बिजली चोरी का विशेष सतर्कता अभियान

69 लाख 7 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 21 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 309 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 305 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 69 लाख 7 हजार 380 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 21 सितम्बर को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 59 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 8 लाख 34 हजार 400 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 22 स्थानों पर जांच कर 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 36 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 3 लाख 97 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 49 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 17 लाख 90 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 66 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 27 लाख 85 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 23 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 3 लाख 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि प्रतापगढ़ वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 34 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। बांसवाड़ा वृत्त में 3 स्थानों पर जांच कर 80 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 43 हजार 980 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 19 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 98 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा 15 प्रकरणों का निस्तारण
अजमेर, 21 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 7 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 15 प्रकरणों का निस्तारण कर 2 लाख 73 हजार 742 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 50 हजार 362 रूपए की वसूली की गई जबकि किशनगढ़ में एक प्रकरण का निस्तारण कर 47 हजार 372 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार भीलवाड़ा में 2 प्रकरणों में 31 हजार 482 रूपए, नागौर में एक प्रकरण में 17 हजार 715 रूपए, खेतड़ी में एक प्रकरण में 9 हजार 914 रूपए, रींगस में 2 प्रकरणों में 47 हजार 364 रूपए, डूंगरपुर में एक प्रकरण में 4 हजार 86 रूपए, राजसमंद में एक प्रकरण में 4 हजार 738 रूपए तथा सलूम्बर में 4 प्रकरणों में 60 हजार 709 रूपए की वसूली की गई।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 21 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 22 सितम्बर मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 22 सितम्बर को गोविन्दपुरा, रामगढ़, काबरा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आऊ, श्रीनगर, बड़ली, गोयला, जूनिया एवं सावर के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री जस्सा राम छाबा ने बताया कि मंगलवार 22 सितम्बर को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन ऊँटड़ा पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन नान्द पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन लामाना पर आयोजित होगी।
—000—
उदयपुर वृत: ग्रामीण विद्युत चैपालों में हो रहा है समस्याओं का समाधान
अजमेर, 21 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चैपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चैपालों में चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक 600 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं।
उदयपुर वृत के अधीक्षण अभियंता श्री के. एस. सिसोदिया ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह तक कुल 483 ग्रामीण विद्युत चैपालों का आयोजन किया गया है जिससे गत माह सहित प्राप्त कुल 600 शिकायतों का शत प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि चैपालों के दौरान अगस्त माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 30 शिकायतंे, बिलों में सुधार संबंधी 203 शिकायतें, मीटर संबंधी 301 शिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 48 शिकायतंे तथा 14 अन्य शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका समाधान कर दिया गया हंै।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत के नगर खण्ड प्रथम में 84 चैपालों में 99, नगर खण्ड़ द्वितीय में 84 चैपालों में 234, जिला खण्ड प्रथम में 63 चैपालों में 62, पवस भीण्डर में 63 चैपालों में 104, जिला खण्ड द्वितीय में 84 चैपालों में 44 तथा सलूम्बर (प.व.स.) में 105 चैपालों में 57 शिकायतों का समाधान किया गया है।
—000—
श्री राकेश पाल सिंह ने उप अधीक्षक का पदभार संभाला
अजमेर, 21 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अजमेर जोन के पुलिस उप अधीक्षक (सतर्कता) के पद पर शनिवार को श्री राकेश पाल सिंह ने कार्यभार संभाल लिया। वे गुलाबपुरा से स्थानान्तरित होकर यहाँ आए हैं।

error: Content is protected !!