकायत पर हो सकता है ई-मित्रा का प्राधिकार निरस्त
एसडीओ के अनुसार यदि किसी ई-मित्रा केन्द्र के विरूद्ध उपभोक्ता की ओर से एसडीओ को निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने संबंधी शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार ऐसे ई-मित्रा का प्राधिकार पत्रा निरस्त कर दिया जाएगा।
ई-मित्रा केन्द्रों का एसडीओ द्वारा किया जाएगा औचक निरीक्षण
एसडीओ श्री मेहता ने बताया कि ई-मित्रा केन्द्रों का उनके द्वारा औचक निरीक्षण होगा। निरीक्षण दौरान यदि किसी ई-मित्रा केन्द्र पर अनियमितता पाई गई तो उसके संचालक के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

जवाजा में ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई
ब्यावर, 2सितम्बर। पंचायत समिति जवाजा कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एसडीओ नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरूवार 3 सितम्बर को प्रातः 10 बजे ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक रखी गई है। एसडीओ नमित मेहता ने क्षेत्राधीन विभागीय अधिकारयों , हलका पटवारियों एवं ग्रामसेवकों से ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई में मौजूद रहने के निर्देश दिये हैं।

श्री तारा सिंह द्वारा राजकीय सीनियर स्कूल लगेताखेड़ा में योग व प्राणयाम प्रदर्शन
ब्यावर, 2 सितम्बर। निकटवर्ती ग्राम लगेतखेडा (जिला राजसमंद ) के राजकीय सीनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोक सिंह सुरावत के विशेष आग्रह पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा (जवाजा) में कार्यरत योग-प्राणायाम विद्या में विशेष प्रशिक्षण एवं कुशलता हांसिल शारीरिक शिक्षक तारा सिंह द्वारा 3 सितम्बर को लगेताखेड़ा विद्यालय में प्रार्थना समय दौरान विद्यार्थियों के हितार्थ योगाभ्यास एवं प्राणायामों के करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा में पीटीआई मास्टर तारा सिंह एक ऐसी शख्सियत हैं जिनके द्वारा शिक्षा विभागीय सहित अन्य विशेष मौकांे पर योगाभ्यास व प्राणायामों का प्रदर्शन कर योग विद्या के प्रति लोगों में अलख जगाई जाती रही है।
श्री तारासिंह ने बताया कि वह वर्तमान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा (तह.ब्यावर)में पीटीआई के रूपमें कार्यरत हैं। गुरूवार 3 सितम्बर को उनके द्वारा लगेत खेड़ा ग्राम में 5वीं बार जबकि अपने जीवन के 53वंे योग प्राणायाम कार्यक्रम प्रस्तुति को लेकर खासा उत्साह है। उन्होंने लगेतखेड़ा सीनियर विद्यालय के छात्रा-छात्राओं को संस्था प्रधान के माध्यम से मैसेज भिजवाया है कि वे 3सितम्बर को विद्यालय में निर्धारित प्रार्थना समय दौरान अनुपस्थित नहीं रहेंगे और योग कार्यक्रम प्रदर्शन के ज़रिये स्वास्थ्य उत्तम रखने संबंधी सीख हांसिल करेंगें।

error: Content is protected !!