सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना गांधीनगर मे मुल्जिमान 1. जगदीष पुत्र मोहनलाल रेगर उम्र 42 साल निवासी सरदारसिंह की ढाणी थाना गांधीनगर 2. विजय पुत्र रामाकिषन रेगर उम्र 24 साल निवासी सरदारसिंह की ढाणी थाना गांधीनगर 3. राजू पुत्र भागचन्द रेगर उम्र 35 साल निवासी सरदारसिंह की ढाणी थाना गांधीनगर को सार्वजनिक स्थान पर ताष पत्ती से रुपये का दाव लगाकर जुआ खेलने पर धारा 13 आर पी जी ओ में गिरफ्तार कियेे गये। कुल जुआ रकम 280/-रुपये जिस पा मुकदमा नं. 243/15 धारा उपरोक्त में दर्ज किया गया।

रोडवेज बस स्टेण्ड से मनचला आशिक गिरफ्तार
पुलिस थाना सिविल लाईन मे थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई को जरिये दुरभाष सूचना मिली कि रोडवेज बस स्टेण्ड पर टेम्पूओ के बीच काफी संख्या मे लोग खडे है । जिस पर मौके पर पहूॅचा तो भीड ने एक व्यक्ति को पकड रखा था, जिसको मौजूद लोगो से बचाया तथा गैर सायल को पकडने के बारे मे पुछा तो भीड मे से भवर लाल माली नि0- भोपो का बाडा अजमेर ने बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले 2-3 दिनो से जरिये मोबाईल मेरी पत्नी को अभद्र बाते करके परेशान कर रहा था, जिससे मैने आज बात कि तो बताया कि मै रोडवेज बस स्टेण्ड मे माताजी के मन्दिर के पास खडा हॅॅु, जिसको मैने पकड लिया। जिस पर उक्त गैर सायल का नाम पता पुछा तो अपना नाम सोहन लाल पुत्र जसाराम, जाति कुम्हार, उम्र 28 साल, नि0- हनुमान चौक लाडपुरा पोस्ट सोजत, पाली का रहना बताया, गैर सायल मरने व मारने पर पर उतारू हो रहा था तथा एलानिया धमकीया दे रहा था, जिसको धारा 151 जाफो मे गिरफ्तार किया गया है।

तेज आवाज मे स्पीकर बजाते दो गिरफ्तार
पुलिस थाना पुष्कर मे दौराने गष्त सउनि गणपतलाल ने विनोद पुत्र जगदीषप्रसाद जाति माली उम्र 23 साल निवासी कोठी को अपने टेम्पू मे तेज आवाज मे टेप व स्पीकर लगाकर राजकीय सामान्य चिकित्सालय पुष्कर के सामने बजाने के आरोप मे गिरफ्तार किया। इस संबंध मे थाना हाजा पर मु0नं0 243/15 धारा 4/6 राजस्थान ध्वनि नियंत्रण अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना केकडी मे पु0नि0ओमप्रकाष वर्मा जाप्ता के गस्त एंव जरायम कंट्रोल के दौरान अजमेर रोड अस्पताल के पास केकडी एक ट्रेक्टर चालक राजू पुत्र बैजनाथ बैरवा उम्र 19 साल निवासी एकलसिंगा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर द्वारा अपने ट्रेक्टर में टेप व स्पीकर द्वारा तेज आवाज में गाने बजाते हुये आया। जिसको रुकवाकर तेज आवाज में गाने बजाने बाबत लाईसेंस मांगा तो नहीं होना बताया। जिसका कृत्य धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में आना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। टेप व स्पीकर बतौर वजह सबूत जब्त किये जाकर हमराह ले वापसी थाना पर मुकदमा नं0 529/15 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया।

अवैध षराब बेचते चार व्यक्ति गिरफतार
पुलिस थाना श्रीनगर मे स.उ.नि कुलदीप सिह , पिन्टु कुमावत , मनोहर लाल के द्वारा थाना क्षेत्र मे एन एच 79ए पर गुरूनानक हांेटल पर बलविन्दर सिह पुत्र चेचल सिह जाति सिख उम्र 23 साल निवासी डगारिया थाना हिण्डोली जिला बुन्दी को अवैध रूप से 25 पव्वे देषी सादा ष्षराब , 14 पव्वा बेगपाईपर अग्रेजी शराब ,7 पव्वा ओपीसर चवाईस अग्रेजी शराब , 7 पव्वा मेकडाल न. 1, 3 बीयर हैवर्डस 5000 बेचते हंुए गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु.न. 94/2015 धारा 19/54 राज. आबकारी अधि.मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना श्रीनगर मे एन एच 79ए पर मातेष्वरी होटल बाडा श्रीनगर से रतन सिह पुत्र शायर सिह जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी नवाब पुलिस थाना श्रीनगर को अवैध रूप से 25 देषी शादा शराब, 6 ओफीसर चवाईस शराब बेचते हंुए गिरफतार कर थाना हाजा पर मु.न. 95/2015 धारा 19/54 राज. आबकारी अधि.मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सरवाड मे थानाधिकार प्रभुदयाल द्वारा दौराने गस्त पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेषानुसार होटल ढाबे चेक करते हुए सराणा चौराहे पर पहुचा तो मुखबीर ने इतला दी की प्रहलाद नाम का एक व्यक्ति हाईवे पर षोकलिया रोड के किनारे खडा होकर अवैध षराब के पव्वे बैचने की फिराक मे है जिस पर मुताबिक इतला सही पाई गई जिससे मुज्जिम प्रहलाद सिह पुत्र हनुमान सिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी पीपरोली थाना भिनाय जिला अजमेर के कब्जे से 70 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफ्तार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 254/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना केकडी मे पु0नि0 ओमप्रकाष वर्मा हमराही जीप जाप्ता के दौराने ईलाका गस्त एंव जरायम कंट्रोल ग्राम बोगला में एक व्यक्ति प्रेमराज उर्फ पप्पू पुत्र श्री लादूराम गुर्जर निवासी दलवासा थाना देवली जिला टोंक के पास 22 बोतल बीयर मिली। जिस बाबत लाईसेंस व परमिट मांगा तो नहीं होना बताया। उक्त व्यक्ति का यह फेल धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में आना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। 22 बोतल बीयर जरिये फर्द बतौर वजह सबूत जब्त किये जाकर हमराह ले वापसी थाना पर मु0नं0 530/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया।

जेवरात एंव नगदी चोरी होने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना रामगंज मे परिवादिया पुष्पलता गौड पत्नि राजेष गौड जाति ब्राहम्मण उम्र 40 साल निवासी एफ-4 चन्द्रबरदाई नगर अजमेर की रिपोर्ट पर परिवादिया के मकान मे अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर रात्री के समय जेवरात एंव नगदी चोरी कर ले जाने पर थाना हाजा पर मु0न0 221/15 धारा 457,380 भादस मे दर्ज किया गया।

अज्ञात नवजात षीषु मिला
कुमाता की तलाष
पुलिस थाना सरवाड मे पीसीआर अजमेर से जरिये टीपी इतला मिली की गांव सराना मे भंवर के पुराने मकान मे जिन्दा षिषु मिला है, आदि ईतला पर थानाधिकारी ैप् प्रभुदयाल जाप्ता विनोद कुमार, रामनारायण, नौरत, के थाने से रवाना होकर पीएचसी सराना पहुंचा , अज्ञात नवजात षीषु (लडका) उम्र 3-4 घण्टे की बाद प्राथमिक ईलाज जेएलएनएच रेफर करने पर रामनारायण के साथ 104 एम्बुलेन्स से अजमेर रवाना किया गया गांव सराना भांभियो के मोहल्ले मे भंवर घसवा जाट का पुराना खण्डरनुमा मकान हे जिसमे से सुबह 9.30 ए.एम पर बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी ग्रामिणो द्वारा देखने पर कमरे की टाण्ड पर षिषु बच्चा मिला जिसे पीएचसी सराना भर्ती करवाया गया। बच्चा स्वस्थ है। मोके पर सोने पुत्र महावीर जाति जाट उम्र 20 साल निवासी सराना ने रिपोर्ट पेष की जिस पर मुकदमा नं0 255/15 धारा 317 भा.द.सं. मे दर्ज किया गया।

कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन जारी
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे राजस्थान केन्द्रीय विष्वविद्यालय बान्दरसिंदरी में छात्रों द्वारा स्थायी कुलपति की नियुक्ति के संबंध में चल रहे अस्थायी अनषन लगातार जारी रहा। अनषन में कुल करीबन 100-125 छात्र अनषन पर बैठे है। स्थायी कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। आंदोलन के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही।

वकीलो का षान्तिपुर्ण धरना जारी
पुलिस थाना पीसांगन मे उपखण्ड कार्यालय पीसांगन में उपजिला मजिस्ट्रेट पीसांगन के रिक्त पद को भरने के लिए पीसांगन बार एसोषियन के अध्यक्ष रूपचंद चौधरी के नेतृत्व अनिष्चितकालीन धरना षान्तिपुर्ण जारी है एवं तहसीलदार महोदय पीसांगन केा मख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन दिया कि सेामवार से से क्रमिक अषन किया जायेगा पुर्णतया षान्ति है।

मिषन मदमस्त में 159 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना ब्यावर सिटी 8, ब्यावर सदर 6, गेगल 2, गांधीनगर 1, सरवाड 1, श्रीनगर 1, रूपनगढ 3, मांगलियावास 1, मसूदा 1, पीसांगन 1, सिविल लाईन 3, किशनगढ 2, रामगंज 3, मदनगंज 5, कुल 38 व 510 कि कार्यवाही में थाना भिनाय 6, ब्यावर सदर 1,अराई 2, मांगलियावास 1, पीसांगन 4, किशनगढ 2, नसीराबाद सदर 1, कुल,17 60 पुलिस एक्ट मे थाना, रामगंज 1, क्रिष्चयनगंज 5, दरगाह 2, गांधीनगर 6, रूपनगढ 5, सिविल लाईन 8, क्लॉक टावर 1, ब्यावर सिटी 1, कुल 27 , 207 एम वी एक्ट मे थाना आदर्षनगर 1, मसूदा 7, गेगल 7, कुल 15 अन्य एम वी एक्ट चालान मे थाना, बान्दरसिंदरी 3, बोराडा 5, दरगाह 2, क्रिष्चयनगंज 4, गेगल 6, क्लॉक टावर 1, कुल 21

षांति भंग मे 26 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना गांधीनगर 3, अलवरगेट 1, मसूदा 3, सरवाड 2, ब्यावर सदर 2, किशनगढ 6, सिविल लाईन 1, मदनगंज 2, गांधीनगर 1, कुल 20
13 RPGO मे
13 आरपीजीओ की कार्यवाही मे गांधीनगर 3, कुल 3
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 2, कुल 2

4/6 आरएनसी एक्ट
4/6 आर एन सी एक्ट मे थाना पुष्कर 1, केकडी 1, ब्यावर सदर 1, कुल 3
19/54 आबकारी एक्ट
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना श्रीनगर 2, सरवाड 1, केकडी 1, कुल 4

error: Content is protected !!