गणेश चतुर्थी के अवसर को गणेश महोत्सव की शुरुआत

IMG-20150917-WA0030हिण्डौन सिटी | शहर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गुरुवार को गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई शहर के विभिन्न स्थानों पर शोभा यात्रा निकलने के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाए स्थापित की गयी शहर के केशव पूरा वस्ती में गणेश बाल भक्त मंडल की और से गणेश महोत्सव आयोजित किया गया इस दौरान उन्होंने 12 बजे गणेश स्थापना की इस कार्यक्रम के दौरान हिण्डौन नगर परिषद् के सभापति अरविन्द जैन उपसभापति नफीस अहमद के साथ केशवपुरा वस्ती के पार्षद मुकेश जैन वार्ड 17 के समाज सेवी सम्पत स्वर्णकार ने इस आयोजन में विशेष रूप से भाग लिया भगत मंडल के सदस्यों ने बताया की कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर 23 सितम्बर को छप्पन भोग और फूल बँगला की झांकी आयोजित की जायेगी और 27 सितम्बर को विसर्जन यात्रा निकाली जायेगी इसी तरहा शहर के चौबे पाडा इलाके में गुरुवार से 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन हुआ इस कार्यकम के दौरान टीकाकुण्ड हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी और आयोजन स्थल चौबे पाडा में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की चौबे पाडा भगत मडंल के लोगो ने बताया की 10 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान भगत मंडल की और से प्रतिदिन सुबह शाम सामूहिक आरती का आयोजन होगा इसके अलावा झांकिया और छप्पन भोग भी आयोजित किये जायेंगे महोत्सव के समापन पर 27 सितम्वर को विसर्जन यात्रा निकाली जायेगी इसी प्रकार हिण्डौन सिटी के गावं रारासायपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर जीकड़ी दंगल का आयोजन किया गया जीकड़ी के माधयम से महाभारत राजा हरीश चंद्र उस को जीकड़ी के माधयम से प्रस्तुत किया गया जिसे सुनकर पंडाल में बेठे श्रोता मन्त्र मुग्ध हो गए इससे पूर्व ग्रामीणों ने साफा एव माला पहना कर स्वागत किया

error: Content is protected !!