मक्का हादसे पर दरगाह दीवान ने व्यक्त की संवेदना

deevanमृतक हाजियो के लिए व्यक्त की संवेदना और सभी मृतको को दिया जाए मुहावजा
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान जैनुवल आबेदीन ने मक्का हादसे पर भारी संवेदना व्यक्त की इस घटना का शिकार हुए हाजियो और उनके परिवार को अल्लाह ताला हिम्मत दे !
मक्का में हादसे का मुख्य कारण यह रहता है जब व्यक्ति हज के दौरान अरकान से जब हाजी लौटता है तो उसे मुजलफा के लिए एक रात के लिए रुकना पड़ता है और वहाँ जो तीन शैतान है उनको कंकरी मारने के लिये हाजियो में होड़ रहती है और हज पर गए हर हाजी की तमन्ना होती है की पहली कंकरी शैतान को वही मारे इसी कारण पहले मारने की होड़ में भगदड़ मचती है क्योंकि हज के दौरान हाजियो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है
मक्का हादसे में भारत के लोग भी है शामिल जिसके लिए सरकार को हेल्पलाइन शुरू कर देनी चाहिए जिससे भारत का हाजी वहां हो तो हेल्पलाइन के जरिये अपने परिवार को अपनी खुशलक्षेभ् दे सके और परिवार वाले भी पता कर सके की क्या स्तिथि है और जो हमारा हज के लिए दल गया है वह भी सरकार को सुचना दे की भारतीय हाजियो की क्या स्तिथि है
किशोर सिंह सोलंकी

error: Content is protected !!