‘धार्मिक क्रिकेट प्रतियोगिताÓ मे चंदन बाला टीम विजय

विजयी मुद्रा में चंदन बाला टीम । फोटो- सुमन प्रजापति
विजयी मुद्रा में चंदन बाला टीम । फोटो- सुमन प्रजापति
ब्यावर, (हेमन्त शाहू)। पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के दौरान खजांची गली स्थित श्री ओसवाल जैन पंचायती नोहरे में संत प्रियदर्शन मुनि और सौम्यदर्शन मुनि के सान्निध्य में ‘धार्मिक क्रिकेट प्रतियोगिताÓ आयोजित हुई। इसमें चंदन बाला रॉयल्स की टीम ने विजय श्री प्राप्त की। श्री स्थानकवासी जैन वीर संघ अध्यक्ष महेंद्र सांखला ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चंदन बाला रॉयल्स ने कौशल्या टीम को 32 रन से हराया। फाइनल मैच में विजेता रही टीम सदस्यों को ट्रॉफी के रूप में संघ की ओर से नवकार महामंत्री की तस्वीर भेंट की गई। संघ सहमंत्री अभिषेक रूणीवाल ने बताया कि चंदन बाला टीम में अंजू बोहरा, स्वाति बोहरा, मनीष खींचा, श्वेता लूणावत, सारिका कूमट, प्रियंका कोठारी और पूजा बोहरा शामिल थी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थी।

error: Content is protected !!