ब्यावर का प्रसिद्ध तेजा मेला धूमधाम से आयोजित होगा

एसडीएम ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक
beawar samacharब्यावर, 11 सितम्बर। ब्यावर में आगामी 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक आयोजित होने वाले ब्यावर उपखण्ड के सबसे बडे़ वीर तेजा मेला को सुव्यवस्थित रूपसे सम्पन्न कराने की दृष्टि से विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ामात हेतु शुक्रवार सायंकाल उपजिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक आहूत कीगई ।
बैठक में नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, मेला संयोजक विनोद खाटवा, तहसीलदार मदन लाल जीनगर, नगर परिषद के आयुक्त मुरारी लाल वर्मा व शाखा प्रभारी , सब-रजिस्ट्रार गोपीलाल चन्देल , एसएचओ(सिटी) सतेन्द्र सिंह नेगी, पीएचईडी से सुधीर मिश्रा (एक्सईएन), संजीव कुमार माथुर (एईएन) , सुरेन्द्र तंवर (जेईएन), एवीएनएल से आशीष खण्डेलवाल (जेईएन), पीडब्ल्यूडी से एसएस सलूजा (एईएन), बीएसएनएल से वी.एस.शिशोदिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से डिप्टी कन्ट्रोलर एकेएच डॉ0के0के0चौहान,जिला परिवहन अधिकारी टी0सी0मीना, रोड़वेज से उम्मेद सिंह, शिक्षा विभाग से एयर एनसीसी ऑफिसर देवानन्द व मुकेश प्रजापति इत्यादि ने अपनी उपस्थित दर्ज़ कराई। नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान , मेला संयोजक विनोद खाटवा एवं नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा ने नगर परिषद की ओर से अबतक हुई तैयारियां से अवगत कराया तथा बताया कि सामूहिक सहयोग से वीर तेजा मेला को धूमधाम से सम्पन्न कराया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार मदन लाल जीनगर मेला में मेला मजिस्ट्रेट की भूमिका का निर्वहन करेंगे, जिन्हें पुलिस विभाग द्वारा समुचित सहयोग प्रदान किय जाएगा। मेला दौरान शहर में एवं मेला स्थल पर मेलार्थियों के हितार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं के माकूल इंतजामात किये जाएंगे। मेला अवधि दौरान सुभाष उद्यान परिसर में मेला नियन्त्राण कक्ष चौबीस घण्टे कार्य करेगा।
मेला में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों तथा शराब पीकर आने वालेां , जेब कतरों आदि पर कड़ी नज़र रखने सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। इस संबंध में पुलिस को व्यवस्था बनाये रखने में स्काउट गाईड व एनसीसी केडेट्स आदि समुचित सहयोग प्रदान करेंगे। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से खाद्य सामग्री की चैकिंग तथा मेलार्थियों के लिये चिकित्सा टीम की तैनाती तथा औषधि व समुचित उपचार व्यवस्था के प्रबंध किये जाएंगे। पीएचईडी की ओर से हैण्डपम्प मरम्मत व पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, विद्युत निगम द्वारा सुचारू विद्युत व्यवस्था , पीडब्ल्यूडी द्वारा तालाब की पाल पर बेरीकेटिंग चैंिकंग तथा झूलों की फिटनैस की चैकिंग होगी।
मेला स्थल पर नगर परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, महिला मेला, अग्नि श्मन, साफ-सफाई, शौचालय सहित मेलार्थियों के हितार्थ की विभिन्न व्यवस्थाओं के साथही मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरों लगवाये जाएंगे।
–00–

58 लाभार्थियों को 15 लाख 15 हजार रूपये राशि के चैक वितरित
ब्यावर, 11 सितम्बर। श्रम कल्याण विभाग ब्यावर में शुक्रवार को विभिन्न श्रमिक संघों , यूनियन एवं एनजीओ से जुडे़ पदाधिकारयों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम दौरान विधायक श्री शंकर सिंह रावत के हाथेां से मृत्यु सहायता योजना, अन्तयेष्टि व अनुग्रह सहायता योजना, शिक्षा सहायता (छात्रावृति) सहायता योजना, साईकिल सहायता योजना तथा मेधावी छात्रा नकद पुरूस्कार योजना से संबंधित 58 लाभार्थियों को कुल 15 लाख 15 हजार 400 रूपये राशि के चैक वितरित लाभान्वित किया गया। चैक वितरण में श्रम निरीक्षक गोविन्द राम गहलोत एवं महेश चन्द सोनी ने वांछित सहयोग किया।
श्रम कल्याण अधिकारी किरण सिंह झीबा ने बताया कि श्रमिक हित में स्वीकृत आवेदनशुद्धा इन लाभान्वितों के अन्तर्गत मृत्यु सहायता योजना में 12 लाभार्थियों को 13 लाख 25 हजार रूपये के चैक, अन्त्येष्टि व अनुग्रह सहायता योजना में एक लाभार्थी को 45 हजार रूपये का चैक, शिक्षा छात्रावृति सहायता योजना में 18 विद्यार्थियों को 30 हजार 400 रूपये के चैक, मेधावी छात्रा नकद पुरूस्कार योजना में 2 लाभार्थियों को 40 हजार रूपये के चैक तथा साइकिल सहायता योजना में 25 हिताधिकारियों को साइकिल वाउचर ज़ारी किये गए हैं।

3200 में से 1600 आवेदनों का हुआ निस्तारण
श्रम कल्याण अधिकारी ब्यावर किरण सिंह झीबा के अनुसार राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के तहत राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा निर्माण श्रमिकों के हित में लागू की गई विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत श्रम कल्याण विभाग ब्यावर में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के विगत 2 वर्षाे से लम्बित आवेदनों का त्वरित गति से निस्तारण करते हुए 3200 आवेदनों में से 1600 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है, शेष लम्बित आवेदनों का शीघ्र निवारण कर दिया जाएगा।

विधायक से विभिन्न योजनाओं में सहायता राशि बढ़वाने का अनुरोध
श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि चैक वितरण कार्यक्रम के मौके पर श्रमिकों संघों ने 2 वर्ष बाद श्रमिकों को सहायता मिलने पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए श्रमिक हित में इसी प्रकार कार्य करने की इच्छा जताई। अध्यक्ष बिल्डिंग लेबर यूनियन विजयनगर पीर मोहम्मद चौहान ने श्रमिकों को देय विवाह सहायता राशि 51 हजार से एक लाख रूपये करने, प्रसूता सहायता राशि 6 हजार से 11 हजार रूपये करने एवं मृत्यु सहायता राशि 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपये करने का अनुरोध विधायक महोदय से किया।

error: Content is protected !!