कॉलेज विद्यार्थियो ने लिया सामाजिक बुराइयों से बचाने का संकल्प

हिंदी सप्ताह के तहत आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित

एसडी कॉलेज में प्रतियोगिता मे मौजुद छात्र-छात्राए। फोटो- सुमन प्रजापति
एसडी कॉलेज में प्रतियोगिता मे मौजुद छात्र-छात्राए। फोटो- सुमन प्रजापति
ब्यावर, (हेमन्त शाहू)। समाज में बढते दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए जहां जरूरी हो गया हैं कि सामाजिक बुराइयों का एकजुट होकर विरोध किया जाए और इन बुराइयों को अपने परिवार समाज में समावेश होने से रोका जाए। वर्तमान में समाज को सबसे अधिक दूषित करने वाली सामजिक बुराइयां क्रमश: एकल परिवार की मानसिकता, कन्या भ्रुण हत्या, धर्म गुरुओं का धर्म की आड लेकर बुरे काम करना, बाल-विवाह शामिल है। जिनसे समाज को बचाना बहुत जरूरी हो गया है। बुराइयों की रोकथाम जनजाग्रति के मकसद से राजकीय सनातन धर्म महाविद्यालय में संचालित हो रहे हिंदी सप्ताह के तहत आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कॉलेज स्टूडेंट्स ने अपने विचार रखे। इन विचारों का समर्थन करते हुए सभी ने सामाजिक बुराइयों से बचाने का संकल्प लिया। हिंदी सप्ताह के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ.वीना सोनी के निर्देशन में पत्र वाचन, नारा लेखन, आशुभाषण, पोस्टर, निबंध, श्रुति लेख काव्य पाठ इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। नारा लेखन प्रतियोगिता में श्यामलाल देवासी प्रथम, भूपेश चौहान द्वितीय ज्योति शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। डॉ.अनिता अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित श्रुतिलेख प्रतियोगिता में किंजल प्रजापति प्रथम, ज्योति शर्मा द्वितीय लोकेंद्र बोहरा तीसरे स्थान पर रहे। डॉ.सुनीता अवस्थी के नेतृत्व में आशु भाषण प्रतियोगिता में ज्वलंत मुद्दों के अलावा रक्तदान महादान, शीतल पेय पदार्थ का स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर भी विचार रखें गए। निर्णायक के रूप में डॉ.रतन शर्मा, डॉ.अरुणा गुप्ता डॉ.रोमिला बाली ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ.अंजली जयपाल, डॉ.संध्या जयपाल, डॉ.पूजा वरुण, डॉ.सरोज गोस्वामी, डॉ.महिमा गुप्ता, डॉ.दीपाली शर्मा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!