पी.टी.ई.टी. 2015 की काउंसलिंग हेतु विकल्प भरने का अंतिम दिन

mds univercity 1पी.टी.ई.टी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि पी.टी.ई.टी. परीक्षा 2015 के पश्चात् बी.एड. महाविद्यालय में प्रवेश हेतु चल रही ऑनलाईन काउंसलिंग में महाविद्यालयों के विकल्प देने का आज अंतिम दिन है। प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी बी.एड. महाविद्यालय में प्रवेश हेतु अपने विकल्प दिनांक 09 सितम्बर 2015 से भर रहे हैं जिसकी की आज 18.09.2015 अंतिम तिथि है। आज रात 12.00 बजे विकल्प देने का लिंक निष्क्रीय कर दिया जायेगा। उसके पश्चात् अभ्यर्थी महाविद्यालयों हेतु अपने विकल्प नहीं दे सकेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि राजस्थान के लगभग 809 बी.एड. महाविद्यालयों में 93000 सीटों हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग करवाई जा रही है। अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये विकल्प के आधार पर प्रथम काउंसलिंग पश्चात् आवंटित महाविद्यालय की सूचना दिनांक 20 सितम्बर 2015 को पी.टी.ई.टी. की वैबसाईट पर जारी की जायेगी। उसके पश्चात् अभ्यर्थी दिनांक 5 अक्टूबर 2015 तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करवा सकेंगे तथा अभ्यर्थियों को 8 अक्टूबर 2015 तक महाविद्यालय में अपने समस्त मूल दस्तावेज एवं जमा शुल्क के चालान की प्रति ले जाकर रिपोर्टिंग करनी होगी। जो अभ्यर्थी दिनांक 08 अक्टूबर 2015 तक महाविद्यालयों में अपनी रिपोर्टिंग करने में असमर्थ रहेंगे उनका प्रवेश निरस्त कर द्वितीय काउंसलिंग के माध्यम से शेष रहे अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन किये जायेंगे।
समन्वयक प्रो. सारस्वत ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् अभी तक अपने विकल्प नहीं दिये हैं वे शीघ्रातीशीघ्र अपने विकल्प ऑनलाईन भरें।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक
पी.टी.ई.टी. 2015

error: Content is protected !!