कानून व शान्ति व्यवस्था हेतु मेला मजिस्ट्रेट तैनात

beawar samacharब्यावर, 22 सितम्बर। तेजा मेला आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम नमित मेहता ने आदेश ज़ारी करके ब्यावर तहसीलदार मदनलाल जीनगर को मेला मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा को सहायक मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह मजिस्ट्रेट मेला क्षेत्रा सहित ब्यावर शहर में पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाए रखते हुए पूर्ण निगरानी के साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखेंगे। आदेशानुसार पुलिस विभाग द्वारा मेला मजिस्ट्रेट एवं सहायक मेला मजिस्ट्रेट को आवश्यकतानुसार समुचित पुलिस जाब्ता उपलब्ध कराते हुए अनुपालना सुनिश्चित करने की हिदायत एसडीएम द्वारा दी गई है।

सैदरिया में श्रद्धालुओं ने झण्डे चढ़ाये एवं लिया मेला का आनन्द
ब्यावर, 22 सितम्बर । भाद्रपद माह की नवमी को सैदरिया स्थित तेजाजी के थान पर श्रद्धालुओं ने नारियल, दूध, चूरमा आदि सामग्री का भोग लगाकर आस्था के प्रतीक झण्डे लगाये। मेला अधिकारी धर्मीचन्द अरोड़ा एवं सहायक मेला अधिकारी बैंकट शर्मा के अनुसार सैदरिया में ग्रामीणअंचल के साथही शहरी क्षेत्रा से मेलार्थी महिला, पुरूषों एवं बच्चों ने विभिन्न स्टालों से जरूरतानुसार आवश्यक सामग्री की खरीददारी की तथा चाट-पकौड़ी सहित अन्य खानपान की सामग्री का सेवन किया। साथही झूले व चकरी आदि में बैठकर झूला झूलने का आनन्द भी लिया। रात्रि को सैदरिया में जागरण आयोजित हुआ। प्रशासन की ओर से मेलार्थियों हेतु शान्ति व सुरक्षा , खान-पान सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के इंतज़ाम किये गए। मंगलवार को मेला संयोजक विनोद खाटवा ने पार्षद हनुमान सिंह चौधरी, सोहन लाल मेघवाल, भगवत सिंह चौहान, मोतीसिंह सांखला, नरपत सिंह रावत, मोहन सिंह चौहान के संग मेला व्यवस्थाएं देखी। सैदरिया मेला दौरान नगर परिषद की ओर से श्रीमती सीता देवी तोषिक के मुख्य आतिथ्य एवं लाड कंवर खटौड़ की अध्यक्षता में झण्डे वालों को नारियल रस्म अदायगी संबंधी कार्यक्रम हुआ।

खेल प्रेमियों नेरूचि एवं उत्साह के साथ देखे मेला में मैच
ब्यावर, 22 सितम्बर। तेजा मेलावसर राठी पवेलियन के समक्ष सुभाष उद्यान ब्यावर में मंगलवार को कबड्डी एवं बॉलीवाल के प्रारम्भिक मैच आयोजित किये जिनमें शहर सहित दूर दराज के ग्रामीण अंचल से आई विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन किया एवं वाहवाही लूटी। सहायक मेलाधिकारी बैंकट शर्मा के अनुसार मेला में प्रथम दिन हुए इन मैचों को देखने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को खेले गए मैचों में विजेता रही टीमों के बीच बुधवार को फाईनल मुकाबला होगा।

तेजा मेला में कबड्डी खेलेंगे पार्षद
तेजा मेला उद्घाटन अवसर पर पार्षद ईश्वर तंवर ने अनाउन्स करते हुए बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन में आंशिक परिवर्तन करते हुए बुधवार को सुभाष उद्यान परिसर में नगर परिषद के ’’ पार्षद दल-अ ’’ एवं ’’ पार्षद दल -ब ’’ के मध्य मुकाबला आयोजित होगा जो बड़ी रोचकता लिये हुए होगा।

आज बुधवार को तेजा मेला रहेगा पूरे परवान पर
ब्यावर, 22 सितम्बर। ब्यावर में आयोजित हो रहा वीर तेजा मेला बुधवार को पूरे परवान पर रहेगा। तेजा मेला में भारी तादाद में श्रद्धालुओं एवं मेलार्थियों द्वारा शिरकत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से विभिन्न पुख्ता इंतजामात किये गए हैं।
एसडीएम नमित मेहता, एएसपी जय यादव एवं सिटी थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह नेगी के अनुसार पुलिस एवं प्रशासन की ओर से तेजा मेला में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ठोस इंतज़ामात किये गए हैं। मेला मजिस्ट्रेट एवं सहायक मेला मजिस्ट्रेट के ज़रिये स्थिति पर पूरी नज़र रखने केलिए विशेष व्यवस्था रखी जारही हैं। मेला मजिस्ट्रेट मदन लाल जीनगर ने बताया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्ति / असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि तेजा मेलावसर पर परिषद आयुक्त मय अपनी टीमों के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं को अंज़ाम दिया जा रहा है। नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, मेला संयोजक विनोद खाटवा एवं परिषद आयुक्त द्वारा नगर के पाषर्द बन्धुओं एवं प्रबुद्ध सेवाभावी नागरिकों से तेजा मेला के इस भव्य आयोजन में सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की गई है।
परिषद आयुक्त श्री वर्मा ने बताया कि इसके साथही वीर तेजा मेला में मेला मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक व थानाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनकी सहयोगी टीमें मेलार्थियों के हितार्थ सचेत एवं सतर्क है। मेला में नियंत्राण कक्ष चौबीसों घण्टे संचालित है। मेला नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नं. 01462-251600 है।
तेजा मेला में बुधवार को होने वाले विभिन्न कार्यक्रम
मेला संयोजक विनोद खाटवा के अनुसार वीर तेजा मेला में 23 सितम्बर को होने वालेे कार्यक्रमों में प्रातः साढे़ 11 बजेे बॉलीबाल / कबड्डी के फाईनल मैच, दोपहर एक बजेे तेजा चौक में झण्डेवालों कोे नारियल की रस्म अदाएगी होगी। मध्याह्न 3 बजेे राठी पवेेलियन पर लोक नृत्य प्रतियोगिता , साढेे़ 3 बजेे ग्रामीण व शहरी महिलाओं के मध्य रस्सा कस्सी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके साथही आज दिनमें पार्षदों के मध्य भी कबड्डी का रोचक मुकाबला होगा। मेला में बुधवार को रात्रि 8 बजेे मयूरी ऑर्केेस्ट्रा ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

error: Content is protected !!