102 स्थानों पर की बिजली चोरी की जांच

24 लाख 88 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 24 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 102 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 24 लाख 88 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 24 सितम्बर को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में एक स्थान पर बिजली चोरी पकड़कर 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 11 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 17 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 21 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 5 लाख 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 13 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि बांसवाड़ा वृत्त में 15 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 13 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 58 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा 20 प्रकरणों का निस्तारण
अजमेर, 24 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि गुरूवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 138 प्रकरण दर्ज कर कुल 20 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 82 हजार 186 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 3 हजार 251 रूपए की वसूली की गई जबकि किशनगढ़ में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 13 हजार 418 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार नागौर में 2 प्रकरणों में 21 हजार 528 रूपए, सीकर में एक प्रकरण में 6 हजार 151 रूपए, रींगस में 2 प्रकरणों में 21 हजार 935, बड़ी सादड़ी मंे 6 प्रकरणों में 32 हजार 942, उदयपुर में 4 प्रकरणों में 62 हजार 773 रूपए तथा सलूम्बर में 2 प्रकरणों में 20 हजार 188 रूपए की वसूली की गई।
—000—
हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान
27 सितम्बर को लगेगा तृतीय शिविर:ः समस्त तैयारियाँ पूर्ण
अजमेर, 24 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान के तहत विभिन्न वृत्तों में अभियान का तृतीय शिविर आगामी 27 सितम्बर को लगेगा शिविरों के आयोजन के लिए समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
अजमेर जिला वृत्त
अजमेर जिला वृत्त के अधीक्षण अभियंता एस. एन. चावला ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर सब डिवीजन कार्यालय ब्यावार-प्रथम एवं द्वितीय, पीपलाज, अमरसिंह का बाडि़या, काबरा, सब डिवीजन कार्यालय किशनगढ़, सब डिवीजन कार्यालय रीको किशनगढ़, खरखेड़ी, सिलोरा, भवानीखेड़ा, बिजयनगर, प्राणहेड़ा, सडारा तथा बोराड़ा में आयोजित होंगे।
अजमेर शहर वृत्त
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता जस्सा राम छाबा ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर नवल भवन मलूसररोड़, हाथी भाटा सामुदायिक भवन, हरिभाऊ सामुदायिक भवन, राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन, सुभाष नगर, सेदरिया, नगरा नानकी भवन, नरवर, गोविन्दगढ़ तथा नागेलाव में आयोजित होंगे।
उदयपुर वृत्त
उदयपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता के.एस. सिसोदिया ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर 33 केवी जीएसएस गुलाब बाग वार्ड संख्या- 10,13,14,15, 33 केवी जीएसएस गुलाब बाग गणेश घाटी, बुवाणा अटल सेवा केन्द्र, सहायक अभियंता कार्यालय सविना तथा सामुदायिक भवन खेमपुरा में आयोजित होंगे।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत्त के ग्रामीण क्षेत्रों में 27 सितम्बर को यह शिविर अटल सेवा केन्द्र बीछड़ी, अटल सेवा केन्द्र इंटाली, अटल सेवा केन्द्र खेमली, सीसारमा अटल सेवा केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र लसाडि़या, अटल सेवा केन्द्र मेनार, अटल सेवा केन्द्र गुड़ली, अटल सेवा केन्द्र कनबई, अटल सेवा केन्द्र भबराना, अटल सेवा केन्द्र खरका, अटल सेवा केन्द्र सेमारी, अटल सेवा केन्द्र भाटीया, अटल सेवा केन्द्र लूसिंह, अटल सेवा केन्द्र पानेर, अटल सेवा केन्द्र मामेर तथा अटल सेवा केन्द्र फलासिया में आयोजित होंगे।
सीकर वृत्त
सीकर वृत्त के अधीक्षण अभियंता ए.के. गुप्ता ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर जीन माता जी, पचर, खाटू, फतहपुर, मरदातू, डूडवा, बतरनाउ, नेछवा, रामगढ़, भाड़वाडी, दूधवालों का बास, मंडी, गणेश्वर, हासमपुरा, झारली, अजीतगढ़, अटल सेवा केन्द्र पलेसरा, मेहरोली, हसपुर, एस.के. अस्पताल सीकर, नेहरू पार्क सीकर, राधाकिशन पुरा सीकर, लोसल (ग्रामीण), सरवाड़ी, पीपराली, नानी तथा भाधाधर में आयोजित होंगे।
बांसवाड़ा वृत्त
बांसवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता एम. एल. मीणा ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर इन्द्रा काॅलोनी जीएसएस, बढ़गांव, बदरेल, गनोड़, परतापुर जीएसएस, जुलाना जीएसएस, शेरगढ़, नाहरपुरा एवं डूंगरा में आयोजित होंगे।
झुंझुनूं वृत्त
झुंझुनूं वृत्त के अधीक्षण अभियंता डी. एन. जांगिड़ ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर मनोता जाटां, लोयल, पिलानी, झेरली, गुमानसर, खेड़ला, खुडानिया, पिलोद, भावाथरी, जाखोड़, कुलोथ कलां, यूरिका, मोहनपुरा, सरी, नरी, नारहर, बादनगढ़, दातरवाला, शाॅपुरा, नवलगढ़ सिटी, गणेशपुरा, रामदेवरा, वार्ड संख्या 1 से 18, पोंख, गुरा, चांवारा, किशोरपुरा, काकराना, मेनपुरा, नेवारी, खो, मुकुंदगढ़ नगर पालिका क्षेत्रा, केशरू, गोरियावारा खुर्द, बधुरवास, चेरी अजीतगढ़, चुरी चतरपुरा, उदयपुरवाटी, नांगल, इन्द्रपुरा, पोसाना, बागोरा, परसरामपुरा, पुजारी की ढाणी, गोठरा, बखतवारपुरा, लाम्बा गोठरा, नूनिया गोठरा, ब्रिजलाल, खुढाना, अलिपुर, धानधुरी, हरिपुरा, रामपुरा, लाडूसर, लूना, अबूसर, भीमसर, सरियासर कलां, नयासर, छावसरी, बाजवा, गुमाना का बास, छाउ, बुहाना, झांझा, खंडेवा, बदबार, सुलताना अहीरन, सांवलोढ़, कालाखेरी, ढाणी बालोथ, सोहाली, सेफ्रागुवार, हार्दिया, काकरिया, कालोटा माधवगढ़, बासावाटा खुर्द, पुहानिया, मोई, गढ़ाखेड़ा, शाहपुर, मेईनाना, शिमला, मांदडी, रानवा, धोलवा, ठाठवाड़ी, तीबा, गोरीर, सीगरा, वाहीदपुरा, कुहारू, मेहरादासी, बिसाउ नगर पलिका क्षेत्रा, सभी वार्ड और महासर, झुुंझुनूं वार्ड संख्या-9,15,18,19,20,23,26,27,28,29,30,31एवं 33 में आयोजित होंगे।
चित्तौड़गढ़ वृत्त
चित्तौड़गढ़ वृत्त के अधीक्षण अभियंता डी. पी. दुबे ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर चन्देरिया, घोसुण्डा, नगरी, सेनहवा, सुदडी, नंदबई, बोराव, हथियाना, रूद, जाश्मा, जालिया, बिनौता, बान्सी, चिकारड़ा, कनेरा एवं भादसोड़ा में आयोजित होंगे।
राजसमंद वृत्त
राजसमंद वृत्त के अधीक्षण अभियंता एन. एस. सहवाल ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर महासतीयों की मादरी, कुरज, पसूण्द, सेलागुढा, दोलपुरा, अजीतगढ़, चारभुजा, बामनहेड़ा, सलोदा एवं नेगडिया में आयोजित होंगे।
डूंगरपुर वृत्त
डूंगरपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता वी.के. पांचाल ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर अटल सेवा केन्द्र झोतरी, अटल सेवा केन्द्र आन्तरी, अटल सेवा केन्द्र करौली, 33 केवी जीएसएस देवगांव, अटल सेवा केन्द्र नांदली, अटल सेवा केन्द्र सरोड़ा, अटल सेवा केन्द्र ओबरी, अटल सेवा केन्द्र साबला एवं अटल सेवा केन्द्र चेखली में आयोजित होंगे।
प्रतापगढ़ वृत्त
प्रतापगढ़ वृत्त के अधीक्षण अभियंता आर. एस. चैहान ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर कुलथाना, पीपलखुट, दलोट, बारावदा, सियाखेड़ी, चान्दोली एवं पारसोला मेंआयोजित होंगे।
नागौर वृत्त
नागौर वृत्त के अधीक्षण अभियंता एम. बी. पालीवाल ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर गुडा भगवानदास, खजवाना, टाॅकला, नेतडि़या, लाम्बा-जाटान, बुटाटी, थांवला, बुडसू, गुल्लर, रोहिण्डी, नारायणपुरा जी एस एस, नावां, कुकनवाली, दौलतपुरा, झाड़ेली एवं धनकोली में आयोजित होंगे।
भीलवाड़ा वृत्त
भीलवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि 27 सितम्बर को यह शिविर पंचवटी, आजाद नगर, आर.सी. व्यास काॅलोनी, गंगापुर, नाहरी, तिलस्वां, बरलियावास, माण्डलगढ़, सुवाणा, कारोई, रूपाहेली खुर्द, टोकरवाड़, पंडेर, रावत खेड़ा, ढीकोला, दौलतगढ़, मोटरास, ज्ञानगढ़ एवं भगवानपुरा में आयोजित होंगे।
—000—
डिस्काॅम कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा
अजमेेर, 24 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त कर्मियों को एक जुलाई, 2015 से 6 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किश्त स्वीकृत की गई है। निगम कर्मियों को जुलाई, 2015 से 113 प्रतिशत के स्थान पर 119 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
निगम के मुख्य लेखाधिकारी (राजस्व) श्री एम.के. जैन ने बताया कि यह महंगाई भत्ता निगम कर्मियों को उनके मूल वेतन पर मिलेगा, जिसमें रनिंग पे बेण्ड व ग्रेड पे शामिल है। निगम कर्मियों को बढ़ा हुआ 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता सितम्बर, 2015 के वेतन में लगाया जायेगा। जबकि जुलाई से अगस्त माह की एरियर राशि दो समान किश्तों में सितम्बर व अक्टूबर, 2015 के वेतन के साथ देय होगी, जो अक्टूबर एवं नवम्बर, 2015 माह में मिलेगी।

error: Content is protected !!