धरती का सीन चीर मालामाल होते माफिया

imagesप्रचुर खनिज सम्पदा से मालामाल अजमेर मेरवाड़ा कि पर्वतमाला का सीना अवैध खनन के दंश से चाक हो रहा हैं! खनिज पत्थर पारस बन गए हैं ओर पारस से सोना कमाने के कारोबार ने धरती की कोख गहराई तक छील दी हैं रोक के सरकारी प्रयासों से बेपरवाह राजनितिक सरपरस्ती ओर सरकारी मशीनरी कि साठगांठ खुद अवैध खननकर्ताओ के हाथ मे ओजार थमा रही हैं यह पर्वत शुखला वन एव प्रयार्वरण मत्रालय कि ओर से सरक्षित घोषित हैं
देश के साठ फिसदी फैलसपार का उत्पादन करने वाले अजमेर जिले के सभी उपखंडों मे अवैध खननकर्ताओ ने जगह जगह अरावली को जख्म दिए खासतौर पर सरवाड उपखंड खनन माफीयो के लिए स्वग बना हुआ हैं क्षेत्र मे सबसे अधिक अवेध खनन फैलसपार व कर्वाटज का हो रहा हैं ईसके अलावा गारनेट लाईम स्टोन व अन्य खनिजों का भी खनन हो रहा हैं अवैध खनन के सहारे ही जिले के सात कस्बों मे करीब सात सो ग्राईडिग यूनिट काम कर रही हैं ऐसा बताया जा रहा हैं कि रोजाना करीब आठ हजार टन फैलसपार ओर कर्वाटज ईन यूनिटों कि खूराक हैं एक यूनिट प्रतिदिन 15 टन माल कि ग्राईडिग करती हैं चोकाने वाली बात यह हैं कि सतर फिसदी फैक्ट्रीया अवैध खनन के सहारे जिदां हैं यदि ईनके परचेज व डिस्पेज रजिस्टरो की बारीकी से जाच कि जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी
बोराडा क्षैत्र मे सरकारी नियमो के अनुसार आवटंन तो कुछ खानो का हैं लेकिन राजनैतिक सरपरस्ती के चलते सैकडो अवैध खाने चल रही हैं
अवैध खनन का क्षेत्र मे एकतरफा राज हैं पुलिस व खनिज विभाग कि टीमे तो ईन गावौ मे घूस तक नही सकती गत दिनो अजमेर से एक स्पेशल टीम अवैध खननकर्मियों कि धरपकड़ के लिए अवैध खानो पर पहुच गई जिसको अवैध खननकर्मियों ने दोडा दोडा कर पीटा ओर हाथ पैर तोड दिए गाड़ियों मे तोडफोड़ करते हूए जमकर पथराव किया अवैध खननकर्मियों ने सभी कर्मचारियों को बधक बना लिया बोराडा थानाप्रभारी मानवेन्द्र सिह ने गत दिनो पूर्व सरपच के खिलाफ मूकदमा दर्ज कर लिया जिससे आक्रोशित सरपंच ने थानाप्रभारी पर ही हमला बोल दिया ओर घर पर पथराव करते हुए गाड़ियों मे जमकर तोडफोड़ की ईस दोरान थानाप्रभारी को मोके से भागकर जान बचानी पडी अगर थानाप्रभारी पूर्व सरपंच समथर्कों के हाथ लग जाते तो जान से मार देते क्षेत्र मे खादी महफूज नही हैं ईस कारण कोई अधिकारी यहा रहना ही नही चाहता अवैध खननकर्मियों ने पुलिस व खनिज विभाग मे गहरा खोफ पैदा कर रखा हैं ईस कारण अवैध खनन को लेकर खनन विभाग पुलिस ओर राजस्व विभाग आपस मे मिलकर मोज उडा लेते हैं लेकिन खनिज माफिया कई बार आपस मे भिड जाते हैं उनके बिच हत्या से लेकर हवाई फायर होना आम बात हैं क्षेत्र के बघेरा ग्राम पचायत के यूवा सरपंच प्रदीप तिवाड़ी कि हत्या खनन माफीयाओ कि गेगवार कि मिसाल हैं काले कारोबार मे हर चिज बिकती हैं फिर चाहे वह रवन्ना जेसा सादा कागज ही कयो ना हो ज्ञात रहे राजस्थान सरकार के आईएस आईपीएस आरएस ओर पूर्व मत्री विधायक ओर प्रभावशाली लोगों कि यहा खाने ओर पत्थर पिसने कि फैक्ट्रीया हैं अगर सही तरिके से यहा जाच कि जाए तो यहा भी बडा खुलासा हो सकता हैं कयोंकि नियमो को ताक मे रखकर खदानों का आवटंन किया हुआ हैं जिससे धरती का धन दोनो हाथो से लुटा जा रहा हैं जिससे भविष्य मे सरकार कि आय के स्त्रोत खत्म हो रहे हैं ऐसा नही हैं कि यह खनन माफिया केवल अपनी जेब भर रहे हैं अवैध खनन मे खलल नही पडे ईसके लिए सबधित विभागो का पेट भी भर दिया जाता हैं ईसमे सबसे बडा हिस्सा खनन विभाग को मिल रहा है
बालमुकुन्द वैष्णव
सपादक
रामकन्या हिन्दी पाक्षिक पत्रिका

error: Content is protected !!