जवाजा / सनवा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षका के भरोसे कक्षा पहली से आठवीं तक के नब्बे बच्चें अध्यनरत होने को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने सरपंच श्रवण सेन के नेतृत्व में तालाबंदी की। सरपंच सेन ने बताया कि बीईईओ संतोष सिंह चौहान के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने तालाबंदी खोल दी। बीईईओ ने तीन अध्यापकों को लगाने का आश्वासन दिया जाना बताया। कार्यवाहक संस्था प्रधान एवं शिक्षका शोभा पंजाबी ने बताया कि वे बच्चों को संभाले या पढ़ाए या स्कूल का काम करे। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई चौपट होने की बात कहीं। इस दौरान प्रताप सिंह लक्ष्मण सिंह महेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
भगवान सिंह
